إستكشف المشاركات استكشف المحتوى الجذاب ووجهات النظر المتنوعة على صفحة Discover الخاصة بنا. اكتشف أفكارًا جديدة وشارك في محادثات هادفة
पूत के पाँव पालने में दिख जाते है।जस नाम तस काम इसलिए आज ‘पम्प’ ⛽️ से तेल निकालना ही था।😁
#jaishriram
तकनीकी क्षेत्र में भारत की एक और उपलब्धि!!
दुहाई डिपो पहुंची भारत की पहली रैपिड रेल....
यह तसवीर भारत की पहली रैपिड रेल सेट की है जो आज मेरठ स्थित दुहाई डिपो पहुंच गई है, गुजरात के सावली स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से तीन राज्यों की सीमाओं को पार करते हुए यह ट्रेन सेट ट्रेलर पर लादकर सड़क मार्ग के द्वारा आज उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित दुहाई डिपो में पहुंचाया गया है! जहां इस रैपिड रेल की टेस्टिंग की जाएगी इंजन के साथ साथ इसकी सभी छः बोगियों को (पूरा सेट) अलग अलग ट्रेलर पर लादकर डिपो पहुंचाया गया है, जहां आने वाले दिनों में असेंबल किया जाएगा, इसकी टेस्टिंग के लिए ट्रैक का काम भी लगभग पूरा हो चुका है! अगले साल मार्च 2022 से इस रैपिड ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा इस रेल का संचालन आर आर टी एस अर्थात रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा यह रैपिड रेल पूरी तरह से स्वचालित सिस्टम से लैस होगी ! पहले चरण में यह ट्रेन मेरठ से दिल्ली के बीच चलेगी अगले साल तक ऐसी 10 ट्रेनों को तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है!
इस रेल का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट गुजरात के सावली में स्थित है!!