image

image

image

image

image

image

image
3 yrs - Translate

करोड़ों की संपत्ति लुट गयी। बेटा अपने पापकर्मों के कारण मारा गया। बीवी छिपती फिर रही है। ना आखिरी बार बेटे को छाती से लगा सकी ना शौहर की लाश पर सर पटक सकेगी। घर परिवार सब उजड़ गया। गाड़ी घोड़ा बंगला जमीन जायदाद सब कुर्क हो गयी। अंततः तुम खुद भाई समेत कुत्ते की मौत मरे। क्या मिला दूसरों का हक मारकर,इतनी दौलत इकट्ठा करके अतीक?

इतने सालों से, इतने लोगों की,आहें, विलाप,श्राप इकट्ठे कर रहे थे। आज उन असहायों की हाय तुम्हें, तुम्हारे पूरे पाप के साम्राज्य को खा गयी। तुम सोचते थे हमारा यार तो खुद प्रदेश का मुख्यमंत्री है। हमारा कौन साला कुछ उखाड़ सकता है। आज मरे भी तो हाथ में हथकडियां पड़ी हैं। आज ही बेटा सुपुर्द ए खाक हुआ है। चौबीसों घंटे एसी में रहनेवाले,बड़े बड़ों से तलवे चटवाने वाले तुम,भीषण गर्मी में बँधे हाथों के साथ पसीने से लथपथ भटकते फिर रहे थे जब बहुत नजदीक से तुम्हारी पगड़ी उछालते हुए वह सर उड़ा दिया गया जिसके सामने एक दिन अच्छे-2 खौफ के मारे सर झुकाते थे। दुनिया तमाशा देख रही है तुम्हारी बेगैरत रुख्सती का।

कौन जाने कोई बड़ा राज फाश होने के डर से तुम्हारे ही साथियों ने तुम्हें मरवा दिया या तुम्हारे ही सताए हुए किसी परिवार के जवान बेटों ने अपने परिवार पर हुए अत्याचारों का बदला तुम्हें मारकर लिया,पर इतना निश्चित है यह गोलियां वही हैं जो तुमने कभी किसी और की किस्मत में लिख दी थीं।

अच्छा ना होता सुकून से चार पैसे कमाकर,दालरोटी खाकर बीवी बच्चों के साथ सादा सी जिंदगी गुजारते? हजारों लोगों को खून के आँसू रुलाकर बनाई हुई पाप की सल्तनत ना तुम खुद भोग सके ना तुम्हारी औलादें। तारीख गवाह रहेगी कि बुरे काम का नतीजा हमेशा,हमेशा,हमेशा बुरा होता है। बेहतर होगा तुम्हारा अंजाम देखने के बाद अब कोई इस गुनाह और रंगदारी के रास्ते पर ना जाए

3 yrs - Translate

अब्दुल के नाम पर रजिस्टर है हमलावरों ने उपयोग में लाई गई मोटरसाइकिल।

जय श्रीराम के नारे लगाने वाले मुसलमान की गाड़ी क्यों लाए थे ? #breaking #atiqahmad

3 yrs - Translate

यदि आप अभी अतीक का अंत समझ रहे हैं तो भूल में हैं क्योंकि इसका पूरा खानदान, नातेदार, रिश्तेदार, बीबी, समधी समधन साले जीजा बहनोई दामाद सबके सब अव्वल दर्जे के बदमाश हैं सब पर मुकद्दमे कायम हैं