Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
राजनाथ सिंह का बड़ा बयान: “अगले 15-20 साल तक बीजेपी में प्रधानमंत्री पद खाली नहीं रहेगा”
आजतक से बातचीत में रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साहसिक और निर्णायक नेतृत्व शैली की तारीफ की। उन्होंने बताया कि मोदी कठिन परिस्थितियों में कभी पीछे नहीं हटते, चाहे वह नोटबंदी हो, धारा 370 का निष्पादन, उरी-बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक या ऑपरेशन सिंदूर जैसी रणनीतियाँ हों।
सोशल मीडिया पर मच गया धमाल: धोनी को मुंबई इंडियंस की जर्सी में देखा गया!
पूर्व भारतीय कप्तान और CSK के दिग्गज एम.एस. धोनी की एक तस्वीर ने फैंस के दिलों में हलचल पैदा कर दी। तस्वीर में धोनी फुटबॉल ग्राउंड के बाहर दोस्तों के साथ पोज़ देते नजर आए, और इस दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस की ट्रेनिंग जर्सी पहनी थी।
अर्जुन वैद्य ने इस खास पल को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा – “Football game with MS”
तुरंत ही तस्वीर वायरल हो गई। CSK के फैंस थोड़े चौंक गए, वहीं MI के फैंस धोनी को अपनी टीम की जर्सी में देखकर बेहद उत्साहित दिखे।
#msdhoni #mumbaiindians #cricketfever
💥 कम बजट, बड़ा धमाका! 🎬
20 करोड़ की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड हिला दिए 📈
⏱️ 2 घंटे 25 मिनट की जबरदस्त कहानी ने सबको हैरान कर दिया 😲
🔥 कलेक्शन देखकर बड़े प्रोड्यूसर्स भी बोले – "इतना तो हमने कभी अनुमान भी नहीं लगाया!
#ajeytheuntoldstoryofayogi #fblifestyletyle #yogiadityanath