image

image
1 w - Translate

जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नवाचार शिखर सम्मेलन को संबोधित किया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए हमारी सरकार द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल प्रगति और तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। साथ ही, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के समुचित उपयोग से कराधान, उद्योग, शिक्षा, प्रशासन और अन्य क्षेत्रों में हो रहे सकारात्मक बदलावों पर भी प्रकाश डाला।

image

image
1 w - Translate

उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के सलोन क्षेत्र में सन्नो बानो नामक मुस्लिम युवती ने इस्लाम मजहब त्यागकर सनातन धर्म अपना लिया है।

उसके बाद अमित पासी नामक हिंदू युवक से विवाह कर लिया, युवती ने अब अपना नाम सोनाली पासी रख लिया है।

image
1 w - Translate

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले स्थित जलालाबाद कस्बे का नाम बदलकर ‘परशुरामपुरी’ कर दिया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है।

image
1 w - Translate

पश्चिम बंगाल से वोटर सूची को लेकर बड़ा खुलासा!

पिछले 3 महीनों में बांग्लादेश सीमा से लगे और मुस्लिम बहुल जिलों – उत्तर व दक्षिण 24 परगना, नदिया, मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर और कूच बिहार – में नए मतदाता पंजीकरण (फॉर्म-6) में 9 गुना उछाल दर्ज किया गया है।

सामान्यत: एक विधानसभा क्षेत्र में हर महीने औसतन 100 नए पंजीकरण होते हैं, लेकिन अब यह संख्या करीब 900 तक पहुँच गई है।

यह असामान्य वृद्धि चुनाव आयोग के लिए चिंता का विषय बन गई है।

बीजेपी इसे अवैध घुसपैठ और जनसांख्यिकीय बदलाव से जोड़ रही है।

image
1 w - Translate

यह दीपक पटेल है जो ट्रक चलाते हैं

दीपक ने MSC किया है और उनकी पत्नी ने BSC किया है। कई जगह नौकरी के लिए अप्लाई किया और हर जगह वेतन के नाम पर 8000, 9000, 10000, रुपए ही ऑफर हुए

दीपक ने तय किया कि वह ट्रक चलाएंगे। अपने ट्रक को उन्होंने घर बना लिया है जिसमें रजाई गद्दा समेत सभी बेसिक जरूरतों का सामान रहता है।

दीपक की पत्नी उनके साथ ट्रक में ही रहती हैं। और दीपक उन्हें भी ट्रक चलाना सिखा रहे हैं।

image
1 w - Translate

यह दीपक पटेल है जो ट्रक चलाते हैं

दीपक ने MSC किया है और उनकी पत्नी ने BSC किया है। कई जगह नौकरी के लिए अप्लाई किया और हर जगह वेतन के नाम पर 8000, 9000, 10000, रुपए ही ऑफर हुए

दीपक ने तय किया कि वह ट्रक चलाएंगे। अपने ट्रक को उन्होंने घर बना लिया है जिसमें रजाई गद्दा समेत सभी बेसिक जरूरतों का सामान रहता है।

दीपक की पत्नी उनके साथ ट्रक में ही रहती हैं। और दीपक उन्हें भी ट्रक चलाना सिखा रहे हैं।

image
1 w - Translate

यह दीपक पटेल है जो ट्रक चलाते हैं

दीपक ने MSC किया है और उनकी पत्नी ने BSC किया है। कई जगह नौकरी के लिए अप्लाई किया और हर जगह वेतन के नाम पर 8000, 9000, 10000, रुपए ही ऑफर हुए

दीपक ने तय किया कि वह ट्रक चलाएंगे। अपने ट्रक को उन्होंने घर बना लिया है जिसमें रजाई गद्दा समेत सभी बेसिक जरूरतों का सामान रहता है।

दीपक की पत्नी उनके साथ ट्रक में ही रहती हैं। और दीपक उन्हें भी ट्रक चलाना सिखा रहे हैं।

imageimage