3 d - Translate

हरिद्वार में पंजाबी समाज द्वारा आयोजित 26वें लोहड़ी महोत्सव में मा. राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh जी की गरिमामयी उपस्थिति में प्रतिभाग किया।
लोहड़ी पर्व सांस्कृतिक चेतना, भाईचारे और मानवता के मूल्यों का प्रतीक है। ऐसे लोकपर्व समाज को एक सूत्र में बाँधते हुए राष्ट्र निर्माण की भावना को सुदृढ़ करते हैं तथा विकसित भारत–2047 के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करते हैं।
Madan Kaushik Adesh Chauhan

image
3 d - Translate

हरिद्वार में पंजाबी समाज द्वारा आयोजित 26वें लोहड़ी महोत्सव में मा. राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh जी की गरिमामयी उपस्थिति में प्रतिभाग किया।
लोहड़ी पर्व सांस्कृतिक चेतना, भाईचारे और मानवता के मूल्यों का प्रतीक है। ऐसे लोकपर्व समाज को एक सूत्र में बाँधते हुए राष्ट्र निर्माण की भावना को सुदृढ़ करते हैं तथा विकसित भारत–2047 के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करते हैं।
Madan Kaushik Adesh Chauhan

image
3 d - Translate

हरिद्वार में पंजाबी समाज द्वारा आयोजित 26वें लोहड़ी महोत्सव में मा. राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh जी की गरिमामयी उपस्थिति में प्रतिभाग किया।
लोहड़ी पर्व सांस्कृतिक चेतना, भाईचारे और मानवता के मूल्यों का प्रतीक है। ऐसे लोकपर्व समाज को एक सूत्र में बाँधते हुए राष्ट्र निर्माण की भावना को सुदृढ़ करते हैं तथा विकसित भारत–2047 के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करते हैं।
Madan Kaushik Adesh Chauhan

image
image
image
3 d - Translate

✊ जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिलेगा—यह आवाज़ थमेगी नहीं। ✊
#ankitabhandari हत्याकांड की #cbi जाँच कराने की माँग को लेकर #congress पार्टी द्वारा राज्य भर में चलाए जा रहे आंदोलन के तहत मेरा विधानसभा ऋषिकेश एवं डोईवाला का पदयात्रा कार्यक्रम
“अंकिता भंडारी को न्याय दो – पदयात्रा”
🗓️ दिनांक: 09 जनवरी, 2026
⏰ दोपहर 20 बजे
📍 विधानसभा ऋषिकेश — ऋषिकेश बाजार में पदयात्रा
⏰ सायं 4:30 बजे
📍 विधानसभा डोईवाला — श्री गुरुद्वारे से शुगर मिल तक पदयात्रा
✊ जब तक न्याय नहीं — तब तक संघर्ष जारी रहेगा। ✊
#justiceforankitabhandari
#ankitabhandarikonyaydo #cbiinquiry #incuttarakhand

image
3 d - Translate

दुनिया का सबसे, लंबा शिवलिंग ,पहुंचा बिहार, आस्था में डूबा पूरा इलाका

बिहार के पूर्वी चंपारण, (मोतिहारी) ज़िले में इन दिनों आस्था का अद्भुत सैलाब उमड़ पड़ा है। दुनिया का सबसे लंबा ,और विशाल शिवलिंग अब चंपारण की धरती पर प्रवेश कर चुका है। करीब 210 मीट्रिक टन वजनी, यह भव्य शिवलिंग तमिलनाडु के महाबलीपुरम में तैयार किया गया था, जिसे अब केसरिया ,प्रखंड के कैथवलिया स्थित नवनिर्मित विराट रामायण मंदिर में स्थापित किया जाना हैl
करीब 33 फुट ऊंचा और 33 फुट लंबा यह दिव्य शिवलिंग 45 दिनों में लगभग, 2378 किलोमीटर की लंबी यात्रा तय कर गोपालगंज से होते हुए पूर्वी चंपारण की सीमा में दाखिल हुआ। इस दौरान सबसे बड़ी चुनौती गोपालगंज, और चंपारण को जोड़ने वाला डुमरियाघाट पुल रहा, जो पहले से ही जर्जर स्थिति में थाl। लेकिन जिला प्रशासन, अभियंताओं और तकनीकी टीम की संयुक्त तत्परता से बिना किसी क्षति के इतने भारी वाहन को सुरक्षित पार करा लिया गयाll

image
3 d - Translate

“हर धमकी का जवाब ज़रूरी नहीं”—अमेरिका से पीएम मोदी को मिला समर्थन, मैरी मिलबेन ने कही बड़ी बात
नई दिल्ली: अमेरिकी सिंगर और भारत की खुली प्रशंसक मानी जाने वाली मैरी मिलबेन ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। इस बार वजह है—प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति उनका समर्थन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत को लेकर हालिया टिप्पणियों पर उनकी प्रतिक्रिया।
मैरी मिलबेन ने साफ शब्दों में कहा कि भारत जैसे मित्र देश के साथ अनावश्यक तनाव से बचना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वे देश के सर्वोत्तम हित में काम कर रहे हैं और उन्हें इसी तरह आगे बढ़ते रहना चाहिए। उनके मुताबिक, हर धमकी या बयान का तुरंत जवाब देना जरूरी नहीं होता—कभी-कभी संयम ही सबसे बड़ी ताकत बन जाता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए मिलबेन ने लिखा कि उन्हें विश्वास है कि डोनाल्ड ट्रंप दिल से प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान करते हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें भारत के प्रति गलत सलाह दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस मुद्दे पर ट्रंप के लिए प्रार्थना कर रही हैं, ताकि वे सही दृष्टिकोण अपनाएं।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की भूमिका लगातार मजबूत हो रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक राजनीति में भारत की बढ़ती साख के बीच ऐसे समर्थन देश की सॉफ्ट पावर को और मजबूत करते हैं।
मैरी मिलबेन का यह संदेश सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि कूटनीतिक संतुलन और परिपक्व नेतृत्व की ओर भी इशारा करता है—जहां हर शब्द का जवाब शब्दों से नहीं, बल्कि दूरदर्शिता से दिया जाता है।
#pmmodi #marymillben #indiausrelations #globaldiplomacy #internationalpolitics

image

image

image

image

image