Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
जज साहब निष्पक्ष बनिए ,देश के विश्वाश को मत तोड़िए👏
न्यायपालिका मज़ाक बन गई, माननीय न्यायाधीश महोदय राहुल गांधी के साथ सेल्फी ले रहें हैं, उठे गंभीर सवाल। 5 समन रद्द करने के बाद, आज राहुल गांधी लखनऊ की अदालत में पेश हुए. पिछली 5 सुनवाइयों में अनुपस्थित रहने के बाद ज़मानत लेने के लिए खुद कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। परंतु शिकायतकर्ता के वकील ने ज़मानत का विरोध किया और तर्क दिया कि उनकी टिप्पणियों से सेना की गरिमा और मनोबल को बहुत ठेस पहुँची है पर कोर्ट ने एक ना सुनी. अदालत ने उन्हें ₹20,000 -₹20,000 के दो मुचलके भरने पर ज़मानत दी. यह जमानत MP/MLA कोर्ट ने दी😒
🔥🔥जय भवानी जय राजपूताना ♥️
हार तो तय थी, फिर भी लड़ा ठाकुर,🔥
हारना ही था उसे, क्योंकि अकेला लड़ा ठाकुर !!✅
हार निश्चित था, फिर भी झुका नहीं ठाकुर,✊
एक योद्धा की तरह, अंत तक लड़ा ठाकुर !!🤝
#sirjadeja #indvseng #jadeja
समय समय की बात है सब का समय आता है 🥰✅
समय का चक्र कैसे घूमता है उसे देखना है तो इस चित्र को देखो...
"यह चित्र तब का है जब लालू यादव जी रेलमंत्री थे और योगी जी गोरखपुर के सांसद"
उस समय लालू प्रसाद यादव जी की तूती बोलती थी पूरे देश में, वह जहाँ कहीं जाते उनको सुनने वालो की भीड़ लग जाती थी, किसी को कुछ भी बोल दिया करते थे पर मज़ाल कोई कुछ बोल सके।
याद है कि भूल गए, धन्य हैं 🙈🙊🙉
जस्टिस यशवंत वर्मा याद है ?
अरे वही महाभ्रष्ट मिलार्ड जिसके घर में करोड़ों जले हुए रुपए बरामद हुए थे ।
आज 4 महीने हो गए।
जस्टिस वर्मा घर पर बैठा हैं..बिना काम के और इन 4 महीनों में सरकार ने उनको 4 महीने की सैलरी
9 लाख रुपए,
2 लाख 16 हजार के भत्ते,
800 लीटर पेट्रोल,
रहने को करोड़ो रूपये का सरकारी आवास,
मुफ्त अनलिमिटेड बिजली,
पूरे परिवार के लिए मुफ्त फाइव स्टार चिकित्सा,
सरकारी गाड़ी, ड्राइवर और सुरक्षा में तैनात 4 सिक्योरटी के जवान
(शिफ्ट में 12 जवान रोज) गाड़ी और स्वचलित हथियारों के साथ...जिनके ऊपर कम से कम 12 लाख महीने का खर्चा अर्थात चार महीने का 48 लाख रुपए।
कुल मिलाकर 60 लाख के लगभग नगद और अन्य लाखो की मुफ्त सुविधाएं अलग..वो बिना किसी काम के ।
क्या हो रहा है ये ?
क्या कार्यपालिका और विधायिका इतनी मजबूर है ??
एक घोषित भ्रष्ट और बेईमान अधिकारी के ऊपर टैक्सपेयर्स के पैसों की ये खुली लूट ???
कोई और सरकारी कर्मचारी, ब्यापारी या फिर कोई आम आदमी होता तो ???
बदलो इस संविधान को
जय हिन्द जय भारत 🇮🇳❤️🫡
कांग्रेस को जनता कभी माफ नहीं करेगा …
महारानी गायत्री देवी!
जयपुर राजघराने की एक ऐसी महिला जिसके चारों तरफ नौकरों की फ़ौज होती थी, जिनकी सुंदरता और कार्यों की देशभर में सम्मान मिला करता था जो संसद में खड़ी होकर कांग्रेस की धज्जियां उड़ा देती थी बस उनके इसी तेवर से चिढ़ी इंदिरा गांधी ने उनको तिहाड़ में बन्द करवा दिया
मुंबई में इलाज करवाकर महारानी दिल्ली पहुँची ही थी कि पुलिस उन्हें और उनके भाई भवानी सिंह को राजनीतिक नहीं बल्कि वित्तीय कानूनों में गिरफ्तार कर तिहाड़ में फेंक देती है।
एक ऐसे कमरे में बन्द किया गया जिसमें दो चारपाई भी न आये, शौचालय के नाम पर एक गड्ढा था जो गंदगी से बजबजा रहा था
जेल में यौनकर्मी औरतों को उन्हें गाली देने के लिए छोड़ दिया गया था जो ब्लेड दिखाकर महारानी को धमकी देती थी तेरा चेहरा बिगाड़ दूँगी।
पांच महीने होते होते महारानी गायत्री देवी की तबियत एकदम से नाज़ुक हो गया, अस्पताल में भर्ती तो करवाया मगर वहां भी ऐसा कमरा जिसमें चूहों ने अपनी दुनिया बसाई थी।
इंदिरा गांधी ने उन्हें इतना मजबूर किया कि उनको लिखकर देना पड़ा कि वो इमरजेंसी का सपोर्ट करती हैं साथ ही राजनीति से सन्यास भी ले रही हैं तब जाकर उनको रिहा किया गया।
ऐसी थी कांग्रेस की अम्मा इंदिरा गांधी!
ये है कॉंग्रेस के काले कारनामे
जय हिन्द जय भारत 🇮🇳❤️🫡