टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) की छात्रा रहीं पूजा कौल ने गधी के दूध से स्किनकेयर उत्पाद बनाने वाला स्टार्टअप 'ऑर्गेनिको' (Organiko) शुरू किया है। उन्होंने अपनी गोवा ट्रिप के लिए जमा किए गए 26,000 रुपये से इस कारोबार की नींव रखी थी। सोलापुर में गधा पालने वाले मजदूरों की कम आय और संघर्ष को देखकर उन्हें यह विचार आया था।
आज उनका स्टार्टअप गधी के दूध और आयुर्वेदिक तेलों से बने हैंडमेड साबुन और फेस पैक बेचता है। कंपनी हर महीने 500 से ज्यादा उत्पाद बेचती है, जिनकी कीमत 350 से 1400 रुपये तक है, जिससे उन्हें सालाना लाखों की कमाई हो रही है।
#poojakaul #organiko #tiss #skincarestartup #donkeymilk #beautystartup #startupindia #makeinindia

