1 w - Translate

हमीरपुर, सलासी के पास गुंडागर्दी का खुला नाच, सुबह चार बजे नशे में धुत्त बदमाशों ने भारत बस सर्विस को रोक तोड़े शीशे, ड्राइवर- और यात्रियों से की मारपीट, वीडियो वायरल है... See less

1 w - Translate

🔥 आरक्षण का सवाल, ज़िम्मेदारी किसकी? 🤔🇮🇳

भीख कोई शौक नहीं होती, मजबूरी होती है… और जब इंसान सक्षम हो जाता है, तो वह अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है 💪। लेकिन आज सवाल यह है कि क्या हर सुविधा का उद्देश्य आत्मनिर्भरता बनाना है या हमेशा उसी सहारे पर टिके रहना? 🤷‍♂️ #सवाल #आत्मनिर्भरभारत #सोचो

image
1 w - Translate

🔥 कड़वा सच, लेकिन सच तो सच है 🪞🔥
“मियां चाहे लाख गलत हो पर कोई मियां विरोध नहीं करेगा” — यह लाइन आज की सियासत और समाज की हकीकत बयां करती है 😶‍🌫️🔥 जब अपने की बात आती है तो गलत भी सही बना दिया जाता है, सवाल उठाना गुनाह समझ लिया जाता है 🤐⚡ एकजुटता वहां ढाल बन जाती है, चाहे सच कितना ही पीछे क्यों न छूट जाए 💥🤝
#कड़वासच #हकीकत #समाजकीतस्वीर

image
1 w - Translate

हिंदू राष्ट्र की भावना | जनचेतना का संकल्प

भले ही शीर्ष स्तर पर “हिंदू राष्ट्र” शब्द खुले तौर पर न कहा जाए, लेकिन नीतियाँ, फैसले और पहलें हमारी सभ्यता व सांस्कृतिक अस्मिता की रक्षा की ओर इशारा करती हैं। असली ताकत पद या सत्ता में नहीं, बल्कि जनमानस की जागरूक चेतना में निहित होती है। जब जनता सड़कों से लेकर डिजिटल मंचों तक अपनी बात रखती है, तो उसकी गूंज दूर-दूर तक सुनाई देती है।

यह सोच किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि सहस्राब्दियों से प्रवाहित सनातन परंपरा का विस्तार है। मंदिर, परंपराएँ और संस्कार इस राष्ट्र की आत्मा हैं। आज ज़रूरत है कि हम आत्मविश्वास के साथ अपनी जड़ों के पक्ष में खड़े हों—स्पष्टता और गर्व के साथ।

नेतृत्व दिशा दिखा सकता है, संकेत दे सकता है; पर मांग उठाने की जिम्मेदारी जनता की होती है। जब करोड़ों स्वर एक साथ उठते हैं, तो किसी विचार को दबाया नहीं जा सकता। लोकतंत्र में अंतिम आदेश जन-आवाज़ का होता है।

image
1 w - Translate

मेरा पति मेरा देवता है 🤪😆 #facebookreelsviral #couplereels #facebookviral #facebookpage

image

image

image
1 w - Translate

सूरत हादसे में जब लोग वीडियो बना रहे थे, तब केतन नाम के बहादुर युवक ने अपनी जान की परवाह किए बिना आग में कूदकर दो मासूम बच्चों की जान बचाई।
उसकी इस वीरता को नमन, ऐसे सच्चे हीरो को दिल से सलाम

image
1 w - Translate

शांत रहना सीखो आपका गुस्सा किसी और की जीत है..

image