Scoprire messaggiEsplora contenuti accattivanti e prospettive diverse nella nostra pagina Scopri. Scopri nuove idee e partecipa a conversazioni significative
आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि पुनीत राजकुमार 👉 46 अनाथ आश्रम, 👉 19 गौ शाला और 👉 16 वृद्धाश्रम चलाते थे अब बालिका शिक्षा पर काम करना चाहते थे आपकी चहेती मीडिया के लिए ऐसे धर्मनिष्ठ व्यक्तित्व के लिए कितना समय दिया कवरेज को ..... #bollywood #PuneethRajkumar #AmitabhBachchan #SameerWakhede ॐ शांतिः 🙏🏻💐
एक पुण्यात्मा का अचानक चले जाना !!😢
#कन्नड़ फिल्मों के सबसे लोकप्रिय अभिनेता स्व राजकुमार के पुत्र पुनीत राजकुमार की ह्रदय गति रूकने से दुखद रुप से परलोक वासी हो गये,आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि पुनीत राजकुमार 46 अनाथ आश्रम, 19 गौ शाला और 16 वृद्धाश्रम चलाते थे।
वे प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये भी डोनेट कर चुके थे और अब बालिका शिक्षा पर काम करना चाहते थे। इन्होंने 1800 अनाथ बच्चों को भी गोद लिया हुआ था जिनकी पढ़ाई का खर्च यही उठाते थे ।किसी भी खेल, सामाजिक आयोजन के लिए एक पैसा नहीं लेते थे
कौन बनेगा करोड़पति कन्नड़ में यही एंकर थे और एक बार आयोजको ने एक सवाल हिन्दू धर्म के बारे में आपत्तिजनक रखा तो इन्होंने शो ही बंद करवा दिया था। कई बार स्वयं गाना गाकर चैरिटी के लिए पैसा इकट्ठा कर चुके थे। और ये सब धार्मिक कार्य यह अपने मेहनत द्वारा की गई कमाई से करते थे। धर्म के प्रति ऐसा सम्मान और आस्था रखने वाले एक ऐसे धर्मनिष्ठ का जाना बहुत ही दुखद घटना है।
ॐ शांतिः 🙏🏻💐