Keşfedin MesajlarıKeşfet sayfamızdaki büyüleyici içeriği ve farklı bakış açılarını keşfedin. Yeni fikirleri ortaya çıkarın ve anlamlı konuşmalara katılın
भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली अश्विन कुमार की एनिमेटेड फीचर फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने ऑस्कर 2026 में अपनी जगह बना ली है. हालांकि, यहां फिल्म का 300 फिल्मों के साथ कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
ऑस्कर 2026 (Oscar 2026) में 'महावतार नरसिम्हा' (Mahavatar Narsimha) ने एंट्री तो कर ली है, लेकिन सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर कैटेगरी में जगह बनाने के लिए उसे दुनिया भर की करीब 300 हिट फिल्मों से मुकाबला करना पड़ेगा.
बिहार सरकार ने 'सनातन धर्म' के प्रचार-प्रसार के लिए राज्य के सभी जिलों में संयोजक नॉमिनेट करने का फैसला किया है। परिषद के अध्यक्ष रणबीर नंदन ने बताया कि कुल 38 संयोजकों को नामित किया जाएगा। ये संयोजक 2,499 पंजीकृत मंदिरों और मठों के मुख्य पुजारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करेंगे।
बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद (बीएसआरटीसी) की ओर से 38 संयोजकों को नामित किया जाएगा, जो अपने-अपने क्षेत्रों में सभी पंजीकृत मंदिरों और मठों के मुख्य पुजारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे। बिहार सरकार के विधि विभाग के अंतर्गत आने वाली यह परिषद राज्य में रजिस्टर्ड मंदिरों, मठों और न्यासों की संपत्ति का रिकॉर्ड रखती है। साथ ही उनकी गतिविधियों की निगरानी भी करती है। उन्होंने कहा, "संयोजक यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके संबंधित जिलों के सभी रजिस्टर्ड मंदिर एवं मठ हर महीने क्रमश: पूर्णिमा और अमावस्या के दिन 'सत्यनारायण कथा' और 'भगवती पूजा' करें। वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सभी रजिस्टर्ड मंदिर और मठ इन दोनों पूजाओं के महत्व के बारे में जनता के बीच संदेश फैलाएं।"
Breaking News 🚨📢🔔⚠️
नहीं रहे बॉलीवुड के 'हीमैन' धर्मेंद्र
लंबे समय से बीमार चल रहे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र
#dharmendradeol #bollywood
बॉलीवुड एक युग का अंत,
89 वर्ष की आयु अभिनेता धर्मेंद्र की
मृत्यु से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई,
लंबी समय बीमारी से जूझ रहे थे।।
"ही–मैंन" के नाम से जाते जाते थे ।।
#restinpeace #legend #dharmendra