3 سنوات - ترجم

1971 के #युद्ध मे अपने #नेतृत्व में हमारे #भारत को #विजयश्री दिलाने वाले, #प्रथम #फील्ड #मार्शल #सैम #मानेकशा की जन्मजयंती पर भाव भीनी श्रंद्धाजलि🙏🙏
🇮🇳#जय_हिन्द_जय_भारत??

image

योगी सरकार का आदेश उत्तर प्रदेश के स्कूलों
अभी से मुगलों को महिमामंडित करने वाली कोई किताब नही पढ़ाई जाएगी।
एक कुशल प्रशासक और हिंदूधर्म के संरक्षक के रूप में आपसे बेहतर कोई नही।
#योगी_जी??❣️?

image

image

"श्री राम जय राम जय जय राम"

image

जय महाराणा प्रताप 🚩 जय वीर चेतक 🌹

image

शीश कर खग को समर्पित
नभ को चली क्षत्राणियां
केसरी श्रृंगार कर
रण को रणबंके सजे!!1!!
रक्त से रंगे थे हाथ
जिन से थे वे पले बड़े
दिल्ली थी आज दोगली
मरण मंगल से रखी माँ ने लाज!!2!!
दुर्ग सा मजबूत दुर्गा
हिमालय सा ह्रदय जिसका
देह पावन गंग जैसी
प्रण था जिसे प्राणों से प्यारा!!3!!
थी लड़ाई मान की
अजीत के जान की
धरा के सम्मान की
राठौड़ो के स्वाभिमान की!!4!!
दिल्ली का था दिल दहलता
दहाड़ से दुर्गेश की
रक्त से खेली थी होली
लाज रखने पचरंगे की!!5!!
गगन गुंजा
धरा दहली
ओरंग का अभिमान टूटा
मरुधर नरेश दिल्ली से छुटा!!6!!
जय जय दुर्गादास महान
तूने रखी मरुधरा की आन
हिन्द धरा की तू ही शान
जय जय दुर्गादास महान
जय जय दुर्गादास महान!!7!!
~ भोपाल सिंह झलोड़ा

image

🙏🙏🚩🚩🚩

image

image

image

image