image

imageimage
2 hrs - Translate

बड़े भाई श्री विजय कपूर (चेयरमैन कोऑपरेटिव इस्टेट) के मार्गदर्शन में आज कोपेस्टेट शिक्षा सदन, जूनियर हाई स्कूल, 46-बी दादा नगर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्वेटर, कैप, मोजे, व अंडर-गारमेन्ट्स आदि का वितरण किया व विद्यालय परिसर में फलदार पौधा रोपित कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।
इस मौके पर यही कहना चाहूंगा कि सभी छात्र ‘मिसाइल मैन’ डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा लेकर कठिन परिश्रम करें। एकाग्रता से पढ़ाई करें और अपने माता-पिता, शिक्षकों तथा समाज का नाम रोशन करें।
इस दौरान बलराम नरूला, कार्तिक कपूर, प्रेम राज, हरीश ईसरानी, आर.पी. सिंह, अरूण वाधवा, राजेन्द्र गुप्ता, रानू मिश्रा, राजकुमार वर्मा, दिनेश कुशवाहा, अशोक जुनेजा, सतेन्द्र मोहन धींगरा, सुशील मोहन टकरू, मनोज वोहरा, अनूप कुशवाहा, नरेशविरमानी, राजकुमार सबलोक, शिव कुमार प्रजापति, गोपाल सदाना, शरद शर्मा, पम्मी खन्ना, अरूण जैन, अवधपाल सिंह, भीमसेन, सुभाष सिंह, अरविन्द झा, मयंक विज, गुरविन्दर सिंह, हरेन्दर सिंह डिम्पल, इन्दरपाल सिंह टोनी, गोपाल मिश्रा, राजकुमार सबलोक, हरीश समतानी, सन्तोष गुप्ता, प्रेम नरायन शर्मा, वीरेन्द्र वालिया, पार्थ गुप्ता, मनोज सक्सेना, यशपाल सचान, भारत सिंह, अरविन्द झा, अवधेश मिश्रा, गिरीश बजाज, शुभाशीष भट्टाचार्य, परविन्दर सिंह सहित सैकड़ों उद्यमी उपस्थित थे।
#sevakajaykapoor #bjp #bjp4india #kanpur

image
2 hrs - Translate

बड़े भाई श्री विजय कपूर (चेयरमैन कोऑपरेटिव इस्टेट) के मार्गदर्शन में आज कोपेस्टेट शिक्षा सदन, जूनियर हाई स्कूल, 46-बी दादा नगर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्वेटर, कैप, मोजे, व अंडर-गारमेन्ट्स आदि का वितरण किया व विद्यालय परिसर में फलदार पौधा रोपित कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।
इस मौके पर यही कहना चाहूंगा कि सभी छात्र ‘मिसाइल मैन’ डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा लेकर कठिन परिश्रम करें। एकाग्रता से पढ़ाई करें और अपने माता-पिता, शिक्षकों तथा समाज का नाम रोशन करें।
इस दौरान बलराम नरूला, कार्तिक कपूर, प्रेम राज, हरीश ईसरानी, आर.पी. सिंह, अरूण वाधवा, राजेन्द्र गुप्ता, रानू मिश्रा, राजकुमार वर्मा, दिनेश कुशवाहा, अशोक जुनेजा, सतेन्द्र मोहन धींगरा, सुशील मोहन टकरू, मनोज वोहरा, अनूप कुशवाहा, नरेशविरमानी, राजकुमार सबलोक, शिव कुमार प्रजापति, गोपाल सदाना, शरद शर्मा, पम्मी खन्ना, अरूण जैन, अवधपाल सिंह, भीमसेन, सुभाष सिंह, अरविन्द झा, मयंक विज, गुरविन्दर सिंह, हरेन्दर सिंह डिम्पल, इन्दरपाल सिंह टोनी, गोपाल मिश्रा, राजकुमार सबलोक, हरीश समतानी, सन्तोष गुप्ता, प्रेम नरायन शर्मा, वीरेन्द्र वालिया, पार्थ गुप्ता, मनोज सक्सेना, यशपाल सचान, भारत सिंह, अरविन्द झा, अवधेश मिश्रा, गिरीश बजाज, शुभाशीष भट्टाचार्य, परविन्दर सिंह सहित सैकड़ों उद्यमी उपस्थित थे।
#sevakajaykapoor #bjp #bjp4india #kanpur

