3 hrs - Translate

ये नियति का खेल है। इस तस्वीर में परेशान,बेहाल और अनमना सा दिखने वाला ये हिन्दुस्तानी लड़का एक मशहूर अदाकारा के साथ जर्मनी की एक मेट्रो में बैठा है जिसे वह नहीं जानता। देखते देखते ये तस्वीर तेज़ी से पूरे जर्मनी में वायरल हो जाती है।
मशहूर जर्मन मैगज़ीन “डेर स्पीगल” ने तस्वीर में दिख रहे भारतीय युवक को जर्मनी में ढूंढना शुरू किया। आखिरकार यह तलाश म्यूनिख में खत्म हुई, जहाँ पता चला कि वह भारतीय युवक गैर-कानूनी तरीके से जर्मनी में रह रहा है।
पत्रकार ने उससे पूछा: “क्या तुम्हें पता है कि तुम्हारे बगल में बैठी गोरी लड़की ‘मेसी विलियम्स’ थी—मशहूर सीरीज़ गेम ऑफ़ थ्रोन्स की हीरोइन? दुनिया भर में उसके लाखों फ़ैन हैं जो सिर्फ़ उसके साथ सेल्फ़ी लेने का सपना देखते हैं, लेकिन तुमने बिल्कुल भी रिएक्ट नहीं किया। क्यों?”
युवक ने शांति से जवाब दिया:“जब तुम्हारे पास रहने का परमिट नहीं है, तुम्हारी जेब में एक भी यूरो नहीं है, और तुम हर दिन ट्रेन में ‘गैर-कानूनी’ तरीके से सफ़र करते हो, तो तुम्हें फ़र्क नहीं पड़ता कि तुम्हारे बगल में कौन बैठा है।”
उसकी ईमानदारी और हालत से इम्प्रेस होकर, मैगज़ीन ने उसे 800 यूरो महीने की सैलरी पर पोस्टमैन की नौकरी ऑफ़र की। इस जॉब कॉन्ट्रैक्ट की वजह से, उसे तुरंत बिना किसी मुश्किल के रेगुलर रहने का परमिट मिल गया।

image
3 hrs - Translate

Happy Indian Navy Day!
"Honoring the brave sol****rs who guard our seas with courage, discipline, and unwavering commitment. Their strength protects our nation, and their sacrifice inspires every Indian."
#indiannavyday #navyday2025 #proudindian #guardiansofthesea #indianarmedforces #navyheroes #salutetothenavy #incredibleindia #serviceandsacrifice #jaihind

image
3 hrs - Translate

समय होत बलवान 👏🫶👍
रूस यात्रा में अटल जी और पुतिन के साथ पीछे खड़े मोदी और यशवंत सिंह जी।🙏
समय-समय की बात है तब कौन जानता था कि यह व्यक्ति जो आज पीछे खड़ा है कल न सिर्फ बराबरी पर बल्कि पूरी दमदारी से होगा।
करीब पच्चीस वर्ष पुरानी फ़ोटो! जब अटल जी प्रधानमंत्री थे तब मोदी जी बस एक महीने पहले ही गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। यशवंत सिंह विदेश मंत्री थे।
#narendramodi #putinvisit #rusia #india

image
3 hrs - Translate

समय होत बलवान 👏🫶👍
रूस यात्रा में अटल जी और पुतिन के साथ पीछे खड़े मोदी और यशवंत सिंह जी।🙏
समय-समय की बात है तब कौन जानता था कि यह व्यक्ति जो आज पीछे खड़ा है कल न सिर्फ बराबरी पर बल्कि पूरी दमदारी से होगा।
करीब पच्चीस वर्ष पुरानी फ़ोटो! जब अटल जी प्रधानमंत्री थे तब मोदी जी बस एक महीने पहले ही गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। यशवंत सिंह विदेश मंत्री थे।
#narendramodi #putinvisit #rusia #india

image
3 hrs - Translate

समय होत बलवान 👏🫶👍
रूस यात्रा में अटल जी और पुतिन के साथ पीछे खड़े मोदी और यशवंत सिंह जी।🙏
समय-समय की बात है तब कौन जानता था कि यह व्यक्ति जो आज पीछे खड़ा है कल न सिर्फ बराबरी पर बल्कि पूरी दमदारी से होगा।
करीब पच्चीस वर्ष पुरानी फ़ोटो! जब अटल जी प्रधानमंत्री थे तब मोदी जी बस एक महीने पहले ही गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। यशवंत सिंह विदेश मंत्री थे।
#narendramodi #putinvisit #rusia #india

imageimage
3 hrs - Translate

उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फरनगर में अवधेश कुमार राणा ने अपनी शादी के दिन 50 लाख रुपये का दहेज वापस लौटा दिया । 22 नवंबर, शनिवार को शादी के दौरान जब 50 लाख रुपये प्लेट में उनके सामने लाए गए, तो उन्होंने दहेज़ लेने से साफ मना कर दिया ।
अवधेश ने कहा कि वे केवल 1 रुपये लेंगे इसके आलावा उनको कुछ नहीं चाहिये, दहेज प्रथा को बंद किया जाना चाहिए ।
दूल्हे व दूल्हे के पिता का कहना है कि दहेज़ उनके घर में कितने दिन ही चलेगा लेकिन अगर उसके घर एक सुन्दर , सुशील व पढ़ी लिखी लड़की आएगी तो उनका घर स्वर्ग जैसा हो जाएगा । जिससे माँ लक्ष्मी उनके घर अपने आप चल कर आएँगी ।।
खैर मुझे तो दूल्हे अवधेश राणा और उनके पिता का ये फैसला बहुत अच्छा लगा अगर आप भी इस फैसले से सहमत हों तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें जिससे और भी लोग जागरूक हो सकें ।।

image
3 hrs - Translate

प्रार्थनाएँ लौटती हैं,
कभी कृपा बनकर,
कभी सहारा बनकर ।

image
3 hrs - Translate

उर्वशी रौतेला ने कहा कि अगर दुनिया सलमान खान के खिलाफ है तो मैं दुनिया के साथ नही हूं । क्योंकि सलमान खान का लेवल ही अलग है ।।

image
3 hrs - Translate

लव मैरिज शादी के बाद भी पत्नी का नाजायज सम्बंध , पति को दे दिया ज#हर । उत्तर प्रदेश के हाथरस के रहने वाले 28 वर्षीय राहुल पुत्र महेंद्र पाल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में लाया गया। परिजनों का आरोप है कि राहुल अपनी पत्नी को बुलाने के लिए अपनी ससुराल गया था, लेकिन वहाँ उसकी पत्नी ने उसे चाय में ज₹हर दे दिया। जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई।
परिवार ने बताया कि आठ महीने पहले राहुल ने इसी लड़की से प्रेम विवाह किया था। लेकिन पिछले कुछ समय से उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही थी। जिसके चलते राहुल की पत्नी का अब किसी और मर्द से प्रेम प्रसंग चल रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ।।
लेकिन अब सवाल यह है कि लव मैरिज करने बाद भी ये कैसे हो गया ?
क्या राहुल अपनी बीवी को वक़्त नहीं देता था या उसकी बीवी को नये नये मर्द बदलने की आदत पहले से थी ?
यह वह राहुल के साथ वैवाहिक जीवन से संतुस्ट नहीं थी ..?
कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर बताएं ?

image

image