4 ré - Traduire

आज शुभांकर मिश्रा का Podcast देख रही थी।

उसमें शुभांकर मिश्रा ने सीमा आनंद से पूछा कि...लड़के हमेशा बड़ी लड़कियों की तरफ क्यों अट्रैक्ट होते है।
और क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ कि आपसे कम उम्र के लड़के ने प्रपोज किया या आपकी तरफ अट्रैक्ट हुआ।

सीमा आनंद : हा एक लड़के ने किया था जिसकी उम्र 15 साल थी

शुभांकर मिश्रा : ये कब की बात हैं?

सीमा आनंद : यह पिछली साल की बात हैं।

सीमा आनंद :63 साल को 15 साल के लड़के ने अप्रोच किया।

image
4 ré - Traduire

आज शुभांकर मिश्रा का Podcast देख रही थी।

उसमें शुभांकर मिश्रा ने सीमा आनंद से पूछा कि...लड़के हमेशा बड़ी लड़कियों की तरफ क्यों अट्रैक्ट होते है।
और क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ कि आपसे कम उम्र के लड़के ने प्रपोज किया या आपकी तरफ अट्रैक्ट हुआ।

सीमा आनंद : हा एक लड़के ने किया था जिसकी उम्र 15 साल थी

शुभांकर मिश्रा : ये कब की बात हैं?

सीमा आनंद : यह पिछली साल की बात हैं।

सीमा आनंद :63 साल को 15 साल के लड़के ने अप्रोच किया।

image
image
image
4 ré - Traduire

सूर्यकुमार यादव की प्रेम कहानी बिल्कुल फिल्मी है। दोनों कॉलेज में मिले, देविशा को डांस करना पसंद था, सूर्या क्रिकेट खेलते थे। दोनों में गहरी दोस्ती हुई फिर प्यार में बदल गई।

7 जुलाई 2016 को दोनों साउथ स्टाइल में शादी रचा ली। सूर्या अपने कैरियर को लेकर काफ़ी परेशान

image
4 ré - Traduire

सूर्यकुमार यादव की प्रेम कहानी बिल्कुल फिल्मी है। दोनों कॉलेज में मिले, देविशा को डांस करना पसंद था, सूर्या क्रिकेट खेलते थे। दोनों में गहरी दोस्ती हुई फिर प्यार में बदल गई।

7 जुलाई 2016 को दोनों साउथ स्टाइल में शादी रचा ली। सूर्या अपने कैरियर को लेकर काफ़ी परेशान

image
4 ré - Traduire

सूर्यकुमार यादव की प्रेम कहानी बिल्कुल फिल्मी है। दोनों कॉलेज में मिले, देविशा को डांस करना पसंद था, सूर्या क्रिकेट खेलते थे। दोनों में गहरी दोस्ती हुई फिर प्यार में बदल गई।

7 जुलाई 2016 को दोनों साउथ स्टाइल में शादी रचा ली। सूर्या अपने कैरियर को लेकर काफ़ी परेशान

imageimage
4 ré - Traduire

इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वेनेजुएला में किए गए कथित सफल ऑपरेशन को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है, इस बयान के बाद वैश्विक राजनीति में नई हलचल तेज हो गई है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

image
4 ré - Traduire

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BC ने कथित सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए ICC से अनुरोध किया है कि T20 वर्ल्ड कप 2026 के कुछ मैच भारत के बाहर स्थानांतरित किए जाएं, इस मांग के सामने आने के बाद क्रिकेट जगत में हलचल तेज हो गई है और अब ICC के फैसले पर सभी की नजरें टिकी हैं।

image
4 ré - Traduire

जापान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि वेनेजुएला में लोकतंत्र की बहाली के लिए जापान G7 देशों और क्षेत्रीय साझेदारों के साथ मिलकर काम करने को पूरी तरह तैयार है, इस बयान को वैश्विक कूटनीति और लैटिन अमेरिका की राजनीति में अहम माना जा रहा है।

image
4 ré - Traduire

मध्य प्रदेश के हरदा जिले की एक किसान की बेटी, प्रियल यादव ने MPPSC 2021 परीक्षा में छठी रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर का पद प्राप्त किया है। वर्तमान में इंदौर में जिला पंजीयक के रूप में कार्यरत 27 वर्षीय प्रियल ने लगातार तीसरी बार राज्य सेवा परीक्षा पास की है।

प्रियल ने खुलासा किया कि रिश्तेदारों के दबाव में विज्ञान विषय लेने के कारण वह 11वीं कक्षा में फेल हो गई थीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत जारी रखी। इससे पहले वह 2019 और 2020 की परीक्षाओं में भी चयनित हो चुकी हैं। प्रियल का सपना अब नौकरी के साथ यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर आईएएस अधिकारी बनने का है।

image
4 ré - Traduire

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की सिमरनजीत कौर ने राज्य न्यायिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर सिविल जज बनने का मुकाम हासिल किया है। एक साधारण ट्रक ड्राइवर की बेटी सिमरनजीत ने इस सफलता के लिए प्रतिदिन 15-18 घंटे तक कड़ी पढ़ाई की। सिमरनजीत ने अपनी कामयाबी का मुख्य श्रेय अपने ताया के बेटे इकबाल सिंह और अन्य परिजनों के सहयोग को दिया है।

उनके पिता अमरीक सिंह ने भावुक होकर कहा कि बेटी की सफलता ने उन्हें समाज में उस ऊंचे स्थान पर खड़ा कर दिया है जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। सिमरनजीत ने पंजाब यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई पूरी की और चंडीगढ़ से कोचिंग ली थी।

image