Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
नीलांचल निवासाय नित्याय परमात्मने। बलभद्र सुभद्राभ्याम् जगन्नाथाय ते नमः।
आज ओडिशा के पुरी में स्थित परम पावन दिव्य भगवान श्री जगन्नाथ मन्दिर में मेरे प्रिय अनुज श्री Abhijeet Singh Sanga जी (विधायक) के साथ दर्शन - पूजन करने का परम सौभाग्य प्राप्त करते हुए कल यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री MYogiAdityanath जी की उपस्थिति में संपन्न हुए ऐतिहासिक व भव्य बिठूर महोत्सव के लिए प्रभु का बारम्बार धन्यवाद प्रकट किया एवं बिठूर समेत कानपुर नगर परिवारजनों के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।
"जय जगन्नाथ महाप्रभु"
#jaijagannath #puri #orisa #bithoor #bithoormahotsav
कल #हरियाणा_रोहतक में कुमाऊँ सभा द्वारा फूलदेई उमंग 2025 के छठे सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया, साथ में विधायक रोहतक श्री भारत भूषण बत्रा जी, श्री हरिपाल रावत जी, श्री पालीवाल जी आदि साथी मौजूद थे। कुमाऊँ सभा रोहतक के सभी कार्यकारिणी टीम को बहुत-2 बधाई एवं शुभकामनाएं की आप लोग अपने कल्चरल ओर खान पान का ध्यान रख रहे हैं।