Ontdekken postsOntdek boeiende inhoud en diverse perspectieven op onze Ontdek-pagina. Ontdek nieuwe ideeën en voer zinvolle gesprekken
जब सावरकर 60 रूपए पेंशन लेते थे, उस समय मोती लाल नेहरु 30 हज़ार रूपए सलाना टैक्स भरते थे। जवाहर लाल नेहरु ने आजादी के बाद "भारत निर्माण" में अपनी 98 फ़ीसदी निजी सम्पत्ति यानी 196 करोड़ रूपए देश को समर्पित कर दिया था।
इंदिरा जी ने आनंद भवन सहित बची - खुची सभी पुश्तैनी संपत्तियों को भी 16 नवंबर 1969 को राष्ट्र को समर्पित कर दिया था।
संपत्ति छोड़िये इस परिवार की कई पीढ़ियों ने अपना जीवन ही राष्टृ को समर्पित कर दिया l आज इसी परिवार के वारिश को भ्रष्टाचार के खिलाफ़ आवाज़ उठाने पर संसद से बाहर कर, बेघर किया जा रहा है और कुछ नीच लोग जश्न मना रहे हैं l आप जितनी ताकत और तिकड़म लगा लीजिए इस शख्श की रगों मे बह रहा लहु न तो इसे झुकने देगा और न ही डरने देगा l
🇮🇳🇮🇳🇮🇳