6 d - Translate

महाराष्ट्र के नासिक जिले के मटोरी गांव की संगीता पिंगले ने साबित कर दिया कि हौसले के आगे हालात हार जाते हैं। पति, बेटे और ससुर के निधन के बाद उन्होंने अकेले 13 एकड़ खेती की जिम्मेदारी संभाली।
रिश्तेदारों और समाज के तानों के बावजूद संगीता ने हार नहीं मानी। सोना गिरवी रखकर लोन लिया, खुद ट्रैक्टर चलाना सीखा और आधुनिक तकनीकों से खेती शुरू की।
विज्ञान स्नातक संगीता ने पहले टमाटर और फिर अंगूर की खेती की, जिसका उत्पादन सालाना 800–1000 टन तक पहुँचा। इससे उन्होंने 25–30 लाख रुपये की कमाई की। आज वे अपनी फसल को विदेशों में निर्यात करने की तैयारी कर रही हैं।
संगीता की कहानी हर उस महिला के लिए प्रेरणा है जो मुश्किलों के बावजूद अपने सपनों को सच करना चाहती है।
#womenpower #inspiringfarmer #sangeetapingale #kisankibeti #selfmadewoman

image
6 d - Translate

An earthquake flattened a village in seconds, leaving rescuers struggling to find survivors. On the second day, faint barking was heard under rubble. Rescuers dug, expecting to find a person, but instead discovered a Golden Retriever covered in dust.
The dog wasn’t trapped and could have escaped, but it stayed curled around the family’s injured cat, shielding it from falling debris. The dog growled until rescuers carefully removed the cat first. Both animals were the only survivors from their house, showing the powerful bond and protective instinct between pets.

image
6 d - Translate

बिहार के गोपालगंज जिले से बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां स्थित प्रसिद्ध थावे मंदिर से कथित तौर पर देवी की प्रतिमा का स्वर्ण मुकुट चोरी कर लिया गया है। ये घटना हैरान करने वाली इसलिए भी है क्योंकि थावे मंदिर बिहार के सबसे प्रमुख मंदिरों में से एक है जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं। बता दें कि देवी का जो सोने का मुकुट चोरी किया गया है उसका वजन करीब 500 ग्राम बताया जा रहा है।

image
6 d - Translate

जय जय श्री कृष्णा*
*ll श्रीमद भगवद गीता ll* 🙏💫🕉️✨

image

image

image
6 d - Translate

पार्वती जी ने शिव जी की मौन साधना को देखा और उनकी प्रतीक्षा की। शिव जी ने कहा—“धैर्य वह शक्ति है जो कठिन समय को भी अवसर बना देती है।” यह कथा हमें सिखाती है कि जल्दबाजी नुकसान पहुँचाती है, पर धैर्य सही समय पर सही फल अवश्य देता है। हर हर महादेव #हरहरमहादेव@highlight— feeling loved at

image
6 d - Translate

बीते दिन जब एक माँ अपने बच्चे के लिए दूध लेने के इरादे से ट्रेन से उतरी ही थी कि अचानक ट्रेन चलने लगी। तभी गार्ड की नज़र उस माँ पर पड़ी और उसने बिना देर किए ट्रेन को रुकवाने का इशारा कर दिया। इस संवेदनशीलता और इंसानियत से भरे कदम के लिए उस गार्ड को दिल से सलाम!

image
6 d - Translate

जब परतंत्रता की बेड़ियाँ भारत माता को जकड़े हुए थीं, तब पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह जैसे क्रांतिदूतों ने काकोरी की धरती पर अंग्रेजी साम्राज्य की चूलें हिला दी थीं। इन हुतात्माओं के साहस ने सोए हुए राष्ट्र को जगाकर स्वतंत्रता संग्राम की दिशा बदल दी।
मातृभूमि की वेदी पर अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले 'काकोरी ट्रेन एक्शन' के इन अमर नायकों को उनके बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन। आपकी अडिग देशभक्ति और सर्वोच्च बलिदान युगों-युगों तक देशवासियों के लिए प्रेरणापुंज बना रहेगा।

image
6 d - Translate

72 घंटे, एक जवान… और सामने 300 दुश्मन!
1962 की जंग का वो अध्याय जिसे भारत कभी नहीं भूल सकता
1962 के भारत–चीन युद्ध में कुछ कहानियाँ इतिहास नहीं, हौसले की मिसाल बन जाती हैं।
ऐसी ही एक कहानी है गढ़वाल राइफल्स के वीर जवान जसवंत सिंह रावत की—एक ऐसा नाम, जिसे सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के इस सपूत ने पूरे 72 घंटे तक अकेले मोर्चा संभाले रखा।
सामने थे 300 से अधिक चीनी सैनिक, लेकिन न डर था, न पीछे हटने का सवाल।
बर्फीली चोटियाँ, सीमित हथियार और असंभव हालात—फिर भी जसवंत सिंह रावत डटे रहे।
उनकी रणनीति और साहस ने दुश्मन को यह यकीन दिला दिया कि भारतीय सेना की एक बड़ी टुकड़ी वहां मौजूद है।
आखिरकार, देश की रक्षा करते हुए वह अमर हो गए।
कहते हैं आज भी उन पहाड़ों में उनके बलिदान की गूंज महसूस की जाती है।
भारतीय सेना आज भी उस पोस्ट पर जसवंत सिंह रावत को सम्मानपूर्वक “ड्यूटी पर तैनात” मानती है।
वह सिर्फ एक सैनिक नहीं थे—वह साहस की परिभाषा, हिम्मत का प्रतीक और भारत की शान थे।
भारत ऐसे वीर सपूतों पर सिर्फ गर्व नहीं करता, उनसे प्रेरणा लेता है।
🇮🇳
सलाम उस जांबाज़ को, जिसने अकेले इतिहास रच दिया।
#jaswantsinghrawat #indianarmy #1962war #bharatkeveer

image