5 d - Vertalen

उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले के धनैपुर में इक़बाल अहमद पिछले करीब 20 साल से गाड़ियां ठीक कर रहे हैं। कोई बड़ा प्लान नहीं, बस सीखने की आदत और काम से जुड़ा भरोसा। ट्रैक्टरों और पुरानी मशीनों से शुरू हुआ सफर आज मैकेनिकल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों तक पहुंच चुका है।

नई टेक्नोलॉजी आई तो इक़बाल ने खुद को बदला। स्कैनिंग टूल सीखे, ट्रेनिंग ली और यूपी सरकार की ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ यानी CM YUVA योजना से जरूरी उपकरण जुटाए। उनकी वर्कशॉप आज भी साधारण है, लेकिन काम भरोसेमंद है।

image
5 d - Vertalen

The Ram Temple was built after 500 years. Our generations were spent for this dream. If we are able to see it with our own eyes today, then we are the luckiest Sanatanis.
#ram 🙏 #temple #sanatani #generations #education #knowledge #facts 😲

image
5 d - Vertalen

भारत में सौर ऊर्जा अब सिर्फ एक विकल्प नहीं, बल्कि देश की क्लीन एनर्जी रणनीति की रीढ़ बन चुकी है। बढ़ती बिजली की जरूरत, जलवायु परिवर्तन को लेकर प्रतिबद्धता और सोलर टेक्नोलॉजी की गिरती लागत ने इस सेक्टर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

भारत के पास भरपूर धूप है और सरकार की सपोर्टिव पॉलिसीज ने सोलर को तेजी से अपनाने का रास्ता खोला है। बड़े सोलर पार्क हों या घरों की छतों पर लगे पैनल, हर स्तर पर बदलाव साफ दिख रहा है। सोलर एनर्जी आज सबसे सस्ती बिजली के स्रोतों में शामिल है, जिससे आम लोगों और बिजनेस दोनों को फायदा हो रहा है।

साथ ही, देश में ही सोलर मैन्युफैक्चरिंग, बैटरी स्टोरेज, एग्रीवोल्टिक और फ्लोटिंग सोलर जैसे इनोवेशन नए अवसर पैदा कर रहे हैं। चुनौतियां जरूर हैं, लेकिन सही निवेश और टेक्नोलॉजी के साथ सोलर एनर्जी भारत की एनर्जी सिक्योरिटी और इकोनॉमिक ग्रोथ की बड़ी ताकत बन सकती है।

image
5 d - Vertalen

लद्दाख की बर्फीली पहाड़ियों में, 14,500 फीट की ऊंचाई पर बना गलवान वॉर मेमोरियल आज भी हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा कर देता है। यह दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित युद्ध स्मारक है, जो गलवान घाटी में शहीद हुए भारत के 20 वीर जवानों को श्रद्धांजलि देता है।

दिसंबर 2025 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस स्मारक का वर्चुअल उद्घाटन किया था। लेह आर्मी बेस से हुए इस कार्यक्रम में सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इतनी ऊंचाई पर स्मारक बनाना आसान नहीं था, लेकिन बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने इसे सीमित समय में पूरा कर दिखाया।

यह स्मारक सिर्फ पत्थर और संरचना नहीं है, बल्कि यह देश की कृतज्ञता, साहस और बलिदान की जीवित मिसाल है। यह दुनिया को साफ संदेश देता है कि भारत अपने शहीदों को कभी नहीं भूलता।

image
5 d - Vertalen

#life #motivation

image
5 d - Vertalen

भारत के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व धार्मिक गौरव के प्रतीक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री राम लला जी के विराजमान होने अर्थात प्राण-प्रतिष्ठा के द्वितीय वर्ष की आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

image

image

image

image
5 d - Vertalen

The political journey of BJP’s newly elected National President, Shri Nitin Nabin Ji.

image