Знакомьтесь сообщенийИзучите увлекательный контент и разнообразные точки зрения на нашей странице «Обнаружение». Находите свежие идеи и участвуйте в содержательных беседах
उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में उपभोक्ता अदालत ने रेलवे पर 9 लाख 10 हजार का भारी भरकम जुर्माना लगाया है. ये जुर्माना सात साल पहले 2018 में छात्रा समृद्धि की शिकायत पर लगाया गया था. उसने शिकायत की थी कि उसने ट्रेन में टिकट बुक किया था और वह ट्रेन ढाई घंटे से अधिक लेट थी, जिस कारण उसका नीट का पेपर छूट गया. उसकी सालों की तैयारी बेकार हो गयी.
#uttarpradesh #basti #railways #train #fine #consumercourt #trendingnews #hindinews #latestnews #breakingnews #jantantratv
दिल्ली पुलिस में एएसआई जसवीर राणा की बेटी रूपल राणा ने मां को खोने के गम और तीसरे प्रयास की चुनौती के बाद यूपीएससी में 26वीं रैंक हासिल की। बागपत की रहने वाली रूपल ने दिल्ली विश्वविद्यालय से टॉप किया था और अब वे आईएएस के रूप में देश की सेवा करेंगी।
#rupalrana #iassuccess #upscresult #inspiration #baghpatpride
80 साल के बुजुर्ग पिता ने आने वाली पीढ़ियों को एक बड़ा सबक सिखाया।
एक 80 वर्षीय बुजुर्ग के पाँच बेटे थे। सभी अपने-अपने परिवार के साथ बाहर रहते थे। पिता ने जब कहा—
“बेटों, इस उम्र में मैं अकेला कैसे रहूँगा? खाना बनाना भी मुश्किल है। मुझे भी अपने साथ ले चलो।”
लेकिन पाँचों बेटों ने अपनी पत्नियों के साथ रहने को चुना और पिता को अकेला छोड़ दिया।
तब उस बुजुर्ग पिता ने एक ऐसा फैसला लिया, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बन गया। उन्होंने घर और खेत मिलाकर लगभग 5 करोड़ की संपत्ति बेच दी और पूरा धन मंदिर में दान कर दिया। इसके बाद वहीँ रहकर भगवान की सेवा करने लगे।
यह कहानी उन सबके लिए आईना है—
जिन्हें बुजुर्ग माँ-बाप की संपत्ति तो चाहिए,
पर बुजुर्ग माँ-बाप नहीं। 🌼🌼