ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, आईडीपीएल में आयोजित विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करने का अवसर प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यार्थियों में खेलों के प्रति जोश, अनुशासन और टीम भावना देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई।
खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का सशक्त माध्यम हैं, बल्कि यह अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास भी विकसित करते हैं। ऐसे आयोजनों से युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है।
मेरा सदैव प्रयास रहेगा कि क्षेत्र के युवाओं को खेल एवं शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जाएं, ताकि वे अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।
#vidhyakchampionship2025 #rishikesh




