image

imageimage
6 d - перевести

आज देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश में मोक्षदायिनी माँ गंगा के दर्शन-पूजन किए। शाश्वत, सनातन और अविरल माँ गंगा हमारी संस्कृति के साथ-साथ सभ्यता और जीवन का मूल आधार हैं। माँ गंगा से सभी के कल्याण की कामना है।

image
6 d - перевести

आज देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश में मोक्षदायिनी माँ गंगा के दर्शन-पूजन किए। शाश्वत, सनातन और अविरल माँ गंगा हमारी संस्कृति के साथ-साथ सभ्यता और जीवन का मूल आधार हैं। माँ गंगा से सभी के कल्याण की कामना है।

image
6 d - перевести

आज देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश में मोक्षदायिनी माँ गंगा के दर्शन-पूजन किए। शाश्वत, सनातन और अविरल माँ गंगा हमारी संस्कृति के साथ-साथ सभ्यता और जीवन का मूल आधार हैं। माँ गंगा से सभी के कल्याण की कामना है।

imageimage

image
6 d - перевести

विकसित भारत की ओर एक और कदम...

प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज अटल पेंशन योजना (एपीवाई) को वित्त वर्ष 2030-31 तक जारी रखने के साथ-साथ प्रचार और विकासात्मक गतिविधियों और अंतर-निधि के लिए वित्तीय सहायता के विस्तार को स्‍वीकृति दी।

image
6 d - перевести

यही फर्क है विचारों का...
कांग्रेस में परिवार बड़ा, भाजपा में विचार।

image
6 d - перевести

अब तो #शंकराचार्य भी भाजपा ही नियुक्त करेगी। जिसे भाजपा मान्यता देगी वही शंकराचार्य का आदर पायेंगे। शंकराचार्य सनातन परंपरा है। अब पता चला उसमें भी यह अधिकार सरकार ने अपने ऊपर ले लिया है कि कौन से शंकराचार्य जी वैध हैं, कौन से अवैध हैं? सारा ज्योतिष पीठ क्षेत्र जिन्हें शंकराचार्य मानकर उनके चरणधुल्य लेता है।
अब पता चल रहा है बकौल सत्ता सूत्रों के कि वह शंकराचार्य है ही नहीं। शंकराचार्य एक संस्था है, सनातन की सबसे महत्वपूर्ण संस्था है उसके अवमूल्यन का अधिकार किसी सत्ता को नहीं दिया जा सकता है।
मैं कल दिनांक #22जनवरी को अपने आवास पर 1 घंटे मौन व्रत रखूंगा और भाजपा की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना करूंगा।
#shankaracharya #jyotishpeeth #sanatanparampara #religiousfreedom #respectinstitutions #silentprotest

image
6 d - перевести

पतंजलि, प्राचीन योग के साथ-साथ पारंपरिक व आधुनिक चिकित्सा की दिशा में बड़ा योगदान दे रहा है। आज हरिद्वार में पतंजलि इमरजेंसी एवं क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इमरजेंसी सर्विस, ट्रॉमा केयर यूनिट, ICU, कार्डियोलॉजी से युक्त 250 बेड वाला यह अस्पताल लोगों को आपात परिस्थितियों में त्वरित, सुलभ और विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराएगा।
साथ ही, इससे आयुर्वेद, नेचुरोपैथी, पंचकर्म, एक्यूप्रेशन जैसी पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों का लाभ भी लोग ले पाएँगे।

image