image
3 лет - перевести

कुछ देर पहले तक नागालैंड के BJP अध्यक्ष तेमजेन इमना अपनी सीट से पिछड़ रहे थे । लेकिन अब सूरत बदल गई और वो लीड कर रहे हैं। इसी वक्त उनका ये ट्वीट आया है😁

image

image
Vital Tools Сменил обложку
3 лет

image
Vital Tools изменил свою фотографию
3 лет

image
3 лет - перевести

आज 03 मार्च दिन शुक्रवार को रंगभरी एकादशी है. पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रंगभरी एकादशी मनाई जाती है. इस दिन आंवला एकादशी या आमलकी एकादशी भी होती है. यह एक ऐसा दिन है कि आप भगवान शिव और भगवान विष्णु दोनों की पूजा करते हैं.
रंगभरी एकादशी 2023 मुहूर्त
फाल्गुन शुक्ल एकादशी तिथि की शुरूआत: 02 मार्च, गुरुवार, सुबह 06 बजकर 39 मिनट से
फाल्गुन शुक्ल एकादशी तिथि की समाप्ति: 03 मार्च, शुक्रवार, सुबह 09 बजकर 11 मिनट पर
सौभाग्य योग: सुबह से लेकर शाम 06 बजकर 45 मिनट तक
शोभन योग: शाम 06 बजकर 45 मिनट से पूरी रात
सर्वार्थ सिद्धि योग: सुबह 06 बजकर 45 मिनट से दोपहर 03 बजकर 43 मिनट तक

image
3 лет - перевести

इटली की प्रधानमंत्री ज्यॉर्जिया मेलोनी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की और उन्हें ‘दुनिया भर में सबसे चहेते नेता' के रूप में संबोधित किया. मेलोनी रक्षा और आर्थिक क्षेत्रों में संबंधों को और घनिष्ठ करने के लिए भारत की राजकीय यात्रा पर हैं. उनके साथ उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी और एक उच्च स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी भारत आए हुए हैं. मेलोनी ने अपने भारतीय समकक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद मीडिया के समक्ष अपनी टिप्पणी को अंतिम रूप देते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी जिस एप्रूवल रेटिंग पर पहुंचे हैं... वह दुनिया भर के सभी (नेताओं) में सबसे पसंदीदा हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘यह वास्तव में साबित हो गया है कि वह एक प्रमुख नेता हैं और इसके लिए बधाई.'' मेलोनी ने कहा कि पिछले साल इटली के प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद इस क्षेत्र में यह उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा है.

image
3 лет - перевести

हिन्दू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रंगभरी एकादशी व्रत रखा जाएगा, जिसे आमलकी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। यह व्रत 3 मार्च 2023, यानी कल रखा जाएगा। रंगभरी एकादशी पर भगवान विष्णु सहित भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना का विधान है।

image
3 лет - перевести

ट्विटर के फाउंडर और पूर्व CEO जैक डॉर्सी एक नया ऐप लेकर आए हैं. ये ऐप काफी हद तक Twitter जैसा है, जिसमें विजुअल बदलाव किए गए हैं. हालांकि, ये ऐप डिसेंट्रोलाइज्ड प्रोजेक्ट है. फिलहाल इसे ऐपल App Store से डाउनलोड किया जा सकता है.

image
3 лет - перевести

दिल्ली के द्वारका में रहने वाले शशांक मनु ने मेट्रो में सफर कर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा लिया है. शशांक ने जो रिकॉर्ड बनाया है उसमें उन्होंने सबसे कम वक्त में दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशन घूम लिए.
शशांक ने अपने रिकॉर्ड के बारे में बताया कि उन्होंने 15 घंटे 22 मिनट और 49 सेकेंड में दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशन घूम डाले. उन्होंने यह रिकॉर्ड 14 अप्रैल 2021 को बनाया था जिसको गिनीज़ की साइट पर लंबे इंतज़ार के बाद अपडेट किया गया है.

image