Entdecken BeiträgeEntdecken Sie fesselnde Inhalte und vielfältige Perspektiven auf unserer Discover-Seite. Entdecken Sie neue Ideen und führen Sie bedeutungsvolle Gespräche
डॉ रोहिणी घावरी ने एक बार फिर नगीना के सांसद चंद्रशेखर पर तीखा हमला बोली है,
ये और इसका पूरा खानदान बर्बाद हो जाए तब मुझे सुकून मिलेगा।
ये इंदौर की एक सफाई कर्मी की बेटी है, ये हायर एजुकेशन के लिए स्विट्जरलैंड गई थी जहां पर दोनों लोगों की दोस्ती हुई थी।
4 महीने पहले ही उन्होंने रावण पर गंभीर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाई थी और इनके पत्नी बच्चे की फोटो भी डाली थी,
की मेरे जिंदगी से खिलवाड़ करने वाला खुशियां मना रहा है तू आज ही तेरे नाम से जहर खाऊंगी।
जिस पर पूरा तहलका मच गया था।
चन्द्रशेखर रावण ने रोहिणी से अपनी शादी की बात छिपाकर ही इनके साथ...
उत्तर प्रदेश में हरदोई के संडीला क्षेत्र में एक निजी स्कूल में हुए गैस रिसाव से हड़कंप मच गया। गैस इतनी जहरीली थी कि 20 से ज्यादा बच्चे उसके प्रभाव में आ गए। बच्चों को खांसी, उल्टी और बेहोशी छाने लगी। स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को तुरंत स्कूल से बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए उन्हें स्थानीय सीएचसी भेजते हुए प्रशासन को जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 10 बजे सण्डीला के लायंस पब्लिक स्कूल में अचानक जहरीली गैस लीक होने से अफरा-तफरी मच गई। गैस का प्रभाव इतना तीव्र था कि एक के बाद एक बच्चे बीमार होते चले गए। देखते ही देखते 20 से 30 बच्चों को खांसी, उल्टी और बेहोशी छाने लगी जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया।