4 w - çevirmek

सोनम रघुवंशी…….स्पेशल
हम कल तक कुछ और सोच रहे थे , जिनको कुछ नहीं मालूम हमारी कल की पोस्ट देखें
1. क्यो किसी के घर का चिराग बुझाने के लिए शादी करती हो ?
सोनम रघुवंशी जब अपने हनीमून पर गई तब अपने सारे गहने अपने साथ लेकर गई और अपने घर वालों को यह कहीं की वहां वह फोटो शूट करवाएगी
उससे ही किसी का भी माथा ठनक जाएगा कि कोई भी महिला हनीमून मनाने अपने सारे के सारे गहने लेकर नहीं जाएगी
उसके अलावा सोनम रघुवंशी के अपने बैंक अकाउंट में 9 लाख रुपये निकाले थे
2. मुझे शुरू से यह मामला एकदम संदिग्ध लगता था खासकर जब उसके पति की डेड बॉडी मिल गई तब तो यह मामला और संदिग्ध था
3. अब सोनम रघुवंशी को गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है मेघालय पुलिस का कहना है कि सोनम रघुवंशी अपने पति के हत् या में शामिल थी और उसने ही अपने पति के ह त्या की सुपारी दी थी
4. और इस मामले में सबसे बड़ा लीड यह मिला कि जब एक होटल वाला और कुछ टूर गाइड नाम मेघालय पुलिस को बताया की अंतिम बार सोनम रघुवंशी से मिलने जो व्यक्ति आए थे वह हिंदी में बात कर रहे थे तभी से मेघालय पुलिस का माथा ठनका गया
मेघालय पुलिस ने इस मामले में बहुत अच्छी जांच किया है
5. वह क्यों किसी के घर के चिराग को बर्बाद करती है?? क्यों है जिंदगी भर पति हंता का कलंक लेकर या तो जेल में रहती है या समाज में रहती है ?
वह साफ मना कर दे कम से कम उसके माथे पर पति के हत्यारी का कलंक तो नहीं लगेगा
लेकिन आप यह सोचिए कि यह कितनी शातिर थी जिस खाई में उसके पति का शव मिला वहां अपना जैकेट फेंक दी थी ताकि यह पता चले कि सोनम के भी यही हत्या हुई है और बाद में इस मामले में बांग्लादेश पुलिस भी जांच में जुड़ गई थी

image
4 w - çevirmek

मज़ाक का वक्त नहीं है !
भाई फोन उठाओ "सोनम रघुवंशी" का !!

image
4 w - çevirmek

सबसे बड़े "ज्ञानी" भी!
सबसे बड़े "हिंदू" भी!
सबसे बड़े "देशभक्त" भी!

मैं तो हर दिन धन्य हो जाता हु ऐसे ज्ञानियों से मिलके और उनकी बाते सुनके !!😂

image
4 w - çevirmek

यहां जान बचानी मुश्किल है!
कोई ड्रम में मिल रहा है , किसी को जहर खिला दिया जा रहा है !

और "सोनम रघुवंशी" जैसी नारियां सुपारी देके मरवा दे रही है !!

अब हिंदुस्तान के मर्द को नारी से जान मचानी है टकराना नहीं है !!!

image
4 w - çevirmek

इनकी इतिहास पर पकड़ मजबूत है !
और करेंट अफेयर्स में कमजोर है !!😂

image

image
4 w - çevirmek

..

image
4 w - çevirmek

राजा रघुवंशी मामले में और भी राज़ खुलने लगे हैं।

जब विशाल ने राजा रघुवंशी के ऊपर पीछे से बार किया तो सोनम ने चिल्लाकर कहा कि

'मार डालो इसे'

दरअसल सोनम का प्रेमी राज कुशवाह मेघालय नहीं गया था उसने अपने तीन साथियों को भेजा था जिससे कि कोई शक न करे,

होम स्टे से सुबह जल्दी निकलने का प्लान सोनम ने ही इस वारदात को अंजाम देने के लिए बनाया था।

जानकारी: दैनिक भास्कर से

image
4 w - çevirmek

राजा रघुवंशी मामले में और भी राज़ खुलने लगे हैं।

जब विशाल ने राजा रघुवंशी के ऊपर पीछे से बार किया तो सोनम ने चिल्लाकर कहा कि

'मार डालो इसे'

दरअसल सोनम का प्रेमी राज कुशवाह मेघालय नहीं गया था उसने अपने तीन साथियों को भेजा था जिससे कि कोई शक न करे,

होम स्टे से सुबह जल्दी निकलने का प्लान सोनम ने ही इस वारदात को अंजाम देने के लिए बनाया था।

जानकारी: दैनिक भास्कर से

image
4 w - çevirmek

राजा रघुवंशी मामले में और भी राज़ खुलने लगे हैं।

जब विशाल ने राजा रघुवंशी के ऊपर पीछे से बार किया तो सोनम ने चिल्लाकर कहा कि

'मार डालो इसे'

दरअसल सोनम का प्रेमी राज कुशवाह मेघालय नहीं गया था उसने अपने तीन साथियों को भेजा था जिससे कि कोई शक न करे,

होम स्टे से सुबह जल्दी निकलने का प्लान सोनम ने ही इस वारदात को अंजाम देने के लिए बनाया था।

जानकारी: दैनिक भास्कर से

imageimage