2 yrs - Translate

G20 समिट (G20 Summit) से इतर 10 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से द्विपक्षीय बातचीत की. पीएम मोदी ने कनाडा (Canada) पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) से बातचीत के दौरान "चरमपंथी तत्वों की एंटी इंडिया गतिविधियों" को लेकर नई दिल्ली की "गंभीर चिंता" साफ शब्दों में व्यक्त की है.

image

image
2 yrs - Translate

महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन उनका एक हाथी भी था जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।
महाराणा प्रताप का हाथी रामप्रसाद इतना समझदार व ताकतवर था कि उसने हल्दीघाटी के युद्ध में अकेले ही अकबर के 13 हाथियों को मार गिराया था और उस हाथी को पकडऩे के लिए 7 हाथियों का एक चक्रव्यूह बनाया था और उन पर 14 महावतों को बिठाया तब कहीं जाके उसे बंदी बना पाए थे। अकबर ने उसका नाम बदल कर पीरप्रसाद रखा था।

रामप्रसाद को मुगलों ने गन्ने और पानी दिया पर उस स्वामिभक्त हाथी ने 18 दिन तक मुगलों का न दाना खाया और न पानी पीया और वो शहीद हो गया तब अकबर ने कहा था कि 'जिसके हाथी को मैं मेरे सामने नहीं झुका पाया उस महाराणा प्रताप को क्या झुका पाऊंगा।'

रामप्रसाद हाथी
जय महाराणा जय मेवाड़

image

image

image

imageimage

image

image