Keşfedin MesajlarıKeşfet sayfamızdaki büyüleyici içeriği ve farklı bakış açılarını keşfedin. Yeni fikirleri ortaya çıkarın ve anlamlı konuşmalara katılın
सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। हालांकि एक वक्त ऐसा था कि जब उन्होंने एक टैक्सी ड्राइवर को पैसों के लिए धोखा दे दिया था। दरअसल सलमान उस वक्त कॉलेज में पढ़ते थे। उनके पास पैसे नहीं थे। उन्होंने एक दिन टैक्सी में सफर करने की सोची।
उन्होंने टैक्सी मंगाई और उसमें चल दिए। कॉलेज पहुंचने के बाद जब वो उतरे तो टैक्सी ड्राइवर ने उनसे अपने पैसे की डिमांड की। सलमान ने उस टैक्सी ड्राइवर से थोड़ा इंतजार करने को कहा। उसके बाद सलमान वहां से निकल गए और फिर कभी नहीं लौटे।
बस, ट्रेन में सफर करते थे सलमान, एक दिन आरामतलबी सूझी
सलमान खान अपनी फिल्म किसी का भाई किसी का जान का प्रमोशन करने द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। वहीं पर उन्होंने इस घटना का जिक्र किया।