3 د - ترجم

"राम नाम – जब कुछ भी न शेष बचे..."
---------------------------------------------------------
"सगुन ध्यान रुचि सरस नहिं, निर्गुण मन से दुरि।
तुलसी सुमिरहु राम को, नाम सजीवन मुरि॥"
जब मन भटकता है, ध्यान टूटता है, और आत्मा ऊब से भर जाती है...
जब साकार ईश्वर में मन नहीं टिकता, और निराकार का बोध बहुत दूर लगता है...
तब तुलसीदास जी बड़ी सरलता से एक दिव्य उपाय देते हैं – "राम नाम का स्मरण करो।"
क्योंकि यही नाम है जो मृत्यु तुल्य अवस्था में भी जीवन दे सकता है।
राम नाम वह संजीवनी बूटी है जो भक्त की मृतप्राय चेतना को भी जागृत कर देती है।
ना कोई विशेष नियम, ना विधि-विधान की कठिनता...
बस श्रद्धा से रटते रहो – 'राम राम राम'।
और देखो कैसे यह नाम तुम्हारे भीतर एक नई चेतना, नई ऊर्जा और दिव्यता भर देगा।
भूलो मत – जब ध्यान न लगे, जब मन विचलित हो – तब "राम नाम" ही तुम्हारा सबसे बड़ा सहारा है।
जय श्री राम।
#ramayana #ayodhya #ram #jaishreeram #sitaram #jaisiyaram #spiritualindia #sanatandharma #bhakti #follower #photochallenge #photographychallenge #photo

image
3 د - ترجم

हमारे बड़े भाई विपुल त्रिपाठी जी की भांजी श्री को I A S बनने की हार्दिक शुभकामनाएं ईश्वर से यही कामना है कि आप अपने कार्य से क्षेत्र, समाज एवं राष्ट्र को गौरवान्वित करें
आप लोग बधाई नहीं दोगे क्या
#ब्राह्मणबाबा #रावण_संस्कार

image
3 د - ترجم

उत्तर प्रदेश सरकार में माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपके अत्यंत लंबे राजनीतिक अनुभव का लाभ, विधानसभा में हम सभी जनसेवकों को मिलता है और काशी के प्रभारी मंत्री के तौर पर काशीवासियों को भी मिलता है।
बाबा विश्वनाथ जी से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ और सुयशपूर्ण जीवन की प्रार्थना है।
Suresh Kumar Khanna

image
3 د - ترجم

राष्ट्र मंदिर विश्व रामायण आश्रम के पावन तत्वावधान में नारी सशक्तिकरण हेतु आयोजित श्री सीता नवमी महोत्सव में सपरिवार सहभागी होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
माँ जानकी के तप, त्याग, सहनशीलता और शौर्य को समर्पित यह दिव्य आयोजन मातृशक्ति के प्रति समाज की श्रद्धा, सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है।
नारी सशक्तिकरण की प्रेरणास्रोत माँ सीता के आदर्शों को समर्पित इस भावपूर्ण आयोजन हेतु प्रख्यात कथावाचक श्रद्धेय श्री अजय भाई जी को कोटिशः धन्यवाद।

image
3 د - ترجم

राष्ट्र मंदिर विश्व रामायण आश्रम के पावन तत्वावधान में नारी सशक्तिकरण हेतु आयोजित श्री सीता नवमी महोत्सव में सपरिवार सहभागी होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
माँ जानकी के तप, त्याग, सहनशीलता और शौर्य को समर्पित यह दिव्य आयोजन मातृशक्ति के प्रति समाज की श्रद्धा, सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है।
नारी सशक्तिकरण की प्रेरणास्रोत माँ सीता के आदर्शों को समर्पित इस भावपूर्ण आयोजन हेतु प्रख्यात कथावाचक श्रद्धेय श्री अजय भाई जी को कोटिशः धन्यवाद।

