2 d - çevirmek

माननीय खेल मंत्री, सुश्री श्रेयसी सिंह, महानिदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, श्री रविंद्रण शंकरण तथा सचिव, खेल विभाग, श्री महेंद्र कुमार ने उज़्बेकिस्तान के दौरे के दौरान 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ताशकंद स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
#republicday #dilsekhelomilkejeeto #bssa #biharrising #bihar
Nitish Kumar श्रेयसी सिंह DG Bssa PIB in Bihar Department of Sports, Government of Bihar Sports Authority of India Department of Sports, MYAS, Government of India Information & Public Relations

image

image
2 d - çevirmek

आज काशी विश्वनाथ जी के पूजा उपरान्त पवित्र गणतंत्र दिवस पर विश्वनाथ धाम परिसर में भारत माता की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उसके समीपस्थ राष्ट्र ध्वज का ध्वज वंदन किया।

image
2 d - çevirmek

आज काशी विश्वनाथ जी के पूजा उपरान्त पवित्र गणतंत्र दिवस पर विश्वनाथ धाम परिसर में भारत माता की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उसके समीपस्थ राष्ट्र ध्वज का ध्वज वंदन किया।

image
2 d - çevirmek

आज काशी विश्वनाथ जी के पूजा उपरान्त पवित्र गणतंत्र दिवस पर विश्वनाथ धाम परिसर में भारत माता की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उसके समीपस्थ राष्ट्र ध्वज का ध्वज वंदन किया।

imageimage

image
2 d - çevirmek
UGC act में सवर्ण छात्राओं पर झूठे आरोप लगा कर विरोधी छात्र और कमेटी के लोग कंप्रोमाइज के नाम पर उनका शारीरिक शोषण करेंगे।

होनहार छात्रों को फर्जी मुकदमों में फंसाया जाएगा। जिससे कि उनके कैरियर को समाप्त किया जा सके।

झूठे आरोप लगाने वालों पर कोई भी कानूनी कार्रवाई का प्रावधान नहीं है।
कालेज की कमेटी में सामान्य वर्ग से कोई भी प्रतिनिधि नहीं रखा जाएगा।

#यूजीसी का काला कानून वापस होना चाहिए।
2 d - çevirmek

पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नामित आतंकी हाफिज़ अब्दुल रऊफ के एक बड़े कबूलनामे ने सुरक्षा हलकों में हलचल मचा दी है। लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर रऊफ ने सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया है कि भारत के “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान मुरीदके में आतंकियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा और कई आतंकी मारे गए। उसके बयान के मुताबिक, भारतीय कार्रवाई ने आतंकी ठिकानों को गंभीर रूप से तबाह किया, जिससे संगठन की क्षमताओं को गहरा झटका लगा।

image
2 d - çevirmek

- नितेश राणे मंत्री, भाजप नेते

image
2 d - çevirmek

भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार को लेकर सज्जन जिंदल का बयान काफी चर्चा में है। उनका मानना है कि एलन मस्क जैसी वैश्विक शख्सियत भी भारत में वही सफलता हासिल नहीं कर पाएंगी, जैसी घरेलू कंपनियों ने की है। जिंदल के अनुसार टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी भारतीय कंपनियां देश के उपभोक्ताओं को गहराई से समझती हैं। वे न केवल कीमतों को भारतीय जेब के हिसाब से तय करती हैं, बल्कि सड़क की स्थिति, ड्राइविंग आदतों, चार्जिंग जरूरतों और उपयोग के वास्तविक पैटर्न को भी ध्यान में रखती हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि एलन मस्क अमेरिका से भारत को देखते हैं, जबकि भारतीय कंपनियां यहीं रहकर, यहीं की चुनौतियों और जरूरतों के बीच गाड़ियां डिजाइन और तैयार करती हैं। यही वजह है कि विदेशी कंपनियों के लिए भारत जैसे विविध और जटिल बाजार में स्थानीय खिलाड़ियों से मुकाबला करना आसान नहीं है। जिंदल का मानना है कि भारत का ईवी भविष्य घरेलू कंपनियों के हाथों में ही अधिक सुरक्षित और मजबूत दिखाई देता है।

image