image

image

image

image

image

image

image

image
4 ث - ترجم

सोनम रघुवंशी…….स्पेशल
हम कल तक कुछ और सोच रहे थे , जिनको कुछ नहीं मालूम हमारी कल की पोस्ट देखें
1. क्यो किसी के घर का चिराग बुझाने के लिए शादी करती हो ?
सोनम रघुवंशी जब अपने हनीमून पर गई तब अपने सारे गहने अपने साथ लेकर गई और अपने घर वालों को यह कहीं की वहां वह फोटो शूट करवाएगी
उससे ही किसी का भी माथा ठनक जाएगा कि कोई भी महिला हनीमून मनाने अपने सारे के सारे गहने लेकर नहीं जाएगी
उसके अलावा सोनम रघुवंशी के अपने बैंक अकाउंट में 9 लाख रुपये निकाले थे
2. मुझे शुरू से यह मामला एकदम संदिग्ध लगता था खासकर जब उसके पति की डेड बॉडी मिल गई तब तो यह मामला और संदिग्ध था
3. अब सोनम रघुवंशी को गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है मेघालय पुलिस का कहना है कि सोनम रघुवंशी अपने पति के हत् या में शामिल थी और उसने ही अपने पति के ह त्या की सुपारी दी थी
4. और इस मामले में सबसे बड़ा लीड यह मिला कि जब एक होटल वाला और कुछ टूर गाइड नाम मेघालय पुलिस को बताया की अंतिम बार सोनम रघुवंशी से मिलने जो व्यक्ति आए थे वह हिंदी में बात कर रहे थे तभी से मेघालय पुलिस का माथा ठनका गया
मेघालय पुलिस ने इस मामले में बहुत अच्छी जांच किया है
5. वह क्यों किसी के घर के चिराग को बर्बाद करती है?? क्यों है जिंदगी भर पति हंता का कलंक लेकर या तो जेल में रहती है या समाज में रहती है ?
वह साफ मना कर दे कम से कम उसके माथे पर पति के हत्यारी का कलंक तो नहीं लगेगा
लेकिन आप यह सोचिए कि यह कितनी शातिर थी जिस खाई में उसके पति का शव मिला वहां अपना जैकेट फेंक दी थी ताकि यह पता चले कि सोनम के भी यही हत्या हुई है और बाद में इस मामले में बांग्लादेश पुलिस भी जांच में जुड़ गई थी

image
4 ث - ترجم

मज़ाक का वक्त नहीं है !
भाई फोन उठाओ "सोनम रघुवंशी" का !!

image