3 d - Translate

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोवा शिपयार्ड में भारतीय तटरक्षक बल के जहाज ‘समुद्र प्रताप’ को राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि यह पोत भारत के आत्मविश्वास और समुद्री सुरक्षा क्षमताओं को और मजबूत करेगा। स्वदेशी तकनीक से निर्मित यह जहाज आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

image
3 d - Translate

बांग्लादेश में 2026 के IPL मैचों की ब्रॉडकास्टिंग अचानक सस्पेंड कर दी गई है। इस फैसले के कारण देश में क्रिकेट प्रेमियों को अब लाइव प्रसारण देखने में बाधा आएगी। बोर्ड ने फिलहाल इस मुद्दे पर विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है।

image

image

image

imageimage
3 d - Translate

वार्ड रामपुर में श्री विकास मौर्य के आवास से श्री कान्हा चौहान के आवास तक इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। यह कार्य क्षेत्रीय नागरिकों के आवागमन को सुगम बनाने के साथ-साथ मोहल्ले की आधारभूत सुविधाओं को और सुदृढ़ करेगा।
शिलान्यास का पूजन स्थानीय बुजुर्ग श्री राजा राम जी द्वारा कराया गया। निर्माण कार्य के शुभारम्भ हेतु महानगर कार्यसमिति सदस्य श्री रितेश राय जी ने नारियल फोड़ा, जबकि शिलापट्ट का अनावरण पूर्व सभासद श्री अशोक जायसवाल जी एवं मण्डल महामंत्री श्री जितेंद्र पांडेय जी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रही श्री संतोष द्विवेदी जी, श्री सृजन श्रीवास्तव जी, श्री लल्लन सोनकर जी, श्री विनोद पटेल जी, श्री अनुराग श्रीवास्तव जी, श्री अंकित राय जी, श्री राजाराम खरवार जी, श्री विकास तिवारी जी व अन्य की।
#विकास #आपका_विधायक_आपके_द्वार #विधायक #विधायक_आपके_द्वार

image
3 d - Translate

वार्ड रामपुर में श्री विकास मौर्य के आवास से श्री कान्हा चौहान के आवास तक इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। यह कार्य क्षेत्रीय नागरिकों के आवागमन को सुगम बनाने के साथ-साथ मोहल्ले की आधारभूत सुविधाओं को और सुदृढ़ करेगा।
शिलान्यास का पूजन स्थानीय बुजुर्ग श्री राजा राम जी द्वारा कराया गया। निर्माण कार्य के शुभारम्भ हेतु महानगर कार्यसमिति सदस्य श्री रितेश राय जी ने नारियल फोड़ा, जबकि शिलापट्ट का अनावरण पूर्व सभासद श्री अशोक जायसवाल जी एवं मण्डल महामंत्री श्री जितेंद्र पांडेय जी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रही श्री संतोष द्विवेदी जी, श्री सृजन श्रीवास्तव जी, श्री लल्लन सोनकर जी, श्री विनोद पटेल जी, श्री अनुराग श्रीवास्तव जी, श्री अंकित राय जी, श्री राजाराम खरवार जी, श्री विकास तिवारी जी व अन्य की।
#विकास #आपका_विधायक_आपके_द्वार #विधायक #विधायक_आपके_द्वार

image
3 d - Translate

वार्ड रामपुर में श्री विकास मौर्य के आवास से श्री कान्हा चौहान के आवास तक इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। यह कार्य क्षेत्रीय नागरिकों के आवागमन को सुगम बनाने के साथ-साथ मोहल्ले की आधारभूत सुविधाओं को और सुदृढ़ करेगा।
शिलान्यास का पूजन स्थानीय बुजुर्ग श्री राजा राम जी द्वारा कराया गया। निर्माण कार्य के शुभारम्भ हेतु महानगर कार्यसमिति सदस्य श्री रितेश राय जी ने नारियल फोड़ा, जबकि शिलापट्ट का अनावरण पूर्व सभासद श्री अशोक जायसवाल जी एवं मण्डल महामंत्री श्री जितेंद्र पांडेय जी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रही श्री संतोष द्विवेदी जी, श्री सृजन श्रीवास्तव जी, श्री लल्लन सोनकर जी, श्री विनोद पटेल जी, श्री अनुराग श्रीवास्तव जी, श्री अंकित राय जी, श्री राजाराम खरवार जी, श्री विकास तिवारी जी व अन्य की।
#विकास #आपका_विधायक_आपके_द्वार #विधायक #विधायक_आपके_द्वार

imageimage

image
3 d - Translate

राष्ट्रपति भवन में इतिहास को नए अर्थ के साथ संजोया गया है। अब यहां ब्रिटिश दौर के एडीसी अधिकारियों की तस्वीरों की जगह परम वीर दीर्घा ने ले ली है, जहां भारत के 21 परमवीर चक्र विजेताओं के चित्र लगाए गए हैं। यह दीर्घा देश के सर्वोच्च सैन्य सम्मान और अद्वितीय साहस को समर्पित है।
16 दिसंबर को विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस दीर्घा का उद्घाटन किया। यह वही दिन है, जो 1971 के युद्ध में भारत की जीत और बांग्लादेश की मुक्ति की याद दिलाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भारत के वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि बताया।
उन्होंने कहा कि वर्षों तक राष्ट्रपति भवन में औपनिवेशिक दौर की तस्वीरें लगी रहीं, लेकिन अब वही दीवारें भारत के वीरों की गाथा सुना रही हैं। यह बदलाव गुलामी की मानसिकता से आगे बढ़ने और राष्ट्रीय आत्मसम्मान को मजबूत करने का प्रतीक है।
परम वीर दीर्घा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी और युवाओं को साहस, बलिदान और राष्ट्रसेवा के मूल्यों से जोड़ेगी।
#paramvirdirgha #rashtrapatibhavan #paramvirchakra #indianarmy

image