image
3 د - ترجم

राष्ट्र मंदिर विश्व रामायण आश्रम के पावन तत्वावधान में नारी सशक्तिकरण हेतु आयोजित श्री सीता नवमी महोत्सव में सपरिवार सहभागी होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
माँ जानकी के तप, त्याग, सहनशीलता और शौर्य को समर्पित यह दिव्य आयोजन मातृशक्ति के प्रति समाज की श्रद्धा, सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है।
नारी सशक्तिकरण की प्रेरणास्रोत माँ सीता के आदर्शों को समर्पित इस भावपूर्ण आयोजन हेतु प्रख्यात कथावाचक श्रद्धेय श्री अजय भाई जी को कोटिशः धन्यवाद।

imageimage
3 د - ترجم

70 साल के दादाजी को मैं बहुत देर से देख रही थी कि अपने ठेले पर थोड़ा सा फल लिए बहुत देर से खड़े थे तब मैं उनके पास गए और बोली कि बाबा ये सारा फल मुझे आप दे दीजिए बाबा को बहुत हैरानी हुई और बोले की बेटा सच में आप पूरा फल लेकर जाओगे तो मैं बोली हां बाबा जी और बाबा का सारा फल ले ली और बाबा जी बहुत ज्यादा खुश हुए बोल बच्चा मैं घर चला जाऊंगा 🙏🙏🙏🙏
बस यही तो असली खुशी है — किसी के चेहरे पर सुकून लाना।
थोड़ा सा नेकी में विश्वास रखो, बहुत कुछ बदल जाता है।
#humanity #helpingpeople #respect #hardwork #oldage

image
3 د - ترجم

"मैं फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों को शिक्षा देती हूँ। जब मैं उन्हें पढ़ा देती हूँ और थोड़ा-बहुत खाने को देती हूँ, तो उनकी आँखों में जो चमक और मुस्कान होती है, वो अनमोल होती है।
इन मासूम बच्चों की ये खुशी छोटी-सी मदद से मिलती है, पर मैं चाहती हूँ कि इनकी ज़िंदगी में हमेशा ये खुशी बनी रहे — सिर्फ पलभर के लिए नहीं, बल्कि हमेशा के लिए।
ये बच्चे जिन हालातों में जी रहे हैं, वो उनका भविष्य तय न करें — बल्कि उनकी मुस्कान करे।
#footpathkephool #muskurahatkasabak #shikshasabkeliye

image
3 د - ترجم

चौकाघाट फ्लाईओवर पर हुई अत्यन्त कष्टदायी सड़क दुर्घटना में दिवंगत बहन, स्व. नीलम सोनकर को हरिश्चंद्र घाट पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।
बाबा विश्वनाथ जी से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें।
गैलेक्सी अस्पताल जाकर वहां भर्ती बिटिया गौतमी और उसके पिता श्री राहुल सोनकर से भेंट की। चिकित्सकों से उनका हाल पूछा।अस्पताल प्रशासन से उनकी समुचित चिकित्सा हेतु निवेदन किया।
घाट पर और अस्पताल में उपस्थित लोगों ने कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की। इस सम्बन्ध में पुलिस को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। जिन लोगों ने एक परिवार को उजाड़ दिया, वह किसी भी हाल में बख्शे नही जाएंगे।

image
3 د - ترجم

चौकाघाट फ्लाईओवर पर हुई अत्यन्त कष्टदायी सड़क दुर्घटना में दिवंगत बहन, स्व. नीलम सोनकर को हरिश्चंद्र घाट पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।
बाबा विश्वनाथ जी से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें।
गैलेक्सी अस्पताल जाकर वहां भर्ती बिटिया गौतमी और उसके पिता श्री राहुल सोनकर से भेंट की। चिकित्सकों से उनका हाल पूछा।अस्पताल प्रशासन से उनकी समुचित चिकित्सा हेतु निवेदन किया।
घाट पर और अस्पताल में उपस्थित लोगों ने कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की। इस सम्बन्ध में पुलिस को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। जिन लोगों ने एक परिवार को उजाड़ दिया, वह किसी भी हाल में बख्शे नही जाएंगे।

image