आज 20 मई है यानी 5-20, चीनी भाषा में 520 का मतलब है आई लाइव यू।🌹🌹🌹आप भी पति या पत्नी को अपना प्यार ज़ोर से कहें। इस रोमांटिक पल पर अंजलि की तरफ से आप सभी को भी प्यार भरा शुभकामनाएं।
यह त्रिंकोणामलाई, श्रीलंका में कोनेश्वरम कोविल शिवालय है। इस शिवालय का निर्माण महान शिवभक्त श्री रावण ने किया था। जूम करके मंदिर के प्रवेश द्वार को देखें... यह तो कमाल है.... आश्चर्य है कि विशालकाय प्रस्तर चट्टान पर अद्भुत शिवालय कैसे बनाया गया .....