image

image
4 d - перевести

कल लखनऊ में एक कार्यक्रम में पवन सिंह ने अपनी हीरोइन माही सिंह को जान बोल दिया।

जिसका एक फैन ने विरोध किया तो खुदमे सुधार की जगह पवन सिंह उसको मारने दौड़ पड़े तभी फैन ने भी 2 घुमा कर रख.

image
4 d - перевести

कल लखनऊ में एक कार्यक्रम में पवन सिंह ने अपनी हीरोइन माही सिंह को जान बोल दिया।

जिसका एक फैन ने विरोध किया तो खुदमे सुधार की जगह पवन सिंह उसको मारने दौड़ पड़े तभी फैन ने भी 2 घुमा कर रख.

image
4 d - перевести

कल लखनऊ में एक कार्यक्रम में पवन सिंह ने अपनी हीरोइन माही सिंह को जान बोल दिया।

जिसका एक फैन ने विरोध किया तो खुदमे सुधार की जगह पवन सिंह उसको मारने दौड़ पड़े तभी फैन ने भी 2 घुमा कर रख.

imageimage
4 d - перевести

मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर, जिन्होने साथिया, फिजा और हे बेबी जैसी फिल्मों में काम किया है।

57 वर्ष की उम्र में अविवाहित हैं और अपनी जिंदगी को लेकर बोलती हैं कि मै अकेली हूँ और खुश हूँ।

जब मन करता है, अपनी पसंद के साथ इंटीमेट भी होती हूँ, इसमे मुझे संकोच नहीं है

image
4 d - перевести

मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर, जिन्होने साथिया, फिजा और हे बेबी जैसी फिल्मों में काम किया है।

57 वर्ष की उम्र में अविवाहित हैं और अपनी जिंदगी को लेकर बोलती हैं कि मै अकेली हूँ और खुश हूँ।

जब मन करता है, अपनी पसंद के साथ इंटीमेट भी होती हूँ, इसमे मुझे संकोच नहीं है

image
4 d - перевести

मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर, जिन्होने साथिया, फिजा और हे बेबी जैसी फिल्मों में काम किया है।

57 वर्ष की उम्र में अविवाहित हैं और अपनी जिंदगी को लेकर बोलती हैं कि मै अकेली हूँ और खुश हूँ।

जब मन करता है, अपनी पसंद के साथ इंटीमेट भी होती हूँ, इसमे मुझे संकोच नहीं है

imageimage
4 d - перевести

पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार स्थित सनातन धर्म सभा मंदिर में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। यहां दो नकाबपोश युवक मंदिर में पहुंचे, पहले शिवलिंग पर माथा टेका और पूजा-अर्चना का नाटक किया। इसके बाद मौका देखकर दोनों आरोपी करीब सवा छह किलो वजन का चांदी का शिवलिंग उठाकर फरार हो गए। पूरी वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
मंदिर समिति के अनुसार घटना देर रात की है। सुबह मंदिर खुलने पर चांदी शिवलिंग गायब मिला, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। मंदिर समिति के प्रधान मनीष मिनोचा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि कि फुटेज में दोनों आरोपी नकाब पहने हुए नजर आ रहे हैं, जिससे उनकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।
दोनों आरोपित रात करीब तीन बजे ताला तोड़कर पार्क की ओर बने रास्ते से मंदिर में घुसे। इसके बाद मंदिर के अंदर लगे सीसी कैमरे की तार काटकर उसे गिरा दिया। इसके बाद शिवलिंग उखाड़ा और फरार हो गए। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। डीसीपी पूर्वी जिला अभिषेक धानिया ने बताया कि मंदिर सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है। प्राथमिकता के आधार पर चोरों को पकड़ा जाएगा।
#delhi

image
4 d - перевести

रिश्तों का ये कैसा दौर? पिता को मांगनी पड़ी घुटनों पर बैठकर माफी! 🙏💔
​उत्तर प्रदेश के देवरिया से आई यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बहस का विषय बनी हुई है। खबर के मुताबिक, कक्षा 11 के एक छात्र को उसके पिता ने किसी बात पर डांट दिया। यह बात किशोर को इतनी चुभी कि वह थाने पहुंच गया और अपने ही पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
​हैरानी की बात यह रही कि पुलिस के समझाने के बावजूद बेटा कार्रवाई की जिद पर अड़ा रहा। अंत में बेबस पिता को थाने के भीतर ही घुटनों के बल बैठकर हाथ जोड़कर अपने बेटे से माफी मांगनी पड़ी।
​यह तस्वीर कई सवाल खड़े करती है:
​क्या आज की पीढ़ी में सहनशीलता खत्म हो रही है?
​क्या बच्चों के आत्मसम्मान और माता-पिता के अनुशासन के बीच की खाई बढ़ती जा रही है?
​क्या एक पिता को इस तरह सार्वजनिक रूप से अपमानित करना सही है?
​अनुशासन जरूरी है, लेकिन रिश्तों में इतना कड़वापन चिंताजनक है। आप इस घटना के बारे में क्या सोचते हैं? अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं। 👇

image