Entdecken BeiträgeEntdecken Sie fesselnde Inhalte und vielfältige Perspektiven auf unserer Discover-Seite. Entdecken Sie neue Ideen und führen Sie bedeutungsvolle Gespräche
राजस्थान के 28 शहरों में कल होगा #ब्लैकआउट, cyren बजेंगे
@Natansh_Patel
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद राजस्थान के 28 शहरों में भी युद्ध के हालात में बचने के लिए कल (7 मई) मॉक ड्रिल होगी। तीन कैटेगरी में बांटे गए शहरों में कोटा और रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) को सबसे संवेदनशील शहरों वाली कैटेगरी में रखा गया है। वहीं, जयपुर सहित 18 जिलों को कम संवेदनशील वाली दूसरी कैटेगरी में रखा गया है
#mockdrill #mockdrill2025
हवाई हमले वाले सायरन लगवाएं...
पाकिस्तान से तनाव के बीच केंद्र ने राज्यों को दिए निर्देश।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सिविल डिफेंस को लेकर मॉक ड्रिल का ऐलान किया है।
मॉक ड्रिल के दौरान क्या-क्या होगा?
1. सबसे पहले, एयर रेड वार्निंग सायरन को चालू किया जाएगा, इसका मतलब है कि हमले की चेतावनी देने वाले सायरन को बजाया जाएगा।
2. नागरिकों और छात्रों को सिविल डिफेंस के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा, उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी कि हमले की स्थिति में खुद को कैसे बचाएं।
3. क्रैश ब्लैक आउट के उपाय किए जाएंगे, इसका मतलब है कि हमले के दौरान रोशनी बंद करने यानी क्रैश ब्लैक आउट की व्यवस्था की जाएगी।
4. महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को जल्दी से छिपाने की व्यवस्था की जाएगी, प्लांट्स और जरूरी जगहों को दुश्मनों से बचाने के लिए उन्हें कैसे जल्द से जल्द छिपाया जाए ये बताया जाएगा।
5. निकासी योजना यानी एवेकुएशन प्लान क्या होगा, इससे लोगों को अपडेट किया जाएगा, इसके साथ ही उसका अभ्यास भी किया जाएगा।
एवेकुएशन प्लान का मतलब है कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की योजना।
इसका मतलब है कि युद्ध की स्थिति में कैसे आम लोगों को सुरक्षित जगह ले जाएं इसकी तैयारी की जाएगी।
भारतीय सनातन परंपरा को एकसूत्र में पिरोने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले परम पूज्य जगद्गुरु आदि शंकराचार्य जी की जयंती की अनंत शुभकामनाएँ।
बाल्यावस्था से ही विद्वता और जिज्ञासा के धनी आदि शंकराचार्य जी ने अद्वैत वेदांत का दर्शन देकर भारतीय ज्ञान परंपरा को और भी समृद्ध बनाया। अल्पायु में ही देश के चारों कोनों में चार मठों की स्थापना करने वाले जगद्गुरु की दैदीप्यमान जीवनगाथा सभी के लिए प्रेरणीय है। भारतीय संस्कृति के अद्वितीय प्रहरी, आध्यात्मिक एकता के संवाहक जगद्गुरु स्वसंस्कृति की रक्षा के पथ पर अनंतकाल तक दिशा दिखाते रहेंगे।