Знакомьтесь сообщенийИзучите увлекательный контент и разнообразные точки зрения на нашей странице «Обнаружение». Находите свежие идеи и участвуйте в содержательных беседах
‘तेरे नाम’ फिल्म से मशहूर हुईं भूमिका चावला (Bhumika Chawla) फिर से बॉलीवुड में वापसी कर चुकी हैं. हाल ही में, वह सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में नजर आईं. फिल्म पर्दे पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. सभी स्टार कास्ट भी प्रमोशन में बिजी है. कुछ समय पहले ही सलमान अपनी स्टार कास्ट के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में भी पहुंची थीं, लेकिन वहां भूमिका चावला मौजूद नहीं थीं.
भूमिका चावला भी ‘किसी का भाई किसी की जान’ में अहम किरदार निभा रही हैं. हालांकि, कॉमेडी शो में उनकी गैर-मौजूदगी कई लोगों को खली, यहां तक कि भूमिका को भी शो में न बुलाए जाने पर दुख हुआ. हाल ही में, सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में भूमिका ने शो में न बुलाए जाने पर रिएक्शन दिया है.