Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
सम्राट पृथ्वीराज चौहान तृतीय का जीवन शौर्य, प्रेम और बलिदान की एक अद्भुत गाथा है। उन्हें 'अंतिम हिंदू सम्राट' और 'राय पिथौरा' के नाम से भी जाना जाता है।
अक्सर हम सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वीरता के किस्से सुनते हैं, लेकिन उनके परिवार के अन्य सदस्यों के बारे में कम चर्चा होती है। इस चित्र के माध्यम से जानिए उनके माता-पिता, भाई-बहन और संतान के बारे में।
वीर भोग्या वसुंधरा! 🇮🇳⚔️
भारतीय सेना की सबसे पुरानी और गौरवशाली रेजिमेंट्स में से एक, 'राजपूताना राइफल्स' का इतिहास अदम्य साहस और बलिदान की कहानियों से भरा है।
आज जानिए इस निडर रेजिमेंट के बारे में 10 खास बातें:
🚩 गौरवशाली इतिहास: राजपूताना राइफल्स की जड़ें 1775 से जुड़ी हैं, लेकिन इसे 1921 में इसका वर्तमान स्वरूप मिला। यह इंडियन आर्मी की सबसे सम्मानित राइफल रेजिमेंट है।
राजस्थान की बेटी, देश का गौरव! 🇮🇳🏔️
मिलिए जांबाज लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका राठौड़ से, जो न केवल राजस्थान की पहली महिला हैं जिन्होंने माउंट एवरेस्ट फतह किया, बल्कि इंडियन आर्मी की इकलौती महिला अधिकारी हैं जिन्होंने यह कारनामा दो बार कर दिखाया है!
नागौर जिले के डीडवाना के पास भवादिया गांव की रहने वाली दीपिका जी को देशभक्ति विरासत में मिली है। उनके पिता श्री गणपत सिंह राठौड़ भी पूर्व सैन्य अधिकारी रहे हैं।
पहाड़ों से भी ऊंचा हौसला रखने वाली, म इस वीर बेटी को हमारा सलाम! 🙏✨
#indianarmy #deepikarathore #rajasthanpride #nagaur #narishakti
शिवलिंग और चंद्रमा का अद्भुत नजारा
#lordshiva #shivling #tv9reel #moon
( Lord Shiva, Shivling )