Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
आज गढ़वाल सांसद श्री Anil Baluni, नैनीताल सांसद श्री Ajay Bhatt और टिहरी सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह जी के साथ माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से भेंट कर उत्तराखंडी भाई-बहनों के साथ हुए LUCC फ्रॉड मामले में कठोर कार्रवाई की उनसे विशेष मांग की।
हमने आग्रह किया कि प्रोमोटर्स को इंटरपोल की मदद से भारत लाकर न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाए, ताकि पहाड़ के हमारे पीड़ित भाई-बहनों की लूटी गई जमा-पूंजी उन्हें वापस मिल सके।
आदरणीय गृह मंत्री जी ने भरोसा दिलाया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। यह न्याय और जनविश्वास की रक्षा की लड़ाई है।