चमक उठी सन सत्तावन में, वह तलवार पुरानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो, झांसी वाली रानी थी”
अपने असाधारण रणकौशल से अंग्रेजी शासन के दांत खट्टे कर, माँ भारती के गौरव को पुर्नस्थापित करने वाली,
अद्वितीय शौर्य,
साहस और पराक्रम की प्रतिमूर्ति,
स्वतंत्रता संग्राम की अमर नायिका,
महान वीरांगना “रानी लक्ष्मीबाई जी” की
जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
भारत माता की जय

