image
8 ш - перевести

जागृति क्लब, सदर बाजार द्वारा सुसज्जित पंडाल में नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ दुर्गा जी की दिव्य प्रतिमा का दर्शन-पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

image
8 ш - перевести

भारत के महान साहित्यकार, उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन!

हिंदी साहित्य को यथार्थ, संवेदना और समाज की गहराइयों से जोड़ने वाले अमर कथाकार मुंशी प्रेमचंद जी ने अपनी लेखनी से जनमानस के हृदय को स्पर्श किया।

उनकी कलम ने किसान-मजदूर की पीड़ा को शब्द, स्त्रियों के संघर्ष को सम्मान, और भारतीय समाज की नींव में मानवीयता का दीप जलाया।

उनका साहित्य आज भी अन्याय, असमानता और शोषण के विरुद्ध समाज को जागरूक करने की प्रेरणा देता है। हिंदी साहित्य में उनका अतुलनीय योगदान सदैव अमर रहेगा, और उनकी कालजयी रचनाएँ अनंतकाल तक जनचेतना का प्रकाश फैलाती रहेंगी।

नमन उस युगद्रष्टा को, जिसने कलम को समाज परिवर्तन का साधन बनाया।

#munshipremchand #punyatithi

image

image
8 ш - перевести

भारत रत्न, लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि!
स्वाधीनता संग्राम के अग्रणी सेनानी, लोकतंत्र के सजग प्रहरी और ‘संपूर्ण क्रांति’ के प्रणेता, लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी ने अपने अदम्य साहस, अटूट राष्ट्रनिष्ठा और जनसेवा के भाव से देश के इतिहास में अपनी अमिट छाप छोड़ी।
अन्याय, अत्याचार और शोषण के विरुद्ध मुखर रहते हुए उन्होंने जनमानस में चेतना, जागरण और लोकतांत्रिक मूल्यों की नई ऊर्जा का संचार किया।
आपातकाल के दौर में उनका ‘संपूर्ण क्रांति’ का नारा एक ऐसी महाज्वाला बना, जिसने तानाशाही शासन के विरुद्ध समूचे राष्ट्र को एकजुट कर दिया।
राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानने वाले इस महान युगपुरुष ने लोकतंत्र की मर्यादा, नैतिकता और जनसरोकारों की रक्षा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उनका जीवन-दर्शन आज भी हर राष्ट्रप्रेमी के लिए प्रेरणा का अक्षय स्रोत है।
नमन उस लोकनायक को, जिसने जनशक्ति को ही राष्ट्रशक्ति बना दिया।
#loknayakjp #punyatithi #sampoornkranti #bharatratna #democracy #shraddhanjali #jayaprakashnarayan

image

image
8 ш - перевести

असंभव को संभव सिर्फ दो ही लोग कर सकते हैं इस दुनिया में एक हमारे साहब और दूसरे एडिटर साहब

8 ш - перевести

हर हर महादेव।

image

image

image