Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
BREAKING: लुधियाना हत्याकांड में पुलिस पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे
लुधियाना और पंजाब की हर बड़ी खबर के लिए हमें Follow करें। ✅
#ludhianamurder #ludhianapolice #punjabcrime #breakingnews #crimeinvestigation #shersingh #justicefordavinder #salemtabri
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने SIR प्रक्रिया के बाद जारी उत्तर प्रदेश की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को लेकर चुनाव आयोग (ECI) की “credibility” पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वोटरों को सूची से हटाने की साजिश चल रही है और यह लोकतंत्र के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
ठंड के मारे ना मारे🤣
🤣 लुगाई के मारे मर जाए🤣
🤣क्या सोचत है भैया 🤣
🤣सुबह उठकर जरूर नहाए 🤣🤣
यह मामला राजस्थान के कोटा शहर के बोरखेड़ा इलाके का है। यहाँ एक चोर, सुभाष कुमार रावत नामक व्यक्ति के सूने मकान में चोरी की नीयत से घुसने की कोशिश कर रहा था। चोर ने रसोई की दीवार में लगे एग्जॉस्ट फैन को बाहर निकाला और उस संकरे छेद के जरिए अंदर घुसने लगा।
किस्मत से घर के मालिक उसी वक्त अपनी यात्रा से वापस लौट आए। जब उन्होंने घर के बाहर अपनी स्कूटी खड़ी की, तो उसकी हेडलाइट की रोशनी सीधे दीवार पर पड़ी। उन्होंने देखा कि एक आदमी दीवार के छेद में बुरी तरह फंसा हुआ है और दर्द से कराह रहा है। उसका आधा शरीर घर के अंदर और आधा बाहर लटका था।
मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे छेद से सुरक्षित बाहर निकाला और गिरफ्तार कर लिया। चोर की पहचान पवन के रूप में हुई है।