إستكشف المشاركات استكشف المحتوى الجذاب ووجهات النظر المتنوعة على صفحة Discover الخاصة بنا. اكتشف أفكارًا جديدة وشارك في محادثات هادفة
7 मई को बजेंगे जंग वाले सायरन
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहलगाम हमले और पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 7 मई को 'मॉक ड्रिल' आयोजित करने का निर्देश दिया है. इस मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन, नागरिकों को हमले की स्थिति में सुरक्षा उपायों का प्रशिक्षण देना, और बंकरों व खाइयों की सफाई जैसे अभ्यास किए जाएंगे. युद्ध सायरन एक विशेष प्रकार का वॉर्निंग सिस्टम होता है, जिसकी आवाज तेज और कंपनयुक्त होती है, जिससे यह सामान्य हॉर्न या एंबुलेंस की आवाज से अलग पहचाना जा सकता है.
#mockdrill | #sirens | #pakistan | #india | #pahalgamterroristattack | #pahalgamattack
ढाई मोर्चा लग गया अपने काम पर ।😡😡
ये महज संयोग तो नही हो सकता
की भारत पाकिस्तान युध्द को देखते हुए 7 मार्च को गृह मंत्रालय ने पूरे मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है।
उसी 7 तारीख को तथाकथित किसान मोर्चा रेल रोको आंदोलन की धमकी दे रहा है
गद्दार सिर्फ सीमा पर ही नही
हमारे आसपास भी छिपे है
उन्हें समय रहते पहचानना बहुत जरूरी है।
गृह मंत्रालय की #mockdrill के आदेश के बाद लगता है "India and Pakistan" के बीच अब कुछ होने वाला है!
इस बार हो "आर पार" , पहलगाम का बदला तभी पूरा होगा!
#indiapakistanwar #indiapakistantensions
गृह मंत्रालय की #mockdrill के आदेश के बाद लगता है "India and Pakistan" के बीच अब कुछ होने वाला है!
इस बार हो "आर पार" , पहलगाम का बदला तभी पूरा होगा!
#indiapakistanwar
अब कुछ बड़ा होगा 14 दिन हो गया,48। घंटे में पाकिस्तान को सबक सिखाया जाएगा,
गृह मंत्रालय #apolloinelectroniccity
#mockdrills #brahmos #indiapakistanwar
#pakistanbehindpahalgam
राजस्थान के 28 शहरों में कल होगा #ब्लैकआउट, cyren बजेंगे
@Natansh_Patel
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद राजस्थान के 28 शहरों में भी युद्ध के हालात में बचने के लिए कल (7 मई) मॉक ड्रिल होगी। तीन कैटेगरी में बांटे गए शहरों में कोटा और रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) को सबसे संवेदनशील शहरों वाली कैटेगरी में रखा गया है। वहीं, जयपुर सहित 18 जिलों को कम संवेदनशील वाली दूसरी कैटेगरी में रखा गया है
#mockdrill #mockdrill2025