Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
#नारू_सिंड्रोम -
आस्ट्रेलिया के पास नारू एक छोटा सा देश है।
बहुत कम जनसंख्या है।
70 के दशक में पता चला कि इस देश के पास
फास्फेट का अकूत भंडार है।
अब फास्फेट का खनन करते और पूरी दुनिया को बेचते थे।
दस वर्ष में इस देश की प्रतिव्यक्ति आय 50 हजार डॉलर हो गई।
ऐसे समझिये की दुनिया के सबसे धनी देश अमेरिका की प्रतिव्यक्ति आय इस समय 22 हजार डॉलर है।
अब इतना धन है तो खेती, पशुपालन कौन करेगा।
नारू के लोग यह सब करना छोड़ दिये। वह डिब्बा बंद भोजन मंगाते और दबाकर खाते।
धीरे धीरे फास्फेट खत्म हो गया।
लेकिन यह समस्या नहीं थी।
पूरा देश मोटापे की भयंकर बीमारी से ग्रसित हो गया।
80% महिलाएं मोटापे का शिकार हुई। डाइबटीज, हृदय की बीमारी ने घेर लिया।
अब खेती चाह भी लें तो नहीं कर सकते हैं।
सन 2000 में यह देश दीवालिया हो गया। आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के सहयोग से जीवित है।
आज भारत में आधुनिक धनिकों को देखिये।
वह और उनके बच्चे किस तरह मोटापे का शिका