Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
बड़ी खबर ! भाजपा में #मुख्यमंत्री का चुनाव बहुमत के आधार पर होता है! फैक्ट चेक के लिए श्री भगत सिंह कोश्यारी जी के पास जाया जा सकता है। पूरी दुनिया ने देखा है कि भारतीय जनता पार्टी के अंदर मुख्यमंत्री का चुनाव एक पर्ची खोल करके होता है और पर्ची सुना है आदरणीय नागपुर से आती है। आदरणीय नागपुर के संदेश पर ही राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर प्रांतीय अध्यक्ष तक का चुनाव होता है।
"सू कहे सू कहे छलनी क्या कहे जिसमें सौ छेद" मैं बताते चलूं कि मुझे तो 2002 में इतना सम्मान दिया गया कि निर्णय करने से पहले परामर्श किया गया या बता दिया गया। भाजपा के अंदर तो लोग जो मुख्यमंत्री पद का दावेदार होता है उसी से पर्ची खुलवाते हैं और पर्ची खोलने के बाद वह अपने चारों तरफ देखता है, यह है कौन? जो पहली बार विधायक चुने जाते हैं, वह भी मुख्यमंत्री बन जाता है, जो कभी राज्यमंत्री भी नहीं रहे होते हैं वह भी मुख्यमंत्री बन जाते हैं। चाहे उसका दुष्परिणाम राज्य की गवर्नेंस को भुगतना पड़े।
#india #uttarakhand #chiefminister #bjp #congress