5 d - перевести

बर्बरीक दुनिया के सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर थे। बर्बरीक के लिए तीन बाण ही काफी थे जिसके बल पर वे कौरवों और पांडवों की पूरी सेना को समाप्त कर सकते थे। युद्ध के मैदान में भीम पौत्र बर्बरीक दोनों खेमों के मध्य बिन्दु एक पीपल के वृक्ष के नीचे खड़े हो गए और यह घोषणा कर डाली कि मैं उस पक्ष की तरफ से लडूंगा जो हार रहा होगा। बर्बरीक की इस घोषणा से कृष्ण चिंतित हो गए।

image
5 d - перевести

" जब हनुमान ने सभा के बीच अपना हृदय चीर दिया
भक्ति का वह क्षण, जिसने अयोध्या को रुला दिया "
-------------
अयोध्या की एक सभा उस क्षण इतिहास बन गई, जब भक्ति ने शब्दों से नहीं, हृदय से उत्तर दिया। देवी सीता द्वारा अर्पित हार से उठा एक साधारण-सा प्रश्न, पवनपुत्र हनुमान की भक्ति के माध्यम से परम सत्य में बदल गया। वह दृश्य केवल एक पौराणिक प्रसंग नहीं था, बल्कि यह संदेश था कि जहाँ प्रेम निष्काम हो और सेवा निरहंकार, वहीं सच्ची भक्ति निवास करती है।

image
5 d - перевести

सोमवार को फिल्म 'बॉर्डर 2' के नए और तीसरे सॉन्ग 'ऐ जाते हुए लम्हों' रिलीज हुआ और इसी के साथ एक बड़ा इवेंट भी आयोजित किया गया। इस मौके पर फिल्म के क्रू और स्टार कास्ट के साथ सुनील शेट्टी भी वहां पहुंचे। इसी मौके पर सुनील शेट्टी की आंखों से उस वक्त आंसू छलक पड़े जब उन्होंने बेटे अहान करियर में मुश्किल दौर को लेकर बातें करनी शुरू की। उन्होंने बताया कि अहान की लाइफ में ये सिचुएशन उनकी पहली ही फिल्म 'तड़प' के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद आया।
'बॉर्डर 2' के इवेंट पर सुनील शेट्टी भावुक हो गए और बातें करते हुए उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। बेटे अहान की इस अपकमिंग फिल्म को लेकर बातें करते हुए सुनील शेट्टी ने अपने बेटे अहान शेट्टी के उस कठिन दौर के बारे में बताया जो उनकी पहली फिल्म 'तड़प' के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद उनके जीवन में आया था।
इसी दौरान सुनील ने अहान को उनकी पहली फिल्म 'तड़प' के बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा पाने के बाद निराशा को लेकर बातें कीं। उन्होंने कहा, 'उनकी पहली फिल्म के बाद उनके जीवन और करियर में थोड़ा ठहराव आ गया था। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारी लाइफ में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते हैं। सबको लगता है कि यार सुनील शेट्टी का बेटा है तो काम तो बहुत ही मिलता है लेकिन सच ये है कि अहान ने जीवन में बहुत कुछ झेला है।'

image

image
5 d - перевести

सुंदरपुर वार्ड के यशस्वी #भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक कामकाजी बैठक में आगामी अभियानों की कार्ययोजना पर चर्चा हुई।
नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए फार्म 6 के घर-घर वितरण पर बनी योजना। मतदान हमारा अधिकार है। सभी नए मतदाताओं से निवेदन है कि फॉर्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लें।
फॉर्म 6 प्राप्त करने के लिए अपने क्षेत्रीय पार्षद या हमारे कार्यालय से 9795350000 पर सम्पर्क करें।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा के महानगर मन्त्री श्री Ashok Patel जी ने की। बैठक में प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष श्री Jitendra Patel जी, पार्षद प्रतिनिधि श्री राजकुमार गोंड जी, श्री राकेश मोहन दीक्षित जी, श्री अनिल सिंह जी, श्री अरविन्द पटेल बब्बल जी, श्री अरुण सिंह जी व अन्य उपस्थित थे।
#bjpharghar #bjp4people #bjp4up #sevasankalp #bjp4ind

image
5 d - перевести

सुंदरपुर वार्ड के यशस्वी #भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक कामकाजी बैठक में आगामी अभियानों की कार्ययोजना पर चर्चा हुई।
नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए फार्म 6 के घर-घर वितरण पर बनी योजना। मतदान हमारा अधिकार है। सभी नए मतदाताओं से निवेदन है कि फॉर्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लें।
फॉर्म 6 प्राप्त करने के लिए अपने क्षेत्रीय पार्षद या हमारे कार्यालय से 9795350000 पर सम्पर्क करें।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा के महानगर मन्त्री श्री Ashok Patel जी ने की। बैठक में प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष श्री Jitendra Patel जी, पार्षद प्रतिनिधि श्री राजकुमार गोंड जी, श्री राकेश मोहन दीक्षित जी, श्री अनिल सिंह जी, श्री अरविन्द पटेल बब्बल जी, श्री अरुण सिंह जी व अन्य उपस्थित थे।
#bjpharghar #bjp4people #bjp4up #sevasankalp #bjp4ind

image
5 d - перевести

सुंदरपुर वार्ड के यशस्वी #भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक कामकाजी बैठक में आगामी अभियानों की कार्ययोजना पर चर्चा हुई।
नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए फार्म 6 के घर-घर वितरण पर बनी योजना। मतदान हमारा अधिकार है। सभी नए मतदाताओं से निवेदन है कि फॉर्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लें।
फॉर्म 6 प्राप्त करने के लिए अपने क्षेत्रीय पार्षद या हमारे कार्यालय से 9795350000 पर सम्पर्क करें।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा के महानगर मन्त्री श्री Ashok Patel जी ने की। बैठक में प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष श्री Jitendra Patel जी, पार्षद प्रतिनिधि श्री राजकुमार गोंड जी, श्री राकेश मोहन दीक्षित जी, श्री अनिल सिंह जी, श्री अरविन्द पटेल बब्बल जी, श्री अरुण सिंह जी व अन्य उपस्थित थे।
#bjpharghar #bjp4people #bjp4up #sevasankalp #bjp4ind

imageimage
5 d - перевести

Respect For Camera Man.!💯🥺

5 d - перевести

Happy makar Sankranti...

5 d - перевести

With no children around, monkeys are seen enjoying slides and swings