"राम नाम – जब कुछ भी न शेष बचे..."
---------------------------------------------------------
"सगुन ध्यान रुचि सरस नहिं, निर्गुण मन से दुरि।
तुलसी सुमिरहु राम को, नाम सजीवन मुरि॥"
जब मन भटकता है, ध्यान टूटता है, और आत्मा ऊब से भर जाती है...
जब साकार ईश्वर में मन नहीं टिकता, और निराकार का बोध बहुत दूर लगता है...
तब तुलसीदास जी बड़ी सरलता से एक दिव्य उपाय देते हैं – "राम नाम का स्मरण करो।"
क्योंकि यही नाम है जो मृत्यु तुल्य अवस्था में भी जीवन दे सकता है।
राम नाम वह संजीवनी बूटी है जो भक्त की मृतप्राय चेतना को भी जागृत कर देती है।
ना कोई विशेष नियम, ना विधि-विधान की कठिनता...
बस श्रद्धा से रटते रहो – 'राम राम राम'।
और देखो कैसे यह नाम तुम्हारे भीतर एक नई चेतना, नई ऊर्जा और दिव्यता भर देगा।
भूलो मत – जब ध्यान न लगे, जब मन विचलित हो – तब "राम नाम" ही तुम्हारा सबसे बड़ा सहारा है।
जय श्री राम।
#ramayana #ayodhya #ram #jaishreeram #sitaram #jaisiyaram #spiritualindia #sanatandharma #bhakti #follower #photochallenge #photographychallenge #photo
