Entdecken BeiträgeEntdecken Sie fesselnde Inhalte und vielfältige Perspektiven auf unserer Discover-Seite. Entdecken Sie neue Ideen und führen Sie bedeutungsvolle Gespräche
तमिलनाडु के महाबलीपुरम से निकला विश्व का सबसे विशाल शिवलिंग अब बिहार के गोपालगंज पहुंच चुका है।
33 फीट लंबा और 210 मीट्रिक टन वजनी यह दिव्य शिवलिंग 17 जनवरी को पूर्वी चंपारण के केसरिया प्रखंड स्थित विराट रामायण मंदिर में वैदिक विधि-विधान के साथ स्थापित किया जाएगा।
21 नवंबर को शुरू हुई यह ऐतिहासिक यात्रा लगभग 45 दिनों में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से गुजरते हुए बिहार तक पहुंची।
रास्ते में जहां-जहां शिवलिंग पहुंचा, वहां श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। पूजा, आरती और जयकारों से पूरा वातावरण हर-हर महादेव से गूंज उठा।
यह यात्रा न केवल आस्था की मिसाल है, बल्कि पूरे देश को एक सूत्र में जोड़ने वाला आध्यात्मिक संदेश भी है।
🙏 हर हर महादेव 🙏
#worldlargestshivling #harharmahadev #mahadevbhakt #bihar #viratramayanmandir
डोनाल्ड ट्रंप ने चीन और रूस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति के खिलाफ कार्रवाई नहीं की होती, तो आज वहां चीन और रूस का दबदबा होता। ट्रंप का कहना है कि अमेरिका ने कई साल पहले वेनेजुएला के तेल उद्योग पर बहुत पैसा खर्च किया था, लेकिन बाद में वह संपत्ति अमेरिका से छीन ली गई।
ग्रीनलैंड को लेकर भी ट्रंप ने ऐसा ही बयान दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका ग्रीनलैंड पर कदम उठाएगा, चाहे वहां के लोग सहमत हों या नहीं। ट्रंप के अनुसार, अगर अमेरिका ऐसा नहीं करता तो रूस या चीन ग्रीनलैंड पर कब्जा कर सकते हैं, और अमेरिका उन्हें अपना पड़ोसी नहीं बनने देगा।