GST काउंसिल में 10 राज्यों के सदस्य घोर भाजपाविरोधी दलों (कांग्रेसी और अन्य दलों) के नेता हैं, और GST दरों में बदलाव का निर्णय काउंसिल की मीटिंग में विचारविमर्श के बाद सर्वसम्मति से लिया जाता है।*
*GST दरों में अभीहाल की गई बढ़ोत्तरी से सम्बंधित निर्णय में छतीसगढ़ से टी एस सिंहदेव, झारखंड से रामेश्वर उरांव, राजस्थान से शांति कुमार धारीवाल, दिल्ली से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पंजाब से हरपाल सिंह चीमा, केरल से वित्तमंत्री के एन बालागोपाल, महाराष्ट्र से उपमुख्यमंत्री अजित पवार, पुड्डुचेरी से के लक्ष्मीनारायणन, तेलंगाना से टी हरीश राव, पश्चिम बंगाल से चंद्रिमा भट्टाचार्य, तमिलनाडु से पी त्यागराजन की सहमति व समर्थन से हुआ, लेकिन केन्द्र सरकार के द्वारा GST की बढ़ी हुई दरें घोषित किये जाने के बाद अब ये नेता विरोध की नौटंकी कर रहे हैं।*