Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
न्यू ईयर पार्टी का SIDE EFFECT !
#liveaction #viralvideo #gurgaoncity #gurgaonreporter #गुड़गांव #gurugram
इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से एक 5 महीने के बच्चे अव्यान की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे की मां ने गाढ़े दूध को पतला करने के लिए उसमें नल का पानी मिलाया था, जो बच्चे के लिए जानलेवा साबित हुआ।
मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने इस जल त्रासदी में अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि 1100 से अधिक लोग बीमार बताए जा रहे हैं। वहीं, स्थानीय लोगों का दावा है कि मृतकों की संख्या 9 तक पहुंच गई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि लीकेज के कारण नाले का गंदा पानी पीने की पाइपलाइन में मिल गया था, जिससे यह संक्रमण फैला
31 अक्तूबर, 1817 को रात 8 बजे ईस्ट इंडिया कंपनी के कप्तान फ्रांसिस स्टोंटो ने नेतृत्व में 500 सैनिकों, 300 घुड़सवारों, 2 बंदूकों और 24 तोपों के साथ एक सैनिक दस्ता पूना से रवाना हुआ। रातभर चलने के बाद अगले दिन सुबह 10 बजे यह छोटी टुकड़ी भीमा नदी के किनारे पहुंची तो सामने पेशवा बाजीराव के नेतृत्व में 20,000 मराठा सेना खड़ी थी। इस विशालकाय सेना का उद्देश्य पूना को फिर से स्वतंत्र करवाना था लेकिन कम्पनी के उस दस्ते ने उन्हें मार्ग में ही रोक लिया।
कप्तान स्टोंटो की सेना में ब्रिटिश अधिकारियों के अलावा स्थानीय मुसलमान और दक्कन एवं कोंकण के हिन्दू महार सम्मिलित थे। दोनों ओर के विश्लेषण में पेशवा की तैयारी अधिक कुशल और आक्रामक थी। जिसे देखकर कप्तान स्टोंटो ने नदी को पार कर सामने से आक्रमण करने की बजाए पीछे ही रहने का निर्णय किया। अपनी सुरक्षा के लिए उसने नदी के उत्तरी छोर पर बसे एक छोटे से गाँव कोरेगांव को बंधक बनाकर वहां अपनी चौकी बना ली।
दुनिया के सबसे अमीर अरबपति एलन मस्क ने एक ऐसा बयान दिया है,
जिसने टेक्नोलॉजी और आध्यात्म—दोनों दुनिया को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
एलन मस्क ने कहा कि
“कोई सुप्रीम क्रिएटर ज़रूर मौजूद है,
जो इस पूरी दुनिया को चला रहा है।”
यह बयान उस शख़्स का है
जो रॉकेट्स, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस और
भविष्य की टेक्नोलॉजी की बात करता है।
सोशल मीडिया पर यह बात वायरल होते ही
लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं।
कुछ बोले—
“विज्ञान की ऊँचाई पर पहुँचकर
आख़िरकार सच दिख ही जाता है।”
तो कुछ ने इसे
मस्क की निजी सोच बताया।
एक बात साफ़ है—
जब दुनिया का सबसे बड़ा टेक माइंड
किसी सुप्रीम पावर की बात करता है,
तो बहस सिर्फ़ धर्म की नहीं रहती,
इंसान और ब्रह्मांड के रिश्ते तक पहुँच जाती है।
दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने एक बार फिर
अमीरी की सारी परिभाषाएं बदल दी हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क ने सिर्फ 24 घंटे में करीब ₹14.15 लाख करोड़ की कमाई कर ली।
हैरानी की बात यह है कि यह रकम
भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की
लगभग ₹9.5 लाख करोड़ की कुल संपत्ति से भी ज्यादा बताई जा रही है।
जैसे ही यह आंकड़ा सामने आया,
सोशल मीडिया पर एक ही चर्चा शुरू हो गई—
“इतनी कमाई एक दिन में भी होती है?” 😲💰