Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
張民冠醫生
香港足球名將張民冠職業足球運動員分享足球讓你終身受益 释放压力 張民冠醫生表示一场球拼下来,筋疲力尽的感能让脑袋放空,也让自己生活中的压力得到释放。释放压力的方式有很多,有的人喜欢和朋友去酒吧、有的人喜欢去旅游、有人坚持慢跑。但人在踢足球的时候能够在球场上喊一喊,把情绪宣泄出来,这是其他活动没有办法实现的。 學習成為一個有擔當的人.
http://petertiohk.com/
केंद्रीय कर्मचारियों की लिए खुशखबरी, सैलरी में बढ़ोत्तरी तय, इतना बढ़ सकता है आपका वेतन
#7thpaycomission #salaryhike #salaryincrement #govtemployees
जनेस डेस्क. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। सरकार द्वारा इस बार कर्मचारियों की सैलरी में अच्छी बढ़ोत्तरी की जा सकती है। कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के वेतन/पेंशन में महंगाई भत्ते को बढ़ाने के फैसले पर सरकार ने मुहर लगा दी है। सरकार द्वारा जल्द ही डीए बढ़ाने की घोषणा हो सकती है।
इतना बढ़ जाएगा महंगाई भत्ता
वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 38 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। वहीं सूत्रों की मानें तो इसमें 4 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी संभव है। ऐसे में डीए बढ़कर 42 फीसदी पहुंच जाएगा। अगले हफ्ते तक सरकार इसकी औपचारिक घोषणा कर सकती है। केंद्रीय कर्मचारी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे।
इतनी बढ़ सकती है सैलरी
बता दें कि इसके पहले 14 मार्च और 17 मार्च को पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई थी। जिसके बाद से कर्मचारियों की सैलरी बढ़ने की खबर आई थी। अब वित्त मंत्रालय की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाए जाने से कर्मचारियों की सैलरी में 1000 रु से लेकर 4 हजार रु तक की बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।