Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
यह है लंदन में रहने वाली भारतीय महिला। वहाँ छठ पूजा करने के लिए परम्परिक नदी या तालाब नही मिला तो टब में ही उतर कर अपने रिवाज़ को पूरा किया। लेकिन अपने सांस्कृतिक त्योहार को नहीं छोड़ा। ऐसे ही लोगों के कारण विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति होते हुए भी आज तक बचा हुआ संसार में। ऐसे लोगों पर गर्व करना चाहिए सनातन परिवार को।
श्री राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के सदस्यों को दान राशि सौंपने के दो घण्टे के बाद ही सीहोर की की एक वृद्धा ने प्राण त्यागे। दान राशि सौंपने के बाद हुई उस वृद्धा की मृत्यु से स्थानीय लोगों में वह महिला कौतूहल की विषय बन गई है। उसकी इस तरह की मृत्यु से लोग यही समझ रहे हैं कि अपनी मृत्यु से पूर्व वह वृद्धा अपनी ककवृद्धावस्था पेंशन में से जमा की हुई 2100 रुपये की पूंजी दान संग्रह समिति को सौपने की ही राह देख रही थी।
राम भक्त उस महिला को सादर नमन🙏🌹
यह गद्दारी तो हमारे अपनों ने ही की है।
हमारे गौरवान्वित इतिहास को छुपाकर, इतिहास को बदलकर, जो सच्चाई थी उसे छुपाया गया और जो बुराई थी उसका महिमामंडन (ग्लोरिफाई) किया गया।
इससे हुआ क्या.... हम अंतर्मुखी होते गये।
देश के प्रति जवाबदेही हमारी लगभग शून्य हो गई और हम स्वार्थी होकर सिर्फ अपना और अपने परिवार के बारे में ही सोचने लगे। समाज और देश हमारी सोच से दूर होता गया।
लेकिन अब एक बार फिर से चेतना जागृत हो रही है।
लोग अपने से पहले समाज और समाज से पहले देश के बारे में सोचने लगे हैं, और यह सोच ही हमको विश्वगुरु बनाएगी, ऐसा ना सिर्फ मेरा मानना है बल्कि इस पर मुझे पूरा विश्वास भी है।
दुनियाँ का महानतम खिलाड़ी अगर उस समय से जबसे खेलों के आधुनिक स्वरूप का जन्म हुआ मुझसे चुनने को आप कहें... तो मैं बिना हिचक कहूंगा Michael Phelps
न इस खिलाड़ी सा चैंपियन हुआ..... न शायद आसानी से आगे हो.... अद्भुत.... अद्वितीय... अतुल्य...
एक बंदा जिसके नाम इतने ओलंपिक मेडल्स हैं जितने हमारे अपने देश भारत सहित दुनियाँ के आधे से ज्यादा देशों ने कुल मिलाकर अपने खेल इतिहास में नहीं जीते..
28 पदक..... जिनमें 23 स्वर्ण.... सिर्फ #ओलिंपिक में
WC के 33 जिनमें 26 #स्वर्ण_पदक हैं जोड़ दें तो.....
#michael_phelps की एक हुक्का पीते तश्वीर वायरल होती है...... #अमेरिकन_तैराकी_संघ उनपर तीन महीने के लिए बैन लगाता है..... और Michael देश से मांफी मांगता है
Michael Phelps शराब पीकर गाड़ी चलाता पकड़ा जाता है... क़ानून के अनुरूप उसे अदालती प्रक्रिया झेलनी पड़ती है और सज़ा भी होती है.... वो उस सज़ा को काटता भी है।
कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं..... बैन झेलता है वो अलग...
Michael अपने किए पर शर्मिंदा है.... देश का सर झुकाने पर मांफी मांग रहा है..... अपने चैंपियन होने की दुहाई नहीं दे रहा....
अब भारत आ जाते हैं....
साहब ओलंपिक में पहले राउंड में नाक रगड़ कर बाहर कर दी गयी...
या रो गाकर रेपचेज के जरिये ब्रोँज पाए। कथित चैंपियन मानते हैं के उन्ने साब देश के नाम पर चौबीस चाँद लगा दिए उन्हें
◆ क़ानून, देश, संविधान सबसे ऊपर माना जाये...
◆ उन्हें हक़ है कि खेल के नियम अपनी सुविधा से देश में तय करें.... ◆ उन्हें हक़ है कि जब देश की संसद में 90 देशों के प्रतिनिधि बैठ कर देश के प्रधानमंत्री का भाषण सुन रहे हों, वे वहाँ जाकर प्रदर्शन करें
और कोई रोके भी नहीं...
◆ अदालत, थाना, जाँच कुछ नहीं, वे जिसे कहें तुरंत फाँसी पर चढ़ाओ..
वर्ना देश को जब दिल करेगा ये बेज्जत करेंगे और कोई उन्हें रोकेगा भी नहीं....