Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
राजस्थान में सोने से भरी देग निकलने की सच्चाई आई सामने।
. मुकेश मीणा और तेजाराम मीणा ने साजिश के तहत दबाई थी जमीन में देग।
. सोने की जगह उसमें भरी गई सोने जैसी दिखने वाली वस्तुएं।
. लोगों की तंत्र मंत्र का झांसा देकर ठगी करने की थी बड़ी प्लानिंग।
. पुलिस कर लिया दोनों को गिरफ्तार, पूछताछ में कबूली सच्चाई।
#mewatpolice #challenge #newsupdate #nuhmewat #news
राजस्थान में सोने से भरी देग निकलने की सच्चाई आई सामने।
. मुकेश मीणा और तेजाराम मीणा ने साजिश के तहत दबाई थी जमीन में देग।
. सोने की जगह उसमें भरी गई सोने जैसी दिखने वाली वस्तुएं।
. लोगों की तंत्र मंत्र का झांसा देकर ठगी करने की थी बड़ी प्लानिंग।
. पुलिस कर लिया दोनों को गिरफ्तार, पूछताछ में कबूली सच्चाई।
#mewatpolice #challenge #newsupdate #nuhmewat #news
चरखी दादरी से 3 बार mla और मंत्री रहे चौधरी सतपाल सांगवान जी को उनके जन्म दिवस पर कोटि कोटि नमन 🙏
7 जनवरी 1942 को दादरी के गांव चंदेनी में किसान परिवार में जन्म हुआ
1996 में दूरसंचार विभाग में sdo पद से VRS लिया
1996 में ही हरियाणा विकास पार्टी से जुड़े ओर चुनाव लड़कर विधायक बने
पूर्व सीएम बंसीलाल जी ने इनको पार्टी में शामिल करके चुनाव लड़ाया
हाल ही में टॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन ब्रह्मानंदम ने हैदराबाद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। यह मुलाकात जितनी सम्मानजनक थी, उतनी ही भावनात्मक भी।
राष्ट्रपति ने ब्रह्मानंदम का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें गुलदस्ता और पारंपरिक शॉल भेंट की। वहीं ब्रह्मानंदम ने अपनी कला का खूबसूरत नमूना पेश किया और भगवान अंजनेय स्वामी का हाथ से बना पेंसिल आर्ट पोर्ट्रेट राष्ट्रपति को भेंट किया।
बहुत कम लोग जानते हैं कि ब्रह्मानंदम न सिर्फ अभिनय में माहिर हैं, बल्कि एक बेहतरीन पेंसिल आर्टिस्ट भी हैं। इससे पहले वह कृष्णम राजू, अल्लू अर्जुन और उपेंद्र जैसे सितारों को भी अपने बनाए स्केच भेंट कर चुके हैं।
फैंस के बीच ‘मीम गॉड’ के नाम से मशहूर ब्रह्मानंदम ने अधुर्स, वेंकी और किंग जैसी फिल्मों में अपनी कॉमेडी से अमिट छाप छोड़ी है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज 1000 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले ब्रह्मानंदम आज भी भारतीय सिनेमा की एक जीवित विरासत हैं।
#brahmanandam #tollywood #presidentmurmu #rashtrapatinilayam #memegod #indiancinema #guinnessrecord #artandcinema