अक्षदीप सिंह ढिल्लों सेना के लिए दौड़ाते समय वॉक रेसिंग (20 KM वॉक) में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ कर पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले एथलीट है। बहुत बहुत शुभकामनाएं जट्टा 💪
दहकती हुई आग न सही, एक चिंगारी ही जलाये रखना. 8 घंटे पढ़ाई न सही 2 घंटे ही बनाये रखना। मरना नही है, रण छोड़ना भी नही है , खुद पर विश्वास बनाये रखना। एक चिंगारी लगातार जलकर, सब कुछ खाक कर देती है, तुम भी एक चैप्टर रोज़, पढ़ाई में बढ़ाए रखना