Entdecken BeiträgeEntdecken Sie fesselnde Inhalte und vielfältige Perspektiven auf unserer Discover-Seite. Entdecken Sie neue Ideen und führen Sie bedeutungsvolle Gespräche
चंदौली जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। चंदौली स्थित एशिया के सबसे बड़े जंक्शनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय (DDU) जंक्शन के प्लेटफार्म पर एक महिला यात्री ने बच्चे को जन्म दिया है। ट्रेन से सफर कर रही महिला का बुधवार की देर रात डीडीयू स्टेशन पर प्रसव पीड़ा शुरू हुआ। महिला की पति ने आरपीएफ से मदद मांगी। आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने महिला को अटेंड किया। प्रसव पीड़ा चरम पर होने के कारण आरपीएफ की मेरी सहेली टीम को प्लेटफार्म पर ही महिला का प्रसव करवाना पड़ा। बाद में महिला यात्री को अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित है।
#upnews #chandauli
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बक्सर स्थित प्रसिद्ध चन्द्रिका देवी मंदिर में हुई चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता की दो संदिग्ध लोग गर्भगृह में घुसे और पहले माता रानी के पैर छुए, फिर माता के आभूषण उतारा और फिर दान पात्र उठाकर बड़े आराम से निकल गए। मंदिर में हुई चोरी करने वाले लोगों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है, जबकि घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है।
एक YouTube चैनल 'Fireplace 10 hours' ने पिछले 9 वर्षों में केवल एक वीडियो अपलोड करके करीब 1.2 मिलियन डॉलर (लगभग 10 करोड़ रुपये) की कमाई की है। चैनल ने 9 साल पहले जलते हुए अलाव (fireplace) का 10 घंटे लंबा एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसके बाद कोई अन्य वीडियो अपलोड नहीं किया गया।
इस वीडियो को अब तक 150 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और चैनल के 1.11 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। वीडियो में लगातार जलती हुई लकड़ियां और उनकी आवाज (crackling sound) है, जो सर्दियों और क्रिसमस के दौरान काफी लोकप्रिय हो जाती है। इसे अक्सर कैफे और स्टूडियो में आरामदायक माहौल बनाने के लिए बैकग्राउंड में चलाया जाता है। SocialBlade के अनुमान के मुताबिक, इस चैनल ने विज्ञापनों के जरिए सालाना औसतन $140,000 अर्जित किए हैं।
*बरसाना धाम से, श्रीराधा रानी के आज के बहुत सुंदर दर्शन, तथा परम भागवत पद रत्नाकर ग्रंथ, पद संख्या 707 🌹जय जय श्रीराधे 🌹🙏🌹*
🌹जिसने अपने तन-मन-जीवन सौंप दिये प्रियको सानन्द।
जिसने सब अधिकार दे दिया इन्हें बरतनेका स्वच्छन्द॥
🌹 जिसको गले लगाकर प्रभुने किया समर्पण सब स्वीकार।
जिसको कहा—प्राण तुम मेरी, क्यों वह यों अब करे विचार ?
🌹 कैसे वह दुखिया माने, क्यों समझे वह अपनेको दीन।
जिनके तन-मन, वे समझेंगे, भोगेंगे दुख-दैन्य मलीन॥
🌹 रखें शरीर, न रखें भले ही, रखें निकट अति, रखें सुदूर।
रखते वे अपनेमें नित ही, रहते स्वयं सदा भरपूर॥
🌹 जायें कहीं, मिलें, न मिलें वे, करें सदा सब कुछ विपरीत।
झंकृत होंगे, बस, उनमें ही कर्कश-मधुर सभी संगीत॥