6 d - перевести

बिहार की राजधानी पटना से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिससे पूरा इलाका हैरान रह गया।

रमेश और उसकी पत्नी अंजलि मिश्रा के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो जाती है। धीरे धीरे झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि रमेश ने अंजलि को घर से बाहर निकाल दिया और कभी वापस न आने को बोल दिया।

इसी दौरान सामने वाले घर में रहने वाले पड़ोसी अंकित पटेल ने अंजलि की मदद की और उसे अपने घर ले गया।

चौंकाने वाली बात यह रही कि कुछ ही घंटों में अंकित ने अंजलि से शादी करके अपनी पत्नी बना लिया। अब दोनों उसी मकान में पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं जबकि रमेश ठीक सामने वाले घर में रहता है।

इस घटना ने इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है। लोग इसे बदला, इत्तेफाक या मौके का फायदा उठाने के नजरियों से देख रहे हैं।

फिलहाल किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है, जबकि कानूनी जानकार इसे भविष्य में विवादास्पद मान रहे हैं।

आप क्या कहना चाहेगे क्या अंकित ने सही किया अंजलि को सहारा दे कर या उसने मौके का फायदा उठाया है

अपनी राय कमेंट में दे आप किस नजरिए से देखते है इस सब को

image
6 d - перевести

कल क्रिकेट नहीं प्यार का मैच चल रहा था

कल इंडिया vs न्यूजीलैंड के मैच में न्यूजीलैंड की लड़की को भारतीय लड़के ने सबके सामने घुटनों पर बैठकर प्रपोज कर दिया

अब लगता है लोग मैच देखने कम आते हैं लव स्टोरी बनाने ज्यादा जाते है

लड़का तो रिंग पहना दिया ..

image
6 d - перевести

कल क्रिकेट नहीं प्यार का मैच चल रहा था

कल इंडिया vs न्यूजीलैंड के मैच में न्यूजीलैंड की लड़की को भारतीय लड़के ने सबके सामने घुटनों पर बैठकर प्रपोज कर दिया

अब लगता है लोग मैच देखने कम आते हैं लव स्टोरी बनाने ज्यादा जाते है

लड़का तो रिंग पहना दिया ..

image
6 d - перевести

कल क्रिकेट नहीं प्यार का मैच चल रहा था

कल इंडिया vs न्यूजीलैंड के मैच में न्यूजीलैंड की लड़की को भारतीय लड़के ने सबके सामने घुटनों पर बैठकर प्रपोज कर दिया

अब लगता है लोग मैच देखने कम आते हैं लव स्टोरी बनाने ज्यादा जाते है

लड़का तो रिंग पहना दिया ..

imageimage
6 d - перевести

युवा शक्ति के संकल्प और सामर्थ्य के साथ विकसित भारत की दिशा में निरंतर प्रगति 🇮🇳

18वें रोजगार मेले के अवसर पर देशभर के 45 स्थानों पर 61,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया।

सरकारी सेवा में नई जिम्मेदारियों के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी का अवसर प्राप्त होगा, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था में नई ऊर्जा, दक्षता और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।

#dopt #rozgarmela #18throzgarmela #yuvashakti #viksitbharat #रोजगारमेला

image
6 d - перевести

बेटियाँ वरदान हैं हमारा अभिमान हैं राष्ट्र की पहचान हैं

आज #nationalgirlchildday के अवसर पर
सभी माताओं बहनों और बेटियों को
हार्दिक बधाई एवं राष्ट्र निर्माण में
उनके संघर्ष समर्पण और सफलताओं को नमन 💓🙏

शिक्षा विज्ञान खेल रक्षा राजनीति
हर क्षेत्र में बेटियाँ अपनी प्रतिभा और परिश्रम से
नए प्रतिमान गढ़ रही हैं नए इतिहास रच रही हैं

बेटियों के सम्मान सुरक्षा और सशक्तिकरण के संकल्प के साथ
#राष्ट्रीय_बालिका_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 💓🌺

image

image

image
6 d - перевести

मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी, लीलाधर भगवान श्री कृष्ण जी की जन्मभूमि एवं देव्याधिदेव बाबा काशी विश्वनाथ जी की पावन धरा उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस पर राज्य के समस्त निवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

भारतीय संस्कृति, परंपरा और राष्ट्र निर्माण में उत्तर प्रदेश का योगदान अतुलनीय है। यह गौरवशाली प्रदेश 'विकास, समृद्धि और जनकल्याण' के पथ पर निरंतर अग्रसर रहे, यही शुभेच्छा है।

#updiwas2026 | #abvpnorthbihar

image
6 d - перевести

मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी, लीलाधर भगवान श्री कृष्ण जी की जन्मभूमि एवं देव्याधिदेव बाबा काशी विश्वनाथ जी की पावन धरा उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस पर राज्य के समस्त निवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

भारतीय संस्कृति, परंपरा और राष्ट्र निर्माण में उत्तर प्रदेश का योगदान अतुलनीय है। यह गौरवशाली प्रदेश 'विकास, समृद्धि और जनकल्याण' के पथ पर निरंतर अग्रसर रहे, यही शुभेच्छा है।

#updiwas2026 | #abvpnorthbihar

image