Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
आज #न्याय_यात्रा (सप्तम चरण) के दौरान कटारमल सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान सूर्य देव और गणेश जी का आशीर्वाद लिया एवं भाजपा के दो झूठों का पर्दाफाश करने के लिए आशीर्वाद मांगा।
भगवान सूर्य देव की जय,
भगवान गणेश जी की जय,
📍 #सूर्य_मंदिर_कटारमल
🚩 एक सच्चे भक्त हो? तो इस पोस्ट को Like करो, Comment में “जय जगन्नाथ” लिखो और पेज को Follow करना न भूलो!
👇 क्योंकि आज हम बात कर रहे हैं उस समय की, जब खुद भगवान श्रीजगन्नाथ जी भी विश्राम करते हैं...
🌿 भगवान श्रीजगन्नाथ जी इन दिनों ‘बीमार’ हैं… लेकिन ये बीमारी दिव्य है।
स्नान पूर्णिमा के पावन दिन 108 कलशों से अभिषेक के बाद, भगवान श्रीजगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा जी 'अनवसरा' अवधि में प्रवेश करते हैं। यह एक ऐसी परंपरा है जिसमें भगवान 15 दिनों तक ‘अलक्षित’ रहते हैं – मंदिर के पट बंद हो जाते हैं, और कोई भी उनका दर्शन नहीं कर सकता।
📿 इन दिनों में उन्हें औषधियों, काढ़ों, फलों के रस और विशेष सेवा से ‘स्वस्थ’ किया जाता है।
🖼️ भक्तगण पट्टाचित्रों (चित्र रूपी दर्शन) से उनकी झलक पाते हैं।
यह कोई साधारण कथा नहीं — यह है ईश्वर का हमारी मानवता के प्रति दैवीय करुणा का परिचय।
.. शि/अ के खिलाफ अभियान को लेकर सीएम भगवंत मान का बयान
#bhagwantmann #cm #punjab #punabnews #latestnews #dailypostpunjabi
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के मार्गदर्शन में 'नया भारत' बिना रुके, बिना डिगे, बिना झुके अपनी विकास यात्रा को आगे बढ़ा रहा है।
इस यात्रा को नई गति प्रदान करने के क्रम में आज जनपद गाजियाबाद में सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (CEL) के स्वर्ण जयंती समारोह में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री Dr Jitendra Singh जी की उपस्थिति में ग्रीन डाटा सेंटर का शिलान्यास किया।
पूर्ण विश्वास है, प्रधानमंत्री जी के 'विकसित भारत' के सपने को साकार करने की दिशा में 'मिनी रत्न कंपनी' CEL अपनी भूमिका का निर्वहन करेगी।
सभी को हृदयतल से बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं!