image

image

शाम के चार बजे है किससे बात करूँ। माँ और भाभी से कल बात करी थी । दीदी से परसों बात करी थी । समय काटे नही कटता है । अब बिलकुल मन नही लगता है । बच्चे छोटे थे तो मन करता था , किसी तरह दस मिनट मिल जाए अपने लिए।
मैं हर समय बच्चो पर चिल्लाती रहती कि घर गंदा मत करो , हर चीज जगह पर रखो । इधर उधर बिखरे कुशन देखकर तो मेरा पारा सातवें आसमान पर होता था । उनकी शोर भरी आवाजो से मेरे सर मे दर्द रहने लगा था ।
पूरे दिन शिकायतों की पोथी इकट्ठी करती रहती थी जैसे ही शाम को सुमित घर पहुँचते , एक कप चाय सर्व करने से पहले शिकायतों का चिटठा परोसती ।
कभी उनका मूड ठीक होता तो वो कुछ न कहते , पर कभी तो बच्चो की अच्छी क्लास लग जाती थी ।
बच्चे मुझ से किस तरह दूर होते गये , हर बात का उत्तर बस हा या न मे देने लगे । अपने कमरे से फिर कभी निकलते ही नही थे ।
सुमित भी ओफिस से आकर खाना खाकर तुरंत सोने लगे ।
मुझे घर में अब शान्ति अच्छी लगने लगी थी । हर चीज जगह पर रहती थी ।
रविवार के दिन बच्चे ड्राइंग रूम और बाथरूम को खुद ही अच्छे से साफ करने लगे थे ।
अखबार के बिखरे पन्ने जो पहले सुमित पढने मे इधर उधर कर देते थे अब तरीके से फोल्ड कर अलमारी के एक कोने मे लगा देते थे ।

image

Qya ye पॉजिटिव है या negative

image

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी रिलीज होने के साथ ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी है. इस फिल्म को देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं

image

Song Announced To Tribute Sidhu
.
.
#sidhumoosewala #rappermist #punjabisinger #rapper #punjabitadka #britishrapper #punjabimania #pollywood

image

image

image

image

imageimage