إستكشف المشاركات استكشف المحتوى الجذاب ووجهات النظر المتنوعة على صفحة Discover الخاصة بنا. اكتشف أفكارًا جديدة وشارك في محادثات هادفة
आमतौर पर जब भी आपने किसी नये रेस्तरां, दुकान या किसी भी चीज का उद्घाटन होते देखा होगा तो वहां आपको गेस्ट के तौर पर राजनेताओं, मशहूर हस्तियों और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों की तस्वीरें देखते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के लखनऊ में इस खास मौके पर एक अनोखी घटना देखने को मिली. यहां एक रेस्तरां के उद्घाटन में 'देसी नस्ल' की गाय को वीआईपी गेस्ट बनाया गया. यह शहर का पहला ऑर्गेनिक रेस्तरां है और गाय को VIP गेस्ट के तौर पर देखकर कई लोग चौंक गए.
Apple के सीईओ Tim Cook हाल ही भारत पहुंचे. यहां मुंबई में उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस Madhuri Dixit से मुलाकात की.एक्ट्रेस ने उन्हें मुंबई का फेमस वड़ा पाव खिलाया जिसकी फोटो उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर की. इस फोटो में दोनों को हंसते हुए और वड़ा पाव को एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता हैं.
#apple #timcook #madhuridixit
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इनदिनों पूर्व सांसद राहुल गांधी काफी एक्टिव हो गए हैं...दरअसल 13 मई को होने वाले मतदान के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. वह लगातार कर्नाटक की सत्ता में कांग्रेस की वापसी का दावा कर रहे हैं. हाल ही में कोलार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य में 150 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया था और कार्यकर्ताओं से इसे संभव बनाने में जुट जाने का आह्वान किया था.उन्होंने कहा कि कर्नाटक की भाजपा सरकार देश में भ्रष्टाचार की प्रतीक है. पूर्व सांसद ने विश्वास जताया था कि प्रदेश में कांग्रेस हर हाल में जीत दर्ज करेगी. यहां के लोग भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं.