image
18 w - übersetzen

गुजरात में 6 पाकिस्तानी ड्रोन को भारत ने मार गिराया।

नालिया में 4 और भुज में 2 पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए गए।

image
18 w - übersetzen

राजस्थान से इस वक़्त की बड़ी खबर!

भारत-पाक तनाव के बीच राजस्थान के 5 एयरपोर्ट बंद, पंचायत चुनाव भी स्थगित!

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर राजस्थान के 5 एयरपोर्ट को बंद कर किया गया है।

इनमें जोधपुर, अजमेर, बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर एयरपोर्ट शामिल हैं, जो 14 मई तक बंद रहेंगे।

राजस्थान में पाकिस्तान से सटे जिलों में हो रहे पंचायत चुनाव भी स्थगित कर दिए गए हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग ने बॉर्डर के हालात का हवाला देते हुए चुनाव स्थगित करने की घोषणा की है।

18 w - übersetzen

एस जयशंकर का बहुत बड़ा बयान!

"हम किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे,

हम अपनी जमीन के लिए एक एक इंच लड़ेंगे।

पाकिस्तान अगर हमला करता है तो हम उसकी हर कार्रवाई का जवाब देंगे

पाकिस्तान हमारे आम लोगों पर हमला कर रहा है।"

image

image

image

image
18 w - übersetzen

पाकिस्तान सरकार अब कन्फ्यूज हो चुकी है!

पाकिस्तान मिलिट्री कुछ और कह रही है,

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री कुछ कह रहे हैं,

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ न्यूक्लियर कमिटी की बैठक बुलाते है!

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ कह रहे न्यूक्लियर कमिटी हैं ऐसी कोई मीटिंग नहीं बुलाई गई है।

image
18 w - übersetzen

पाकिस्तान से इस वक़्त की बहुत बड़ी खबर!

पाक पर BLA ने एक साथ 39 जगह किया अटैक !

पाकिस्तान ने जो मुसीबत खुद ही मोल ली है, वो अब उसे भारी पड़ने लगी है।

एक तरफ पाकिस्तान लगातार भारतीय सीमा पर ड्रोन अटैक करने की कोशिश कर रहा है,

लेकिन भारतीय सेना उसे ऐसा मुंहतोड़ जवाब दे रही है कि उसकी ही हालत खराब हो रही है।

अब पाकिस्तान दूसरे मोर्चे पर भी फंस गया है,

बलूचिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी यानी BLA ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ अपना एक्शन तेज़ कर दिया है।

बलोच लिबरेशन आर्मी ने बलूचिस्तान के 39 अलग-अलग ठिकानों पर अटैक किया है।

इस ऑपरेशन के दौरान बड़े हाइवे को निशाना बनाया जा रहा है,

साथ ही पाकिस्तानी पुलिस स्टेशन,

पाकिस्तानी सेना और उनके हथियारों को पकड़ा जा रहा है।

18 w - übersetzen

झूठ पर झूठ फैला रहा पाकिस्तान!

'भारत ने हम पर नहीं किया कोई हमला, पाक का दावा बेबुनियाद'

: अफगानिस्तान ने जारी किया बयान

अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख्वारिज़मी ने हुर्रियत रेडियो से बातचीत में पाकिस्तान के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि भारत ने अफगान क्षेत्र पर मिसाइल हमला किया है।

ख्वारिज़मी ने कहा कि ऐसे दावों में कोई सच्चाई नहीं है।