image
2 hrs - Translate

बड़े भाई श्री विजय कपूर (चेयरमैन कोऑपरेटिव इस्टेट) के मार्गदर्शन में आज कोपेस्टेट शिक्षा सदन, जूनियर हाई स्कूल, 46-बी दादा नगर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्वेटर, कैप, मोजे, व अंडर-गारमेन्ट्स आदि का वितरण किया व विद्यालय परिसर में फलदार पौधा रोपित कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।
इस मौके पर यही कहना चाहूंगा कि सभी छात्र ‘मिसाइल मैन’ डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा लेकर कठिन परिश्रम करें। एकाग्रता से पढ़ाई करें और अपने माता-पिता, शिक्षकों तथा समाज का नाम रोशन करें।
इस दौरान बलराम नरूला, कार्तिक कपूर, प्रेम राज, हरीश ईसरानी, आर.पी. सिंह, अरूण वाधवा, राजेन्द्र गुप्ता, रानू मिश्रा, राजकुमार वर्मा, दिनेश कुशवाहा, अशोक जुनेजा, सतेन्द्र मोहन धींगरा, सुशील मोहन टकरू, मनोज वोहरा, अनूप कुशवाहा, नरेशविरमानी, राजकुमार सबलोक, शिव कुमार प्रजापति, गोपाल सदाना, शरद शर्मा, पम्मी खन्ना, अरूण जैन, अवधपाल सिंह, भीमसेन, सुभाष सिंह, अरविन्द झा, मयंक विज, गुरविन्दर सिंह, हरेन्दर सिंह डिम्पल, इन्दरपाल सिंह टोनी, गोपाल मिश्रा, राजकुमार सबलोक, हरीश समतानी, सन्तोष गुप्ता, प्रेम नरायन शर्मा, वीरेन्द्र वालिया, पार्थ गुप्ता, मनोज सक्सेना, यशपाल सचान, भारत सिंह, अरविन्द झा, अवधेश मिश्रा, गिरीश बजाज, शुभाशीष भट्टाचार्य, परविन्दर सिंह सहित सैकड़ों उद्यमी उपस्थित थे।
#sevakajaykapoor #bjp #bjp4india #kanpur

imageimage
2 hrs - Translate

नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के हज़ूरी सिख भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी की ३५०वीं शहीदी शताब्दी के अवसर पर उनकी महान शहादत को कोटि-कोटि नमन। 🙏🏻
जब नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने दिल्ली में स्वयं गिरफ़्तारी दी, तब ये तीनों सिख भी उनके साथ गिरफ़्तार किए गए।
गुरु साहिब जी ने जब इस्लाम कबूल करने से इनकार किया, तब मुग़ल हुकूमत ने अत्याचार शुरू किए।
गुरु साहिब जी से पहले मुग़ल हुकूमत ने
भाई दयाला जी को देग में उबालकर,
भाई मती दास जी को आरे से चीरकर
और भाई सती दास जी को रुई में लपेटकर जिंदा जला दिया।
भारत के लोग इन महान शहीदों के अतुलनीय साहस और बलिदान को सदैव स्मरण करेंगे। 🙏🏻

image
2 hrs - Translate

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारक व किसानों के मसीहा चौधरी छोटूराम जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन!

image
2 hrs - Translate

24 नवम्बर / बलिदान दिवस
गुरु तेग बहादुर जी
*24 नवंबर 1675 की तारीख गवाह बनी थी, हिन्दू के हिन्दू बने रहने की !!*
दोपहर का समय और जगह चाँदनी चौक , दिल्ली लाल किले के सामने जब मुगलिया हुकूमत की क्रूरता देखने के लिए लोग इकट्ठे हुए पर बिल्कुल शांत बैठे थे -नौवें गुरू तेग बहादुर साहिब।

image

image

image