Découvrir des postesExplorez un contenu captivant et des perspectives diverses sur notre page Découvrir. Découvrez de nouvelles idées et engagez des conversations significatives
है बहुत अंधियार अब सूरज निकलना चाहिए,
जिस तरह से भी हो ये मौसम बदलना चाहिए।
फूल बन कर जो जिया वो यहाँ मसला गया,
जीस्त को फ़ौलाद के साँचे में ढलना चाहिए।
छिनता हो जब तुम्हारा हक़ कोई उस वक़्त तो,
आँख से आँसू नहीं शोला निकलना चाहिए।
साथी तैयार हो जाये अब संघर्ष सड़क पर होगा।
यूरोपीय देश नीदरलैंड में पिछले साल 2022 में पैदा होने वाले बच्चों में सबसे ज़्यादह रखा जाने वाला दूसरा नाम "मुहम्मद" है। डच सोशल इंश्योरेंस बैंक (SV की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ 2022 में पैदा होने वाले बच्चों में सबसे ज़्यादह "नूह" नाम रखा गया है जिनकी तअदाद 871 है और दूसरा नाम मुहम्मद है जिनकी तअदाद 671 है।
इस्लामिक स्कॉलर डॉक्टर मुहम्मद हमीद-उ-उल्लाह साहब।
हमीद साहब की विलादत 19 फ़रवरी 1908 को रियासत-ए-हैदराबाद में हुई थी। हमीद साहब ऐसी अज़ीम शख़्सियत थे जिनके बारे में लिख पाना मुमकिन नहीं है। मुहम्मद हमीद-उ-ल्लाह साहब बीस ज़बान बोलना/लिखना जानते थे। इन्होंने फ़्रेंच में क़ुरआन का तर्जुमा के साथ साथ यूरोप की कई ज़बान में दर्जनों किताबें लिखीं थी उसके इलावह इन्होंने सैकड़ों किताबें लिखी हैं। पार्टिशन के वक़्त हमीद-उ-ल्लाह साहब पाकिस्तान चले गए थे। मुहम्मद हमीद-उ-ल्लाह साहब को 1985 में पाकिस्तान के सबसे बड़े हिलाल-ए-इम्तियाज़ ऐज़ाज़ से नवाज़ा गया था। उस वक़्त पाकिस्तान हुकूमत इन्हें तक़रीबन पच्चीस हज़ार डॉलर दी थी। जिसे इन्होंने एक तंज़ीम को डोनेट कर दिया था। मुहम्मद हमीद-उ-ल्लाह साहब की दीनी ख़िदमात के लिए सऊदी अरब की हुकूमत ने 1994 में किंग फ़ैसल अवॉर्ड से नवाज़ने के लिए नॉमिनेट किया था लेकिन मुहम्मद हमीद-उ-ल्लाह साहब ने ये कहते हुए किंग फ़ैसल अवॉर्ड लेने से इंकार कर दिया था- "मैंने जो कुछ लिखा/किया है वो अल्लाह तआला की रज़ा हासिल करने के लिए किया है"
मुहम्मद हमीद-उ-ल्लाह साहब की 2002 में अमेरिका के फ्लोरिडा में 94 साल की उम्र में इंतक़ाल हो गया था।
आज कल मुहम्मद हमीद-उ-ल्लाह साहब की ज़िंदगी पर लिखी किताब पढ़ रहा हूं।
दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट में कहा - "अगस्त 2020 में ऑल्ट न्यूज़ के को-फॉउंडर और पत्रकार मुहम्मद ज़ुबैर के ट्विटर हैंडल से की गए ट्वीट में कोई अपराध नहीं पाया गया"
#muhammadzubair
सऊदी अरब की हुकूमत ने कुछ साल पहले महिलाओं को ड्राइवरी करने की इजाज़त दी। अब अरब में पहली बार ख़्वातिन बुलेट ट्रेन दौड़ाती नज़र आएंगी।
बुलेट ट्रेन चलाने के लिए सऊदी अरब की रेलवे कंपनी 'सार' ने 31 ख़्वातीन को ट्रेनिंग देकर तैयार किया है। सऊदी अरब की ख़्वातीन ड्राइवरों का यह पहला ग्रुप है जो दुनिया की सबसे तेज़ बुलेट ट्रेनों में से एक जत्था दुनिया की सबसे तेज ट्रेनों में से एक हरिमैन स्पीड ट्रेन चलाएंगी। जिसकी रफ़्तार तक़रीबन 300 कि० मी० पर घंटा है।
यह ट्रेन सऊदी अरब के मक्का शहर से मदीना मनव्वरा का सफ़र तय करेगी
सऊदी अरब की हुकूमत ने कुछ साल पहले महिलाओं को ड्राइवरी करने की इजाज़त दी। अब अरब में पहली बार ख़्वातिन बुलेट ट्रेन दौड़ाती नज़र आएंगी।
बुलेट ट्रेन चलाने के लिए सऊदी अरब की रेलवे कंपनी 'सार' ने 31 ख़्वातीन को ट्रेनिंग देकर तैयार किया है। सऊदी अरब की ख़्वातीन ड्राइवरों का यह पहला ग्रुप है जो दुनिया की सबसे तेज़ बुलेट ट्रेनों में से एक जत्था दुनिया की सबसे तेज ट्रेनों में से एक हरिमैन स्पीड ट्रेन चलाएंगी। जिसकी रफ़्तार तक़रीबन 300 कि० मी० पर घंटा है।
यह ट्रेन सऊदी अरब के मक्का शहर से मदीना मनव्वरा का सफ़र तय करेगी