Знакомьтесь сообщенийИзучите увлекательный контент и разнообразные точки зрения на нашей странице «Обнаружение». Находите свежие идеи и участвуйте в содержательных беседах
माननीय मुख्यमंत्री भगवंत मान जी व श्रीमती डॉ गुरप्रीत मान जी अपने विधायक साथियों के साथ मिलकर सम्मानित किया। हम सभी पंजाबियों ने दिवाली के अनमोल तोहफे के लिए मान साब का धन्यवाद किया। पुरानी पेंशन योजना की बहाली, धार्मिक पुस्तकों को ले जाने वाले वाहनों पर टैक्स छूट, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों की डी। A आदि में 6 प्रतिशत की वृद्धि के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
#mlabalbirsingh आम आदमी पार्टी 🇮🇳✨👏
गतिशील युवा नेता राज सभा सांसद श्री राघव चड्ढा जी से मुलाकात एवं दीपावली की शुभकामनाएं दी। अपने निर्वाचन क्षेत्र दीनानगर की जनता की समस्याओं पर चर्चा की।
गतिशील युवा नेता राज्य सभा सदस्य संसद श्री राघव चड्ढा जी के साथ एक बहुत ही उत्पादक मुलाकात की और अपने निर्वाचन क्षेत्र दीनानगर के लोगों के मुद्दों पर चर्चा की।
हे माँ ! 🇮🇳 तेरी हिम्मत को सलाम । एक मां के दोनों लाड़ले 11 महिने में देश के लिए कुर्बान 🇮🇳🇮🇳
हम आपके हमेशा ऋणी रहेंगे।।
#जय_हिन्द???? जय मां भारती 😥😥🙏
ओम पुरी साहब और अमरीश पुरी साहब का आपस में केवल कलाकार वाला रिश्ता था, वे रिश्तेदार नहीं थे. अमरीश जी के भाई साहब थे मदन पुरी जी.ठीक इसी तरह मदन पुरी जी और ओम शिवपुरी जी रिश्तेदार नहीं थे.
ओम शिवपुरी जी का उपनाम शिवपुरी था और इनकी अर्धांगिनी थीं सुधा शिवपुरी जी, जिन्हे आपने "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" में "बा" का किरदार निभाते हुए देखा था.
ओम शिवपुरी जी की पुत्री का नाम था "ऋतु शिवपुरी" जिन्हे आपने "आंखें" फिल्म में देखा था.
बहुत से लोग आज भी अमरीश जी, ओमपुरी जी और ओम शिवपुरी जी को आपस में रिश्तेदार समझते हैं इसलिए यह पोस्ट करना पड़ा।
नोट - पोस्ट में जिन कलाकार की तस्वीर है, वे हैं ओम शिवपुरी जी.
(यदि इस जानकारी में कुछ गलत लिख दिया गया हो तो आप उसे सुधार सकते हैं)