3 años - Traducciones

*जिन्दगी परिवर्तनों से ही बनी है,*
*किसी भी परिवर्तन से घबराएँ नहीं,*
*बल्कि उसे स्वीकार करें!*
*कुछ परिवर्तन आपको*
*सफलता दिलाएँगे,*
*तो कुछ सफल होने के*
*गुण सिखाएँगें!!*

🙏🏻🙏🏻शुभ प्रभात जी🙏🏻🙏🏻

आपका दिन मंगलमय हो🙏🏻🙏🏻

3 años - Traducciones

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से देश के नाम चिट्ठी लिखी है. सिसोदिया ने लिखा है कि 'प्रधानमंत्री का कम पढ़ा लिखा होना देश के लिए खतरनाक है.' सिसोदिया ने चिट्ठी में लिखा, "मोदी जी शिक्षा का महत्व नहीं समझते हैं. पिछले कुछ सालों में 60 हजार स्कूल बंद किए गए हैं. देश की तरक्की के लिए प्रधानमंत्री का पढ़ा लिखा होना जरूरी है.

#manishsisodia #aamaadmiparty #aap #bjp #narendramodi #tiharjail #arvindkejriwal #politics #abpnews

image
image
image
3 años - Traducciones

मेघा लड़की है या लड़का Arvind Kejriwal ? boys school में megha क्या करने गयी थी ?

image
image
image

image

image
3 años - Traducciones

Best moments

image
Mybrowser appstore Cambió su foto de perfil
3 años

image
Mybrowser appstore Cambio su foto de perfil
3 años

image
3 años - Traducciones

🌼🌸चरित्र पर भरोसा🌸🌼
लक्ष्मण जी के द्वारा मारे गये मेघनाद की दाहिनी भुजा सती सुलोचना के समीप जा गिरी।
सुलोचना ने कहाः 'अगर यह मेरे पति की भुजा है तो हस्ताक्षर करके इस बात को प्रमाणित कर दे।'
कटी भुजा ने हस्ताक्षर करके सच्चाई स्पष्ट कर दी। सुलोचना ने निश्चय किया कि 'मुझे अब सती हो जाना चाहिए।' किंतु पति का शव तो राम-दल में पड़ा हुआ था। फिर वह कैसे सती होती !
जब अपने ससुर रावण से उसने अपना अभिप्राय कहकर अपने पति का शव मँगवाने के लिए कहा, तब रावण ने उत्तर दिया
देवी ! तुम स्वयं ही राम-दल में जाकर अपने पति का शव प्राप्त करो।
जिस समाज में बालब्रह्मचारी श्रीहनुमान, परम जितेन्द्रिय श्री लक्ष्मण तथा एक पत्नीव्रती भगवान श्रीराम विद्यमान हैं, उस समाज में तुम्हें जाने से डरना नहीं चाहिए।
मुझे विश्वास है कि इन स्तुत्य महापुरुषों के द्वारा तुम निराश नहीं लौटायी जाओगी।
जब रावण सुलोचना से ये बातें कह रहा था, उस समय कुछ मंत्री भी उसके पास बैठे थे।
उन लोगों ने कहाः जिनकी पत्नी को आपने बंदिनी बनाकर अशोक वाटिका में रख छोड़ा है, उनके पास आपकी बहू का जाना कहाँ तक उचित है ? यदि यह गयी तो क्या सुरक्षित वापस लौट सकेगी ?
यह सुनकर रावण बोलाः "मंत्रियो ! लगता है तुम्हारी बुद्धि विनष्ट हो गयी है। अरे ! यह तो रावण का काम है जो दूसरे की स्त्री को अपने घर में बंदिनी बनाकर रख सकता है, राम का नहीं।"
धन्य है श्रीराम का दिव्य चरित्र ! !! जिसका विश्वास शत्रु भी करता है और प्रशंसा करते थकता नहीं !
प्रभु श्रीराम का पावन चरित्र दिव्य होते हुए भी इतना सहज सरल है कि मनुष्य चाहे तो अपने जीवन में भी उसका अनुसरण कर सकता है !
🌸श्री राम दरबार की जय🌸

image
Manjot Singh compartió un publicacion  
3 años