image

🏴🙏ॐ_शनिदेवाय_नमः🏴 🚩🙏ॐ_हनुमते_नमः🙏🚩
ॐ शनिदेव जी और हनुमान जी की कृपा आप एवं आपके परिवार पर सदा बनी रहे आपका हर पल शुभ एवं मंगलमय हो🕉️
※══❖▩ஜ ۩۞۩ஜ▩❖══※
🌹03/12/2022🌹
🌹🌺🙏🙏🙏🌹🌺 🚩🌹⚘कल मिलोगी मुझसे ज़िंदगी तुम भी.....
नज़र मिला न सकोगी इस रुसवाई के बाद....
याद रखना ज़मीर तेरा भी सोने न देगा तुझको....
किस तरह हंस पाओगी इतनी बेवफाई के बाद.🌹🚩
🚩🙏सुप्रभात शनिवार की ढेर सारी शुभकामनाएं।🚩🙏
😊आप सदा मुस्कुराते रहिये 😊

image

जय श्री शनिदेव महाराज जय शनिदेव महाराज जय शनिदेव महाराज जय शनि देव जय शनि देव जय शनि देव जय शनि देव जय शनि देव जय शनि देव महाराज की जय हो

image

ALAKH NIRANJAN JAI HO MITRA SHANI DEV

image

image

image

image

image

नहीं रहे पालमपुर के सेंट पॉल में लगभग तीन पुश्तों को पढ़ाने वाले मास्टर उत्तम चंद कटोच

image

मेरा एनडीटीवी से वैसा रागात्मक जुड़ाव नहीं है जैसा अन्य पुराने लोग प्रकट कर रहे हैं। इसकी वज़ह आयु का अंतर हो सकता है।
अडाणी ने एनडीटीवी को अनैतिक अथवा असंवैधानिक तरीक़े से नहीं ख़रीदा है। ऋण लिया था। भरा नहीं। शर्तों के मुताबिक़ बेचना पड़ा। बस। व्यवसायियों की आपसी लड़ाई है।
लेकिन मैंने रवीश से बहुत प्रेम किया है। बड़े मन से पेंसिल से उनका चित्र बनाया था। आरंभिक दिनों में स्क्रीन पर मैं उनको काॅपी किया करता था। अब अरसे से उनकी पत्रकारिता से मन खिन्न था। यह अलग बहस है। लेकिन जो भी हो, इश्क़ होता है तो रहता ही है। अगर रवीश यहाॅं एनडीटीवी में रह जाते तो बहुत खलता। स्क्रीन से हट गए तो भावुक हूॅं। वैसे ही जैसे धोनी भले ही आईपीएल खेले लेकिन उन्हें नीली जर्सी में खेलते देखने की अनुभूति भिन्न थी।
शुक्रिया रवीश।

image