Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
दहेज उत्पीड़न के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, बताया पति और उसके परिवार पर कब बनेगा केस
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दहेज उत्पीड़न के मामलों में सावधानी बरतने की जरूरतों पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में निर्दोष परिवार के सदस्यों को अनावश्यक भागीदार बनाना आम हो गया है. जस्टिस बीवी नागरत्ना और एन कोटिस्वर सिंह की बेंच ने कहा कि अगर बिना विशेष आरोप के केस में पारिवारिक सदस्यों का नाम जोड़ा जाता है तो इसपर तत्काल रोक लगाया जाना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट बेंच ने कहा कि यह आम बात हो गई है कि शादी में विवादों के चलते पति के पूरे परिवार को मामले में शामिल कर दिया जाता है. बिना किसी ठोस सबूत और और विशेष आरोपों को मामले में कार्रवाई का आधार नहीं माना जा सकता है.
पूरी ख़बर
बेंगलुरू के रहने वाले अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली है। मौत से पहले अतुल ने एक घंटे का वीडियो बनाया, जिसमें उसने जूडिशरी सिस्टम पर सवाल उठाए और अपनी पत्नी और जज को आत्महत्या का जिम्मेदार बताया है। अतुल के खिलाफ उसकी पत्नी ने दो साल में 9 फेक केस दाखिल किए थे।
#breakingnews #sneakernews #breaking #break
#india #today #daily #indianews #indianews #todaynews #dailynews
#indiapost #todaypost #dailypost #news #global #world #globalnews #worldnews #globalpost #worldpost #indian… See more
गुरसौरभ सिंह, जो हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं, ने एक ऐसी किट बनाई है जिससे केवल 20 मिनट में किसी भी साइकिल को इलेक्ट्रिक वाहन में बदला जा सकता है। इस किट का नाम DVECK है और इसे बिना किसी कटिंग या मोल्डिंग के आसानी से साइकिल पर फिट किया जा सकता है। इस किट से साइकिल की स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा, वजन क्षमता 170 किलोग्राम और रेंज 40 किलोमीटर तक हो जाती है। इसके अलावा, यह किट पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है और पेट्रोल की जगह इस्तेमाल की जा सकती है।
#electriccycle #innovation #evkit #sustainabletransport
पिता ने बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी. 14 वर्ष की उम्र में मनु ने पिस्टल थामी और फिर उसी से इतिहास रचना शुरू कर दिया. राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने 16 साल की उम्र में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक अपने नाम कर बाप के त्याग को जाया नहीं जाने दिया. मनु भाकर का जन्म 18 फरवरी, 2002 को हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव में हुआ था. इनके पिता मरीन इंजीनियर और मां स्कूल में प्रिंसिपल हैं. भाकर बचपन में स्केटिंग, मुक्केबाजी, एथलेटिक्स और जूडो कराटे भी खेलती थीं.
पेरिस ओलंपिक मे मेडल जीतने वाली मनु ने कहा कि श्रीमद्भगवत गीता तो बचपन से जानती थी, लेकिन पिछले दो तीन साल से ज्यादा जुड़ाव रहा. पढ़ना भी अभी शुरू किया. मेरे कोच, मम्मी और मेरे आध्यात्मिक गुरु मुझे रोजाना एक-दो श्लोक सिखाते हैं.
#बधाई पौड़ी जिले के जनता इंटर कॉलेज देवराजखाल पोखड़ा की एक और उपलब्धि कक्षा 12 की छात्रा तमन्ना बंदूनी (ग्राम पाली) का चयन अंदर-19 बालिका हैंडबॉल नेशनल के लिए चयन हुआ है जो 11दिसंबर से 17 दिसंबर तक पंजाब लुधियाना में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी।