3 d - Translate

हर हर माहादेब्🙏🙏❤️

image
3 d - Translate

तेलंगाना के हनमकोंडा जिले से एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां कथित तौर पर करीब 300 आवारा कुत्तों को मा/र डाले जाने के आ/रोप में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह जानकारी पुलिस ने रविवार (11 जनवरी) को दी.
शिकायत के आधार पर श्यामपेट पुलिस स्टेशन में पशु क्रू/रता निवारण अधिनियम, 1960 और अन्य संबंधित कानूनों की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है

image
3 d - Translate

पाकिस्तान में महंगाई बहुत बढ़ गई है। वहां एक किलो चावल 320 रुपए और एक किलो चिकन 840 रुपए से ज्यादा हो गया है।
#pakistaninflation #pakistaneconomiccrisis #inflationinpakistan #pakistannews #foodprices #chickenprice #riceprice #viralpost #trendingpost #delhinews #primenews #primenewsnetwork

image
3 d - Translate

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है। कुछ दिन पहले हिंदू डिग्री कॉलेज में बीकॉम फर्स्ट सेमिस्टर के छात्र फरहाद अली पर साथी छात्रों ने पेट्रोल आग लगा दी थी। फरहाद अली पर आग क्यों लगाई गई है? इस बात का खुलासा हो गया है। आरोपी छात्र ने आग लगाने की चौंकाने वाली वजह भी बताई है। आरोपी छात्र ने कहा, 'साथी छात्र फरहाद अली पर आग इसलिए लगाई कि वो होशियार है। कॉलेज में हर कोई उसे चाहता है और सब उससे बोलते हैं। इसी जलन के कारण आरुष और दीपक ने घटना को अंजाम दिया।' ये बात आरोपी दोनों छात्रों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताई है।
#uttarpradesh

image
3 d - Translate

Happy lohri #lohri #happylohri #lohricelebration

3 d - Translate

मर्सिडीज जी-क्लास गाड़ी, जिसकी शुरुआती कीमत (इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक) 2.30 करोड़ रुपये है। उसके पीछे ‘RAJA BETA G’ की नंबर प्लेट लगवाकर सड़क पर घूम रहे बंदे को एक रेडिट यूजर ने कैमरे में कैप्चर किया है। इस फोटो के वायरल होने पर अब यूजर्स मामले में एक्शन की बात कर रहे हैं।

image
3 d - Translate

देखते ही साँसें थम जाएँ —
ऐसी जगह फतह करना हर किसी के बस की बात नहीं।
मौत, तूफ़ान और बर्फ़ को मात देते हुए
भारतीय पर्वतारोही नरेंद्र कुमार और उनकी टीम
ने मैक्सिको की सबसे ऊँची चोटी को सफलतापूर्वक फतह किया।
इतनी ऊँचाई,
जहाँ नाम सुनते ही रूह काँप जाए —
वहाँ तिरंगा लहराना
सिर्फ़ हिम्मत नहीं, भारत की पहचान है। 🇮🇳❄️🏔️
#indianmountaineer
#prideofindia
#mountainclimbing
#indianheroes
#himalayanspirit
#inspiration
#nevergiveup
#deshkagaurav

image