6 d - Vertalen

He is always on your side.

image
6 d - Vertalen

बिहार से एक मनमोहक दृश्य!

आज बिहार में मतदान हो रहा है, इसी क्रम में एक बुजुर्ग महिला को वोट डालने ले जाते पैरामिलिट्री फ़ोर्स के जवान।

image

image

image

imageimage
6 d - Vertalen

दिल्ली में राष्ट्र गीत वन्देमातरम् के 150 वर्षों के ऐतिहासिक समारोह में शामिल होकर एक नई ऊर्जा का अनुभव हो रहा है।

image
6 d - Vertalen

बातें शुरू कहीं से भी हो.... पर खत्म मुस्कुराहट पर ही होना चाहिए l
जय श्री कृष्णा राधे राधे

image
6 d - Vertalen

देशव्यापी स्वाधीनता आंदोलन की जिस मोतिहारी से नींव पड़ी थी, वही घुसपैठियों को रोकने का केंद्र बनेगी। इस चुनाव में लालू यादव और राहुल बाबा के ‘घुसपैठिया बैंक’ पर प्रदेशवासी ताला लगाने वाले हैं। मोतिहारी ने भी एक बार फिर NDA सरकार बनाने में बढ़-चढ़कर योगदान देने का संकल्प लिया है।

image
6 d - Vertalen

दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े महानगरों में लोग अपनी संपत्तियों को किराए पर देकर आमदनी तो कमाते हैं, लेकिन अब तक उनके मन में एक डर बना रहता था — कहीं किरायेदार ही घर का मालिक न बन जाए। कई बार किरायेदार सालों, यहां तक कि दशकों तक एक ही घर में रहते हैं, जिससे यह भ्रम फैल गया था कि लंबे समय तक रहने से स्वामित्व का अधिकार मिल जाता है।
अब इस विषय पर सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि —
👉 अगर कोई किरायेदार 40 या 50 साल तक भी किसी मकान में रहता है, तो भी वह उस मकान का मालिक नहीं बन सकता।
संपत्ति पर अधिकार केवल उसके वास्तविक मालिक का ही रहेगा। किसी जगह लंबे समय तक रहना स्वामित्व का प्रमाण नहीं हो सकता। यह फैसला उन सभी घर मालिकों के लिए राहत लेकर आया है जो वर्षों से इस डर में जी रहे थे कि कहीं उनका किरायेदार संपत्ति पर दावा न कर दे।
सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय न केवल कानूनी दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह समाज को एक स्पष्ट संदेश भी देता है —
“किराया रहने का अधिकार देता है, स्वामित्व का नहीं।” 🏠⚖️
#supremecourt #tenantsrights #propertylaw #delhi #mumbai

image
6 d - Vertalen
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे।।
आप सभी को बधाई हो