6 d - çevirmek

आज सोशल मीडिया पर महिंदर कौर वायरल है

महिंदर कौर पंजाब की किसान महिला है जिन्होंने बीजेपी सांसद कंगना रनौत को दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगने पर मजबूर कर दिया

कंगना ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल महिला किसानों को 100 100 रुपए में आंदोलन में शामिल होने वाली महिलाएं बताया था

उसी आंदोलन में शामिल महिंदर कौर ने कंगना के ऊपर मानहानि का दावा ठोक दिया जिस पर भठिंडा कोर्ट में पेश होकर कंगना को दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी

लेकिन महिंदर कौर ने साफ कह दिया माफ नहीं करुंगी कंगना को उसके किए की सजा दिला कर रहूंगी

महिंदर कौर के लिए क्या कहना चाहेंगे आप?

image
6 d - çevirmek

आज सोशल मीडिया पर महिंदर कौर वायरल है

महिंदर कौर पंजाब की किसान महिला है जिन्होंने बीजेपी सांसद कंगना रनौत को दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगने पर मजबूर कर दिया

कंगना ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल महिला किसानों को 100 100 रुपए में आंदोलन में शामिल होने वाली महिलाएं बताया था

उसी आंदोलन में शामिल महिंदर कौर ने कंगना के ऊपर मानहानि का दावा ठोक दिया जिस पर भठिंडा कोर्ट में पेश होकर कंगना को दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी

लेकिन महिंदर कौर ने साफ कह दिया माफ नहीं करुंगी कंगना को उसके किए की सजा दिला कर रहूंगी

महिंदर कौर के लिए क्या कहना चाहेंगे आप?

image
6 d - çevirmek

आज सोशल मीडिया पर महिंदर कौर वायरल है

महिंदर कौर पंजाब की किसान महिला है जिन्होंने बीजेपी सांसद कंगना रनौत को दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगने पर मजबूर कर दिया

कंगना ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल महिला किसानों को 100 100 रुपए में आंदोलन में शामिल होने वाली महिलाएं बताया था

उसी आंदोलन में शामिल महिंदर कौर ने कंगना के ऊपर मानहानि का दावा ठोक दिया जिस पर भठिंडा कोर्ट में पेश होकर कंगना को दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी

लेकिन महिंदर कौर ने साफ कह दिया माफ नहीं करुंगी कंगना को उसके किए की सजा दिला कर रहूंगी

महिंदर कौर के लिए क्या कहना चाहेंगे आप?

imageimage
6 d - çevirmek

सफलता की दौड़ में इतना तेज़ भागा, कि कहीं पिछड़ न जाऊँ, बस इसी डर में, अपना सुकून गिरवी रख दिया।

​माँ-बाप की चिंता की बेटा, कुछ बड़ा बनना है

​ये शब्द सीने पर पत्थर से रखे और हौसलों को तोड़ते रहे। कभी लगता था ये सब मेरे ही लिए है, पर अब समझ आया हर मुस्कान के नीचे छुपी है वो थकान, जिसे किसी ने कभी देखा ही नहीं।

​भविष्य की चिंता में रातें काट दी, शरीर तो कब का हार गया, फिर भी खुद को जीत का झूठा दिलासा देता रहा।

​रास्ते में जब-जब रुका, लोगों के ताने और समाज की आँखें मुझ पर तंज कसने लगीं, लड़के हो, मज़बूत बनो!

​ये सुन-सुनकर दर्द को भीतर ही मार डाला।

​घर वाले खुश रहें, उनकी ख्वाहिशें अधूरी न रहें इन्हीं सोचों में अपनी ज़रूरतें अनदेखी कर दीं।

​अब जब आईने में देखता हूँ, तो बस एक थका हुआ साया मिलता है, जिसने किसी की उम्मीदों को तो पूरा कर दिया, मगर खुद को सच में खो दिया।

​कभी जीतने निकला था, पर लौटकर देखा तो पाया... रास्ते में खुद को ही हार आया।

image
6 d - çevirmek

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर मनोकामना पूरक महापर्व छठ के समापन पर सभी व्रतियों एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
छठी मैया और भगवान सूर्यदेव की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे।

#chhathpuja #chhath2025

image
6 d - çevirmek

आज सर्किट हाउस, जनपद बरेली में पार्टी पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओं से आत्मीयतापूर्ण सुखद भेंट की।

image
6 d - çevirmek

आज सर्किट हाउस, जनपद बरेली में पार्टी पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओं से आत्मीयतापूर्ण सुखद भेंट की।

image
6 d - çevirmek

आज सर्किट हाउस, जनपद बरेली में पार्टी पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओं से आत्मीयतापूर्ण सुखद भेंट की।

imageimage
6 d - çevirmek

दिल नहीं हिम्मत चाहिए जिंदा रहने के लिए:–❤️

कभी सोचा है... कोई इंसान बिना दिल के भी ज़िंदा रह सकता है.....

❤️ अमेरिका के स्टैन लार्किन ने 555 दिन तक बिना दिल के ज़िंदगी जी!
उनके शरीर में एक 13.5 पाउंड का कृत्रिम दिल था....
जो उनके बैगपैक में रखा था और वही उनके खून को पंप करता था..!!

वो इसी मशीन के साथ बास्केटबॉल खेलते,
चलते-फिरते, हँसते-मुस्कुराते रहे —
और आखिरकार सफल हार्ट ट्रांसप्लांट करवाया...!!

कहानी सिर्फ़ मेडिकल चमत्कार की नहीं,
बल्कि हिम्मत, उम्मीद और इंसानियत की ताकत की है।

image
6 d - çevirmek

Jan Suraj founder Prashant Kishor is listed as a voter in both West Bengal and Bihar.

Ordinarily, if his party had any real presence in Bihar, this would have been a major controversy. But it isn’t — because Jan Suraj doesn’t matter.

What’s more telling is that all of Rahul Gandhi’s allies are complicit in “Vote Chori.” The hypocrisy is astounding.

image