मां भारती की विलक्षण संतान, राष्ट्रवादी चिंतक, ग्रामोत्थान के लिए सदा समर्पित रहे विख्यात समाजसेवी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के व्रती स्वयंसेवक और 'भारत रत्न' से अलंकृत 'राष्ट्र ऋषि' श्रद्धेय नानाजी देशमुख जी को उनकी पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।
अपनी अंतिम श्वास तक आतताइयों से लोहा लेने वाले मां भारत के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी और करोड़ों देशभक्तों के प्रेरणास्त्रोत चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।