3 d - перевести

बिजनौर के हरिश ने कभी नहीं सोचा था कि नौकरी छोड़कर खुद का काम शुरू करेंगे। फैक्ट्री की नौकरी चल तो रही थी, लेकिन मन नहीं लगता था। एक छोटा सा वीडियो उनकी सोच बदल गया।

यूपी सरकार की CM YUVA Yojana के तहत लोन मिला और उन्होंने सरसों तेल की छोटी मिल शुरू की। कोल्ड प्रेस्ड तेल, साफ प्रक्रिया और सीमित उत्पादन पर उनका फोकस है। ग्राहक धीरे धीरे जुड़ रहे हैं।

हरिश कहते हैं, शुरुआत में डर था, लेकिन कोशिश किए बिना आगे बढ़ना मुमकिन नहीं। यह कहानी स्थिरता चुनने की है, जल्दबाज़ी की नहीं।

image
3 d - перевести

राष्ट्रपति भवन ने गणतंत्र दिवस 2026 के लिए मेहमानों को एक विशेष रूप से तैयार किया गया आमंत्रण पत्र भेजा है, जो अष्टलक्ष्मी राज्यों के कुशल कारीगरों और शिल्पकारों को समर्पित है।

यह आमंत्रण भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र की पीढ़ियों से चली आ रही कला, परंपरा और सांस्कृतिक विविधता को खूबसूरती से दर्शाता है। इसके डिज़ाइन और बारीक कलात्मक तत्व उन हाथों की कहानी कहते हैं, जिन्होंने सदियों से इस क्षेत्र की विरासत को जीवित रखा है।

यह पहल सिर्फ एक निमंत्रण नहीं, बल्कि भारत की शिल्प परंपरा और कारीगरों के सम्मान का प्रतीक है।

image
3 d - перевести

अमेरिका की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने 2026 ICC U-19 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है - और यह टीम पूरी तरह भारतीय मूल के खिलाड़ियों से बनी है।

टीम की कप्तानी उत्कर्ष श्रीवास्तव करेंगे। खास बात यह है कि टीम का हर खिलाड़ी भारत से जुड़ी जड़ों वाला है, जिसने दुनिया भर में क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींच लिया है।

प्रणव चेट्टीपालायम, भाव्या मेहता और पार्थ पटेल जैसे नाम इस टीम का हिस्सा हैं। इन खिलाड़ियों ने भारतीय प्रवासी समुदाय द्वारा स्थापित अमेरिकी क्रिकेट अकादमियों में अपनी ट्रेनिंग ली है।

यह चयन ग्लोबल क्रिकेट में भारतीय प्रवासियों के बढ़ते प्रभाव और अमेरिका में क्रिकेट के तेजी से विस्तार की कहानी कहता है।

#****Cricket #u19worldcup #indiandiaspora #cricketworldcup2026 #globalcricket

image
3 d - перевести

आगरा में ताजमहल के अलावा पर्यटन को नई पहचान देने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम और गीता गोविंद वाटिका को बड़े आकर्षण के रूप में विकसित किया जा रहा है। टाटा प्रोजेक्ट्स द्वारा निर्मित छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम का भवन कार्य दिसंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है। शिल्पग्राम के पास 5.9 एकड़ भूमि में बन रहे इस म्यूजियम में 14 अत्याधुनिक गैलरी होंगी, जहां छत्रपति शिवाजी के शौर्य, ब्रज संस्कृति, प्राचीन युद्धकला, आध्यात्मिक परंपराएं और उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को इंटरएक्टिव तकनीक, वर्चुअल रियलिटी और साउंड एंड लाइट शो के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।
वहीं, ताजनगरी फेज-टू के जोनल पार्क में गीता गोविंद वाटिका पूरी तरह तैयार हो चुकी है, जहां श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित प्रतिदिन साउंड एंड लाइट शो आयोजित होगा। ये दोनों परियोजनाएं आगरा में रात्रि पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ शहर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान को और मजबूत करेंगी।

image

image

image
3 d - перевести

भारतीय रेल सिर्फ यात्रियों को नहीं, बल्कि देश के नायकों की विरासत को भी आगे बढ़ा रही है।
Indian Railways ने कई लोकोमोटिव इंजनों को राष्ट्रीय नायकों, स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सैनिकों के नाम देकर उन्हें चलते-फिरते स्मारक में बदल दिया है।
लखनऊ के अलमबाग (Alambagh) डिविजन सहित कई डिविजनों में, Independence Day जैसे खास मौकों पर ओवरहॉल किए गए इंजनों को महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, कैप्टन विक्रम बत्रा, मेजर सोमनाथ शर्मा और लांस नायक अल्बर्ट एक्का जैसे नाम दिए गए हैं।
Param Vir Chakra, Ashoka Chakra और Maha Vir Chakra से सम्मानित वीरों के नाम जब देशभर में दौड़ते इंजनों पर अंकित होते हैं, तो हर सफर साहस, बलिदान और देशभक्ति की याद दिलाता है।
यह पहल बताती है कि भारत अपने नायकों को केवल याद ही नहीं करता, बल्कि उन्हें हर दिन चलते पहियों पर सम्मान भी देता है।
Ashwini Vaishnaw IRCTC
#indianrailways #nationalheroes #freedomfighters #armedforces #bravery #valor #indianhistory #movingtribute #nationfirst

image

image
3 d - перевести

कैथल से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर! 😢

​9 साल की बच्ची गर्भवती हो गई और उसकी माँ को 8 महीने तक पता ही नहीं चला! इससे भी ज्यादा दुखद ये कि माता-पिता अपनी बेटी के बजाय अपराधी बेटे को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

image