15 C - Traduzir

World Oral Health Day 2025 - 'A Happy Mouth is.. A Happy Mind..'
मुहँ के कैंसर से बचाव के लिए मौखिक स्वच्छता आवश्यक – डॉ अंकिता पटेल कैंसर रोग विशेषज्ञ
सही तरीके से ब्रश करना और नियमित फ्लॉसिंग दांतों और मसूड़ों को स्वस्थ रखने में होता है मददगार – डॉ प्राण्या गर्ग, दंत रोग विशेषज्ञ
विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर, एपेक्स हॉस्पिटल, वाराणसी के दंत चिकित्सा विभाग ने एपेक्स हॉस्पिटल द्वारा संचालित नर्सिंग, पैरामेडिकल और फिजियोथेरेपी शिक्षण संस्थानों के छात्रों और फैकल्टी के लिए मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस वर्ष की थीम "एक खुशहाल मुख... एक खुशहाल मन" पर आधारित एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस सत्र में मौखिक स्वच्छता, तंबाकू एवं धूम्रपान से मुख में होने वाले दुष्प्रभावों पर चर्चा की गई।
एपेक्स की निदेशक और कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अंकिता पटेल ने मुख कैंसर के लक्षणों, तंबाकू सेवन जैसे जोखिम कारकों और रोकथाम के उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नियमित दंत जांच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर मुख कैंसर के जोखिम को कम किया जा सकता है।
दंत चिकित्सक डॉ. प्राण्या गर्ग ने ओरल हेल्थ के लिए उचित ब्रशिंग तकनीकों और फ्लॉसिंग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सही तरीके से ब्रश करना और नियमित फ्लॉसिंग दांतों और मसूड़ों को स्वस्थ रखने में मददगार हैं। सत्र में धूम्रपान के मौखिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पर भी चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने बताया कि धूम्रपान से मुख कैंसर, मसूड़ों की बीमारियां और दांतों का पीलापन जैसी समस्याएं के अतरिक्त डायबीटीज़ एवं हृदय संबंधित बीमारियाँ भी हो सकती हैं साथ ही प्रतिभागियों को धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रेरित किया और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी। सत्र का संचालन एपेक्स के पीआर हेड संजीव शर्मा द्वारा किया गया।

imageimage

image

image

image

imageimage
15 C - Traduzir

आज अपने साथी मंजीत सिंह जी की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ।
भगवान नवविवाहित जोड़े पर अपना आशीर्वाद बनाये रखे।

image
15 C - Traduzir

आज अपने साथी मंजीत सिंह जी की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ।
भगवान नवविवाहित जोड़े पर अपना आशीर्वाद बनाये रखे।

image
15 C - Traduzir

आज अपने साथी मंजीत सिंह जी की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ।
भगवान नवविवाहित जोड़े पर अपना आशीर्वाद बनाये रखे।

imageimage
15 C - Traduzir

काफिरों के साथ उठने बैठने से उनकी बीमारी लग गई हैं कौम को। अब देखिए खुद ही, हमारे मज़हब में किसी के पैर नहीं छूना चाहिए ना झुकना चाहिए सिवाय ऊपर वाले के। लेकिन ये बॉलीवुड के भांड किसी पटेल के सामने झुक कर उसके पैर छू रहा है। ऐसे आठ दस अशरफ पैदा हो जाए तो मजहब के तिलांडे लगवा देंगे। हम पसमांदाओ की वजह से ही हिंदुस्तान में दीन फल फूल रहा हैं।

image
15 C - Traduzir

ऋषभ पंत की बहन की शादी में एक साथ नजर आए सांप और नेवले। किसी ने सच ही कहा हैं ब्राह्मण से बड़ा कोई कूटनीतिक व्यक्ति नहीं। जहां सब आपस में जाति,धर्म, दक्षिण उत्तर के नाम पर लड़ रहे हो। वहां ब्राह्मण ही ऐसा एक हैं जो सबको जोड़ कर रखता है 😌

image