भारत में #ugc पर मचे घमासान को देखकर अफगानिस्तान ने लिया बड़ा फैसला,,, शिक्षा पर ही लगा दिया ताला,,, !!
इसे कहते हैं न रहे बांस न बजे बांसुरी ,,,
Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
भारत में #ugc पर मचे घमासान को देखकर अफगानिस्तान ने लिया बड़ा फैसला,,, शिक्षा पर ही लगा दिया ताला,,, !!
इसे कहते हैं न रहे बांस न बजे बांसुरी ,,,
आस्था और आधुनिकता के संगम से रचा गया नया कीर्तिमान!
आदरणीय मुख्यमंत्री MYogiAdityanath जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने पर्यटन के क्षेत्र में इतिहास रच दिया है। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2025 में 137 करोड़ से अधिक पर्यटकों की मेजबानी कर हमारा प्रदेश देश में शीर्ष स्थान पर रहा है।
धार्मिक स्थलों का भव्य पुनरुद्धार और बेहतर सुविधाएं उत्तर प्रदेश की इस सफलता का आधार हैं। यह उपलब्धि हमारे गौरवशाली भविष्य का प्रतिबिंब है।
#viksitup #viksitbharat #religioustourism
दिल्ली पुलिस की जांबाज महिला कमांडो काजल की नृशंस हत्या (brutal ** ने 'Capital City' के सुरक्षा तंत्र और सामाजिक ताने-बाने को सुन्न कर दिया है। जिस वर्दीधारी बेटी ने देश की सुरक्षा का जिम्मा उठाया था, उसे घर की चारदीवारी के भीतर ही उसके अपने पति ने मौत की नींद सुला दिया। यह वारदात महज़ एक 'Crime' नहीं है, बल्कि उस 'Trust and Love' का कत्ल है जिसकी बुनियाद पर दो साल पहले एक 'Love Marriage' की इमारत खड़ी की गई थी।
घटना की 'Horrifying Details' के मुताबिक, आरोपी अंकुर—जो रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) में क्लर्क के पद पर तैनात है—ने बेहद 'Cold-blooded' तरीके से इस हत्या को अंजाम दिया। काजल के भाई निखिल ने जो आंखों-देखी 'Testimony' दी है, वह रूह कंपा देने वाली है। निखिल उस वक़्त अपनी बहन से फोन पर बात कर रहे थे, जब आरोपी अंकुर ने जिम में इस्तेमाल होने वाले भारी-भरकम 'Dumbbells' से काजल के सिर पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। 'Call' के दौरान आ रही चीखें और कुछ मिनटों बाद हत्यारे पति का खुद फोन कर यह कहना कि "मैंने काजल को खत्म कर दिया है", इस वारदात की 'Cruelty' को बयां करता है।
इस 'Macabre Incident' (भयानक घटना) की सबसे दर्दनाक तस्वीर वह डेढ़ साल का मासूम है, जिसकी आँखों के सामने उसकी दुनिया उजड़ गई। आरोपी ने यह भी नहीं सोचा कि उसके इस 'Violent Act' का उस बच्चे की 'Psychology' और भविष्य पर क्या 'Long-term Impact' पड़ेगा। दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में हुई इस वारदात के बाद आरोपी को 22 जनवरी को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है, लेकिन सवाल अभी भी 'Unanswered' हैं।
यह मामला 'Domestic Violence' के उस 'Extreme Level' को दर्शाता है जहाँ रिश्तों में कड़वाहट 'Fatal' हो जाती है। इसके 'Key Factors' पर गौर करना ज़रूरी है:
Betrayal of Trust: एक महिला जो 'Field' पर अपराधियों से निपटती थी, वह घर के भीतर 'Vulnerable' (असुरक्षित) साबित हुई।
Impact on Minor: एक मासूम का बचपन 'Legal Battle' और अनाथपन की भेंट चढ़ गया।
Institutional Loss: दिल्ली पुलिस ने एक 'Trained Commando' खो दी।
अब सबसे बड़ा 'Challenge' उस बच्चे की परवरिश और उसके 'Secured Future' को लेकर है। क्या हमारा 'Social Support System' ऐसे बच्चों को 'Trauma' से बाहर निकाल पाएगा? काजल की शहादत (Duty और Home के बीच) हमें याद दिलाती है कि 'Domestic Abuse' की जड़ें कितनी गहरी हो सकती हैं। 'Justice' की मांग अब केवल सज़ा तक सीमित नहीं है, बल्कि उस सोच को बदलने की है जहाँ 'Patriarchy' और 'Violence' एक हंसते-खेलते परिवार को राख कर देती है।
हरियाणवी स्टूडेंट का कोटा में ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड, 2 साल तक JEE की तैयारी की, मां से सिरसा की ट्रेन लेट होने का बहाना बनाया
#haryana #sirsa #kota #rajasthan #haryananews
पढ़ाई के बढ़ते दबाव के कारण कई बार बच्चे कुछ ऐसे कदम उठा लेते हैं जिनके बारे में माता-पिता सोच भी नहीं सकते। फरवरी और मार्च के महीने में देश के अलग-अलग हिस्सों में 10-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ अन्य कक्षाओं की परीक्षा भी होगी और इन परीक्षाओं को लेकर कई बच्चे तनाव में भी हैं। परीक्षा के दबाव से बचने के लिए एक बच्चे ने ऐसा कदम उठाया जिसकी चर्चा अब हर तरफ है। बच्चा पढ़ाई के दबाव से परेशान होकर अपने घर से तीन लाख रुपये लेकर गोवा भाग गया।
यह मामला गुजरात के वडोदरा का है। 11वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में बच्चों पर पढ़ाई का दबाव है और इस दबाव से बचने के लिए वडोदरा का 17 साल का छात्र गोवा भाग गया। वह घर से 3 लाख रुपये लेकर गया।