11 w - Vertalen

दुर्गा के रूप में माता के नौ स्वरूपों के होने का अलग-अलग उद्देश्य और कथाएं हैं। माँ स्कंदमाता, जिन्हें नवरात्रि के पाँचवें दिन पूजा जाता है, न सिर्फ माँ दुर्गा का एक योद्धा स्वरूप हैं, बल्कि एक ममतामयी माता का भी स्वरूप हैं। अपने इस स्वरूप में वो भगवान् कार्तिकेय के बाल रूप को अपने गोद में लिए बैठी हैं। भगवान् कार्तिकेय को स्कन्द नाम से भी जाना जाता है। माता को यह नाम इसलिए मिला क्योंकि ये कार्तिकेय (स्कंद) की माता हैं। माँ का यह स्वरूप सन्देश देता है कि हर स्त्री के भीतर पालन करने वाली और युद्ध करने वाली दोनों शक्तियाँ हैं। माँ सिखाती हैं कि करुणा कमजोर नहीं, बल्कि सबसे बड़ी शक्ति है। माँ सिखाती हैं कि ज्ञान और शक्ति दोनों आवश्यक हैं, केवल प्रेम से नहीं, कभी-कभी संघर्ष भी ज़रूरी होता है। माँ के इस स्वरूप की उपासना से साधक को मातृवत् स्नेह, शांति और आध्यात्मिक प्रगति की प्राप्ति होती है

image
11 w - Vertalen

सलमान ने अपने पिछले रिश्तों के बारे में खुलकर बात की और कहा, "जब एक पार्टनर दूसरे पार्टनर से ज़्यादा तरक्की करता है, तभी मतभेद शुरू होते हैं; तभी असुरक्षा की भावना घर करने लगती है, इसलिए दोनों को साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहिए। दोनों को एक-दूसरे की पीठ पीछे से हटना चाहिए। मुझे ऐसा लगता है।" जब आमिर ने सलमान से उनके पिछले रिश्तों के बारे में पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया, "यार जमा नहीं तो जमा नहीं। अगर किसी को दोष देना है, तो मैं ही दोषी हूँ।" हालाँकि, उन्होंने एक दिन बच्चा पैदा करने की इच्छा भी जताई और कहा, "बच्चे, मैं जल्द ही एक दिन ज़रूर करूँगा। बस बात यह है कि आखिरकार बच्चे तो होंगे ही, देखते हैं।" #salmankhan #bollywood #news #amirkhan

image

image
11 w - Vertalen

माननीय मंत्री जल शक्ति उत्तरप्रदेश एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, मुझ जैसे अनेको कार्यकर्ताओं का निर्माण करने वाले,परिश्रम एवं संघर्ष का पर्याय आदरणीय श्री स्वतन्त्र देव सिंह जी भाईसाहब का मेरठ निज आवास पर आगमन व अपने परिवार के मध्य...
Swatantra Dev Singh

image
11 w - Vertalen

माननीय मंत्री जल शक्ति उत्तरप्रदेश एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, मुझ जैसे अनेको कार्यकर्ताओं का निर्माण करने वाले,परिश्रम एवं संघर्ष का पर्याय आदरणीय श्री स्वतन्त्र देव सिंह जी भाईसाहब का मेरठ निज आवास पर आगमन व अपने परिवार के मध्य...
Swatantra Dev Singh

image
11 w - Vertalen

माननीय मंत्री जल शक्ति उत्तरप्रदेश एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, मुझ जैसे अनेको कार्यकर्ताओं का निर्माण करने वाले,परिश्रम एवं संघर्ष का पर्याय आदरणीय श्री स्वतन्त्र देव सिंह जी भाईसाहब का मेरठ निज आवास पर आगमन व अपने परिवार के मध्य...
Swatantra Dev Singh

imageimage
11 w - Vertalen

हरियाणा के सफीदों में दूल्हे ने दहेज के 11 लाख लौटाए: मंडप में ही दुल्हन के ताऊ के हाथ में पकड़ाए; घरेलू सामान भी नहीं लिया
दुल्हन के पिता ने जब दहेज की रकम पकड़ाई तो दूल्हे के परिवार ने उन्हें माथे पर लगाया। फिर दूल्हे के हाथों वापस दुल्हन के ताऊ को दे दिए। इसके बाद उन्होंने एक रुपया और नारियल शगुन के रूप में लेकर शादी की रस्में पूरी कीं। उनका कहना है कि हमारे लिए दुल्हन ही दहेज है। लड़की वालों ने उनकी काफी मान मनुहार की लेकिन ज्योतिष कौशिक नहीं माने और उन्होंने मात्र 1 रुपया व नारियल शगुन के रूप में ग्रहण किया।
#haryana #haryananews #remotenews

image
11 w - Vertalen

बांसवाड़ा में राजस्थान के मेरे परिवारजनों के चेहरे की खुशी बता रही है कि इस क्षेत्र के तेज विकास के लिए हमारे प्रयासों को उनका भरपूर समर्थन है।

image
11 w - Vertalen

वर्ष 1962 के भारत-चीन युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले, परमवीर चक्र से सम्मानित सूबेदार जोगिंदर सिंह की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि!
#sevakajaykapoor #bjp #bjp4ind #kanpur

image
11 w - Vertalen

बांसवाड़ा में पीएम-कुसुम योजना के लाभार्थियों से संवाद में यह जानकर मन को बहुत संतोष हुआ कि इस पहल से उनकी आय में काफी बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान उनका जो आत्मविश्वास दिखा, वह इस बात का प्रमाण है कि हमारी योजनाओं का लाभ सीधे जन-जन तक पहुंच रहा है।