Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
रणजी ट्रॉफी 2025-26 से पहले महाराष्ट्र और मुंबई के बीच अभ्यास मैच खेला जा रहा है. मुंबई के आठ साल रणजी खेलने वाले पृथ्वी शॉ इस बार महाराष्ट्र टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे. पृथ्वी ने अभ्यास मैच में मुंबई के खिलाफ 219 गेंदों में 181 रनों की दमदार पारी खेली.डबल सेंचुरी की तरफ बढ़ रहे कि मुशीर खान की गेंद पर वे कैच आउट हो गए. पृथ्वी के आउट होने के बाद उनकी सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर के साथ बहस होने लगी. ये बात यहां तक बढ़ गई कि पृथ्वी ने मुशीर को मारने के लिए बल्ला उठा लिया. अंपायर ने बीच-बचाव करते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अलग-अलग किया. पृथ्वी शॉ और मुशीर खान के बीच हुई इस झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बिहार चुनाव पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि सवाल है कि बिहार का चुनाव किन मुद्दों पर होगा? क्या बिहार का चुनाव वोट चोरी,बेरोजगारी,शिक्षा, कानून व्यवस्था,अस्पताल या जाति-धर्म के आधार पर होगा? अगर लोगों को लगता है कि मौजूदा सरकार ठीक है तो लोग उसे वोट देंगे और बदलाव होने की जरूरत समझेंगे तो उसके लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. वहीं बिहार की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए बोले कि दलित समाज से आने वाले एक मुख्य न्यायाधीश के ऊपर जूता फेंका जा रहा है कम से कम बिहार की जनता इसी का सबक सिखा देना चाहिए.
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आखिरकार सरकारी बंगला अलॉट कर दिया गया है. दिल्ली के सिविल लाइंस में केंद्र सरकार की ओर से उन्हें टाइप-8 सरकारी बंगला दिया गया है. केंद्र सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट की सुनवाई के दौरान यह कंफर्म किया था कि अरविंद केजरीवाल को 10 दिन के अंदर बंगला अलॉट कर दिया जाएगा.दरअसल, AAP एक राष्ट्रीय पार्टी है और इसके प्रमुख के तौर पर अरविंद केजरीवाल एक सरकारी बंगले के हकदार हैं. हालांकि, करीब एक साल की लड़ाई के बाद उन्हें यह बंगला मिला है.
#arvindkejriwal #politics #aap #delhi
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यक्रम की घोषणा के बाद प्रदेश में सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. इस बीच लोकसभा में विपक्ष के नेताओं की ओर से लगाए गए 'वोट चोरी' के आरोपों पर लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये कोई मुद्दा नहीं है. एनडीए को सभी लोग बहुत पसंद करते हैं. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की.
#maithilithakur #biharassemblyelection2025 #biharelection2025 #bihar #latestupdates